*सेवा पखवाड़ा के तहत प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम संपन्न, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने किया संबोधन* *कोरबा में गूंजा मोदी विज़न का संदेश, पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने रखे विचार।* कोरबा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। इसके अंतर्गत रक्तदान, स्वच्छता, स्वास्थ्य शिविर सहित अनेक जनसेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को आशीर्वाद प्वाइंट टी.पी. नगर कोरबा में प्रबुद्ध वर्ग संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल शामिल हुए। *आज देश तेजी से विकास कर रहा हैं - अमर अग्रवाल* अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस विज़न के साथ 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का रोडमैप तैयार किया है, वह सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि राष्ट्र को नई दिशा देने वाला संकल्प है। उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्य आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने रखा है। इसके लिए आधारभूत संरचना, नई शिक्षा नीति, तकनीकी नवाचार, हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भर उद्योगों पर विशेष बल दिया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और जवाबदेह शासन की जो नींव रखी है, उसी के परिणामस्वरूप आज देश तेजी से विकास कर रहा है। भारत आज केवल उपभोक्ता देश नहीं, बल्कि उत्पादन और निर्यात केंद्र बन रहा है। *आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा से देख रहा हैं - लखनलाल देवांगन* इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा से देख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए जो योजनाएं लागू की हैं, उनका लाभ अब सीधे नागरिकों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार जनता को जोड़कर प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में जुटी है। *सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन हैं - गोपाल मोदी* भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सेवा, संगठन और समर्पण की भावना से आगे बढ़कर प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं। मंचस्त अतिथियों में पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, महापौर संजू देवी राजपूत, संयोजक डॉ. राजीव सिंह, प्रदेश मंत्री रितू चौरसिया, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, योगेश जैन, अशोक चावलानी, पवन गर्ग सहित भारी संख्या में प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। *निवेदन इस समाचार को आप अपने समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पोर्टल, में स्थान देने की कृपा करेंगे।* *अर्जुन गुप्ता* जिला मीडिया प्रभारी *शैलेन्द्र यादव* जिला सह मीडिया प्रभारी *भारतीय जनता पार्टी* *जिला कोरबा (छ.ग.)*
*सेवा पखवाड़ा के तहत प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम संपन्न, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने किया संबोधन* *कोरबा में गूंजा मोदी विज़न का संदेश, पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने रखे विचार।* कोरबा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। इसके अंतर्गत रक्तदान, स्वच्छता, स्वास्थ्य शिविर सहित अनेक जनसेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को आशीर्वाद प्वाइंट टी.पी. नगर कोरबा में प्रबुद्ध वर्ग संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल शामिल हुए। *आज देश तेजी से विकास कर रहा हैं - अमर अग्रवाल* अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस विज़न के साथ 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का रोडमैप तैयार किया है, वह सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि राष्ट्र को नई दिशा देने वाला संकल्प है। उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्य आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने रखा है। इसके लिए आधारभूत संरचना, नई शिक्षा नीति, तकनीकी नवाचार, हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भर उद्योगों पर विशेष बल दिया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और जवाबदेह शासन की जो
नींव रखी है, उसी के परिणामस्वरूप आज देश तेजी से विकास कर रहा है। भारत आज केवल उपभोक्ता देश नहीं, बल्कि उत्पादन और निर्यात केंद्र बन रहा है। *आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा से देख रहा हैं - लखनलाल देवांगन* इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा से देख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए जो योजनाएं लागू की हैं, उनका लाभ अब सीधे नागरिकों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार जनता को जोड़कर प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में जुटी है। *सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन हैं - गोपाल मोदी* भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सेवा, संगठन और समर्पण की भावना से आगे बढ़कर प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं। मंचस्त अतिथियों में पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, महापौर संजू देवी राजपूत, संयोजक डॉ. राजीव सिंह, प्रदेश मंत्री रितू चौरसिया, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, योगेश जैन, अशोक चावलानी, पवन गर्ग सहित भारी संख्या में प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। *निवेदन इस समाचार को आप अपने समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पोर्टल, में स्थान देने की कृपा करेंगे।* *अर्जुन गुप्ता* जिला मीडिया प्रभारी *शैलेन्द्र यादव* जिला सह मीडिया प्रभारी *भारतीय जनता पार्टी* *जिला कोरबा (छ.ग.)*
- जांजगीर चांपा महा आरती क्रम भगवती मानव कल्याण संगठन जीवन के हर समस्याओं का समाधान लोग पाते हैं लाखों करोड़ों लोगों ने 1 घंटे की आरती से जीवन घर समस्याओं का निवारण पाया है आप भी पाना चाहते हैं अवश्य सम्मिलित हूं बीमा तालाब महीने का दूसरा रविवार जय गुरुवर जय माता की 🙏🙏1
- hanumaan dhara ki dhukhat ghatna1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- Post by Pradeep Maheshwari2
- ग्राम मुरु में 29 वर्षीय विवाहिता ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या हिर्री पुलिस मामले की जांच में जुटी आज रविवार की सुबह 11:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक/ मृतिका का नाम - नीता पटेल पति टीकाराम पटेल उम्र 29 साल साकिन मुरू थाना हिरीं जिला बिलासपुर सूचक पति टीकाराम पटेल पिता मोतीलाल पटेल उम्र 30 साल साकिन मुरू थाना हिरीं जिला बिलासपुर का हमराह कुंवर लाल पटेल पिता सहसराम पटेल उम्र 52 साल एवं ग्राम कोटवार हरिदास मानिकपुरी साकिनान मुरू थाना हिरीं का शनिवार की साम 5 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि इसकी शादी सन 2015 में सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम तुरकाडीह निवासी नीता पटेल के साथ हुआ था दोनों के दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे लव पटेल 09 साल एवं पवन कुमार पटेल 07 साल का है सूचक शनिवार दिनांक 13/12/2025 को दोपहर करीबन 01 बजे किराना दुकान का सामान लेने चकरभाठा मार्केट गया था पत्नी नीता पटेल घर में थी सूचक करीबन 03.00 बजे सामान लेकर घर वापस आया और अपने रूम का दरवाजा को खोलकर देखा, नहीं खुला तो पीछे आकर खिडकी में लगे परदा को हटाकर देखा तो सूचक की पत्नी फांसी के फंदे पर लटके दिख रही थी उसके बाद सामने की दरवाजा को धक्का मारकर खोलकर अंदर जाकर देखा तो रोशनदान के ग्रील में लाल गुलाबी रंग के साड़ी के किनारे को फाड़ कर रस्सी नुमा फंदा बना कर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी मृतिका की तबीयत कुछ दिनो से खराब थी जिसका ईलाज चल रहा था मेरी पत्नी नीता पटेल के द्वारा साडी का फंदा बनाकर कमरा के रोशनदान में फांसी लगाकर आत्महत्या करने से मृत्यु होना प्रतीत होता है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 51/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है फिलहाल घटना के बाद शनिवार को पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर बिल्हा के चिर घर भिजवा दिया था जिसके शव का आज रविवार को 11 बजे से पीएम करवाने की कार्यवाही की जा रही हैं एवं महिला ने किस वजह से आत्महत्या की है इसकी जांच जारी है फिलहाल पति का कहना है की की मृतिका नीता की तबीयत कुछ दिनों से काफी खराब चल रहे थी जिसका इलाज भी चल रहा था सायद इस वजह से उसने आत्महत्या की हैं हिर्री पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1
- एक ब्राम्हण क्या कहा संत रामपाल जी महाराज जी के बारे मे1
- *✰संत रामपाल जी महाराज को मिला "किसान मसीहा सम्मान"✰* पूरी वीडियो अवश्य देखिए *SA NEWS* YouTube Channel पर #पूर्ण_गुरु_से_होगा_मोक्ष True Guru Sant Rampal Ji1
- श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह मे अचानक हार्ड अटेक आने से कर्मचारी की हुई मौत हिर्री पुलिस जांच मे जुटी शनिवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम सूचक - धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश मृतक का नाम - राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन पता ग्राम जरही थाना राजेन्द्र नगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश विवरण- सूचक धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश हमराह नफिस खान पिता स्व. मिराज खान उम्र 29 साल साकिन राज नगर कालोनी थाना रामनगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश के साथ शनिवार की सुबह 11.20 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह चौक में काम करने वाला राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन ग्राम जरही थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश का दिनांक 12.12.2025 के रात्रि को मेस में खाना खा कर अपने साथीयों के साथ रूम में सो गये थे कि दिनांक 13.12.2025 के रात्रि 01.30 बजे राजेश कुमार उठ कर बताये कि मेरे सिने में दर्द हो रहा है और बोला कि मुझे ईलाज कराने कही ले चलो तो हम लोग उसको पानी पिलाये फिर ज्यादा दर्द होने से उसको ईलाज कराने के लिये मै एवं मेरे साथी अलाम असारी ड्रायवर प्रकाश शुक्ला के साथ फोर वीलर वाहन से बिलासपुर के लाईफ केयर अस्पताल ले गये जहाँ डांक्टर द्वारा चेक करने पर डांक्टर साहब ने मृत होना बताया तब हम लोग उसके शव को श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह वापस ले आये वहां उसके रूम के सामने शव को रखे है फिर उसके बाद फोन से घटना कि सूचना उसके परिजन को दिये है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 50/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है जिसके बाद परिजनों के आने के बाद शव को बिल्हा के चिर घर ले जा कर पी एम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के दो बेटे और एक पत्नी हैं जिनके खातिर मृतक राजेश मध्यप्रदेस से बिलासपुर कमाने खाने आया हुवा था उसे भी पता नहीं था की उसकी मौत अचानक हार्ड अटेक से हों जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1