Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिजारखाता चौराहे पर आपस में टकराई दो कार हुई क्षतिग्रस्त आसपास के लोगों ने मामला कराया शांत मुरादाबाद बाजपुर मार्ग पर बिजारखाता चौराहे पर आपस में दो कार टकरा गई दोनों कार चालकों में बहस होता देख आसपास के लोगों ने मामले को शांत कराया यह घटना शुक्रवार की शाम समय लगभग सात बजे की है
रवि सैनी
बिजारखाता चौराहे पर आपस में टकराई दो कार हुई क्षतिग्रस्त आसपास के लोगों ने मामला कराया शांत मुरादाबाद बाजपुर मार्ग पर बिजारखाता चौराहे पर आपस में दो कार टकरा गई दोनों कार चालकों में बहस होता देख आसपास के लोगों ने मामले को शांत कराया यह घटना शुक्रवार की शाम समय लगभग सात बजे की है
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- संभल : आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर लटका रहा ताला, बिना इलाज लौटे मरीज संभल के सीएचबी नरौली के अंतर्गत गांव खटैटा में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर दिनभर ताला लटका रहने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दूर-दराज से आए मरीज इलाज की आस में केंद्र के बाहर इंतजार करते रहे, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के न पहुंचने पर उन्हें बिना इलाज वापस लौटना पड़ा। इस दौरान गांव के स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए विरोध दर्ज कराया और उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही के चलते गरीब और जरूरतमंद मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मामले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात कर्मचारियों से संपर्क करने पर बताया गया कि संबंधित स्टाफ छुट्टी पर था, जिसके चलते केंद्र बंद रहा। जबकि कोई भी सरकारी छुट्टी नहीं थी और, मरीजों का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के स्वास्थ्य केंद्र बंद करना गलत है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और भविष्य में आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नियमित रूप से संचालित किया जाए, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। बोली सी एच ओ -चीनू मैं आज लीव पर थी और मैरीज तो प्रतिदिन इसी तरह आते रहते हैं तो क्या छुट्टी में अभी उनके लिए मैं अस्पताल को खोलूं2
- Post by मनोज गंगवार1
- सम्भल के जुनाबई क्षेत्र मड़काबली ग्राम प्रधान द्वारा कराई जा रही गौ तस्करी गाड़ी चालक ने सनातन सेवा संगठन को बताया दीपक यादव (देवा भाई) गौरक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सनातन सेवा संगठन ने 20 गौ माता की जान बचाई2
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- otp sa Bank account ho sak tha ha bank account khali1
- स्वर्गीय चेतन चौहान फाउंडेशन द्वारा 16 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन बोली : स्वर्गीय चेतन चौहान के समाजसेवी कार्यों को बुलाया नहीं जा सकता Mashkoor Amrohvi JPN 7NEWS 8630452211
- किसानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र नायाब तहसीलदार को सौंपा चंदौसी तहसील में किसानों की समस्या को लेकर किसान संगठन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार चंदौसी को सौप है आज प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार चंदौसी को सौप है जिसमें कहा गया है कि आज सरकार की कथनी और करनी के अंतर को देखते हुए किसान बहुत ही बुरे हालातो से गुजर रहा है किसान ना तो अच्छे संस्थानों में अपने बच्चों को शिक्षा दिला पा रहा है और ना ही परिवार का भरण पोषण कर पा रहा है सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण अपने परिवार का पालन पोषण व जीवन यापन नहीं कर पा रहा है अगर ऐसा ही चला रहा तो बहुत जल्द किसान खेती किसानी को छोड़कर अन्य कार्य में लगने को मजबूर होगा जिससे देश में खद्दन की भारी किल्लत देखने को मिलेगी अत ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों की दशा सुधारने के लिए नीचे लिखे बिंदुओं पर अभिलंब कार्रवाई कर उन्हें सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों की समस्याओं का हाल हो सके और किसानों को लागत मूल्य से अधिक खेती से उपज का सही मूल्य मिल सके ज्ञापन में कहा गया है 1- किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाए 2- स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को फसलों का समर्थन मूल्य दिया जाए 3- विद्युत विभाग द्वारा बढ़ी हुई बिजली दरें कम की जाए 4- उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बनिया ठेर से हिंदुस्तान प्लेस पार्क तक प्रस्तावित फोर लाइन सड़क से असालतपुर जारई के किसानों की भूमि व प्लेज पार्क की भूमि के पास कच्ची सड़क के बीच को केंद्र बिंदु मानकर प्लेस पार्क की भूमि व किसानों की भूमि फोर लाइन में ली जाए 5- सड़कों में की गई अधिग्रहण भूमि का मुआवजा राशि का सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा दिया जाए 6- आंदोलन के दौरान किसानों पर लगे सभी मुकदमे सरकार द्वारा वापस लिए जाएं 7- सभी महिला व पुरुष किसानों को जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है ₹10000 मासिक पेंशन व आयुष्मान कार्ड दिए जाए 8- चंदौसी से बदायूं तक रेल लाइन बिछाई जाए ताकि किसानों को सस्ता व दुर्घटना रहित आवा गमन की सुविधा मिल सके 9- किसानों को फसलों की बुवाई के समय उर्वरक यूरिया व डीएपी के सभी कर मुक्त कर भारी सब्सिडी के साथ कम कीमत पर खाद उपलब्ध कराया जाए 10- डीजल से जीएसटी कर पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएं जिससे किसानों को खेती के लिए सस्ते में डीजल उपलब्ध हो सके उपरोक्त मांग पत्र पर गंभीरता से विचार कर अभिलंब लागू किए जाएं अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मजबूर होकर भविष्य में आंदोलन होते रहेंगे आंदोलन के दौरान यदि कोई घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी भारत सरकार का प्रशासन की होगी ज्ञापन सौपते समय राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर दयाल शर्मा के साथ राहुल कश्यप मुकेश शर्मा रामपाल सिंह ,ओमवीर सिंह ,अमर सिंह तोमर ,मनोज कुमार ,शानू शर्मा ,रामेश्वर पाल ,पप्पू तोमर ,चीनू जैन ,वीरेंद्र सिंह तोमर ,भीकम जाटव ,प्रमोद तोमर ,रवि कुमार, देशपाल मौर्य ,रामप्रसाद मौर्य ,अजय कुमार ,भारी संख्या में किसान पदाधिकारी मौजूद रहे3
- Post by मनोज गंगवार1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981