मनेंद्रगढ़ के कोरिया कालरी और जरौंधा में खुलेंगे नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: प्रत्येक केंद्र के लिए 12 पदों की स्वीकृति, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: मनेंद्रगढ़ क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट प्रावधान के अंतर्गत नगर निगम चिरमिरी के कोरिया कालरी एवं खड़गवाँ जनपद के ग्राम पंचायत जरौंधा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए आवश्यक पदों की मंजूरी दे दी गई है। प्रत्येक केंद्र में कुल 12 पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें- 01 चिकित्सा अधिकारी 01 ग्रामीण चिकित्सा सहायक 01 फार्मासिस्ट ग्रेड–2 01 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 03 स्टाफ नर्स 01 लैब टेक्नीशियन 01 सहायक ग्रेड–3 01 वार्ड बॉय 02 आया के पद शामिल हैं। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना से क्षेत्र के नागरिकों को समय पर उपचार, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और स्थानीय स्तर पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत कर रही है।
मनेंद्रगढ़ के कोरिया कालरी और जरौंधा में खुलेंगे नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: प्रत्येक केंद्र के लिए 12 पदों की स्वीकृति, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: मनेंद्रगढ़ क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट प्रावधान के अंतर्गत नगर निगम चिरमिरी के कोरिया कालरी एवं खड़गवाँ जनपद के ग्राम पंचायत जरौंधा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए आवश्यक पदों की मंजूरी दे दी गई है। प्रत्येक केंद्र में कुल 12 पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें- 01 चिकित्सा अधिकारी 01 ग्रामीण चिकित्सा सहायक 01 फार्मासिस्ट ग्रेड–2 01 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 03 स्टाफ नर्स 01 लैब टेक्नीशियन 01 सहायक ग्रेड–3 01 वार्ड बॉय 02 आया के पद शामिल हैं। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना से क्षेत्र के नागरिकों को समय पर उपचार, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और स्थानीय स्तर पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत कर रही है।
- ढाई महीने बाद शव को कब्र से बाहर निकल कर किया गया अन्तिम संस्कार1
- एमसीबी ज़िले के धान खरीदी केन्द्रों से धान उठाव ना होने के कारण किसान और समिति प्रबंध परेशान।1
- *9 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला गौरेला पेड्रा मरवाही मे युवा कांग्रेस का जमकर हल्ला बोल* """""""'"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" , *VIP न्यूज चैनल जिला ब्यूरो प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट*खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे +919755324209*1
- Post by Shivnath bagheL1
- सरगुजा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां महज दो माह के मासूम बच्चे को फर्जी गोदनामा बनाकर ठगीपूर्वक ले जाने का आरोप लगा है। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता बसंती देवी, पति विजय सिंह, का आरोप है कि गौतम अग्रवाल, पिता अशोक अग्रवाल, उम्र लगभग 38 वर्ष, द्वारा धोखाधड़ी करते हुए फर्जी तरीके से गोदनामा तैयार कराया गया। आरोप है कि स्टाम्प पेपर पर गलत जानकारी देकर बसंती देवी से दस्तखत करवा लिए गए, जिसके बाद उनका दो माह का बच्चा उनसे अलग कर लिया गया। पीड़िता बसंती देवी का कहना है कि वह आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर है और आरोपी ने इसी का फायदा उठाया। उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि कागजी प्रक्रिया केवल सहायता से संबंधित है, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके बच्चे को गोद लेने के नाम पर दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं। इस घटना के बाद से पीड़िता अपने मासूम बच्चे को वापस पाने के लिए थाना, प्रशासन और अन्य शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है। बावजूद इसके अब तक उसे कोई ठोस राहत नहीं मिल पाई है। पीड़िता ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाते हुए मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उसका बच्चा उसे सुरक्षित वापस दिलाया जाए। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि नाबालिग बच्चों की सुरक्षा और गोद लेने की प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं को भी उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण को कितनी गंभीरता से लेता है और पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाता है। रिपोर्ट: देवेंद्र मरकाम MD न्यूज़, ब्यूरो चीफ सरगुजा (छत्तीसगढ़) मो. 78790095982
- बलरामपुर तहसील में अवैध वसूली का सनसनीखेज मामला, पत्रकार भी बना शिकार बलरामपुर तहसील से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सरकारी कार्यालय में खुलेआम अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगा है। नियमों के अनुसार जिस कार्य की सरकारी फीस मात्र ₹10 निर्धारित है, उसी कार्य के लिए ₹500 तक की मांग किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले की खास बात यह है कि शिकायतकर्ता कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि खुद एक पत्रकार हैं, जिन्हें क्षेत्र के लोग अच्छी तरह से जानते और पहचानते हैं। पत्रकार द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, उनसे काम के बदले ₹500 की मांग की गई, जिसमें से उनके पास ₹200 थे और शेष ₹300 की व्यवस्था करने का दबाव बनाया गया।2
- nager nigam ward krmank-- 14 ki badhal awastha dekhiye janab kya kahte hai wardwasi !! jara suniye.khas report himanshu raj patrkar ambikapur cg.7805838076.3
- *सरकार की करोड़ों रुपये की योजनाओं के बावजूद नगर पंचायत मरवाही मे बदहाल व्यवस्था की नही बदले हालात, आमजनता बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे, स्थानीय नागरिकों मे बुनियादी सुविधाओं को लेकर जमकर आक्रोश* *स्वदेश न्यूज MP/CG(सबसे पहले देश)* *visite:www.sawdesnews.com* *गौरेला पेंड्रा मरवाही* *संवाददाता -प्रयास कैवर्त* *खबरे एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे* *मो.न.📲9755324209* *आप देख सकते है* *videocon d2h - 4087* *dish tv-4079* *free dish-115* *jio tv*1