मुकदमें की वादिनी ने दरोगा पर लगाए आरोप, एसपी से की शिकायत उरई । कैलिया थाना के अन्तर्गत नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने के मामले में दर्ज मुकदमे की वादिनी व पीड़िता ने थाना कैलिया के एक दरोगा पर तमाम आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। कैलिया निवासी महिला ने एसपी डॉ दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 17 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी को संगम रायकवार रबिन्द्र पटेल उसके दो साथी बहला फुसलाकर भगा ले गया था और झाँसी में रखकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया। और नाबलिग लड़की से घर से जेवर की चोरी करायी। मामले की शिकायत उसने थाने में की तो थाने में पदस्थ एक दरोगा ने 3 दिन टहलाने के बाद रिपोर्ट लिखी लेकिन पॉक्सो एक्ट की धारा नहीं जोड़ी। उसने बेटी की जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया, दरोगा ने वह प्रमाण पत्र भी फाड़ डाला। महिला ने आरोप लगाया कि दरोगा ने बेटी पर डॉक्टरी न कराने का भी दबाव बनाया और बेटी से अपने मन मुताबिक बयान करवाए। मामले को लेकर महिला ने एसपी से कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
मुकदमें की वादिनी ने दरोगा पर लगाए आरोप, एसपी से की शिकायत उरई । कैलिया थाना के अन्तर्गत नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने के मामले में दर्ज मुकदमे की वादिनी व पीड़िता ने थाना कैलिया के एक दरोगा पर तमाम आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। कैलिया निवासी महिला ने एसपी डॉ दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 17 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी को संगम रायकवार रबिन्द्र पटेल उसके दो साथी बहला फुसलाकर भगा ले गया था और झाँसी में रखकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया। और नाबलिग लड़की से घर से जेवर की चोरी करायी। मामले की शिकायत उसने थाने में की तो थाने में पदस्थ एक दरोगा ने 3 दिन टहलाने के बाद रिपोर्ट लिखी लेकिन पॉक्सो एक्ट की धारा नहीं जोड़ी। उसने बेटी की जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया, दरोगा ने वह प्रमाण पत्र भी फाड़ डाला। महिला ने आरोप लगाया कि दरोगा ने बेटी पर डॉक्टरी न कराने का भी दबाव बनाया और बेटी से अपने मन मुताबिक बयान करवाए। मामले को लेकर महिला ने एसपी से कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
- Uuser1035Orai, Jalaun👏on 30 January
- जालौन के जिला मुख्यालय उरई सहित अलग-अलग तहसीलों में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ताओं ने एडवोकेट्स एक्ट में होने वाले प्रस्तावित संशोधन का विरोध शुरू कर दिया है। उरई में डिस्ट्रिक जालौन बार एसोशिएशन के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है और इस प्रस्तावित संशोधन का विरोध किया। जिला जालौन बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भगवत शरण मिश्र महासचिव पंकज खरे के नेतृत्व में सैकड़ो अधिवक्ता उरई के कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां अधिवक्ताओं ने सरकार द्वारा एडवोकेट एक्ट में होने वाले संशोधन का विरोध किया, इस दौरान अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को ज्ञापन देते हुए मांग करते हुए कहा कि वकीलों और उनके परिवार के लिए 10 लाख का मेडिकल क्लेम और मौत पर 10 लाख की बीमा राशि की मांग की गई है। इसके अलावा पंजीकरण के समय ली जाने वाली 500 रुपये की स्टांप राशि प्रादेशिक परिषदों को वापस की जाए। विधिक स्टांप की बिक्री से प्राप्त धनराशि का 2 प्रतिशत अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उरई जिला जजी के साथ उरई कलेक्ट्रेट, कोंच, माधौगढ़, जालौन, कालपी में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, साथ ही कहा यदि सरकार द्वारा अगर एडवोकेट अमेंडमेंट बिल-2025 वापस नहीं लिया गया तो वह आंदोलन करेंगे और 25 फरवरी को प्रदेश भर के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेजरी व रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान डीड राइटर को बैनामा करने से भी रोका जाएगा।4
- के हाल है… 🥰☺️ | 🔊 OWN VOICE 🗣️ | STATUS CREATION GHASNU KING 👑 Orai, Orai jalaun, Jalaun, Attitude, dailogue, Ownvoice, own voice, sigma, sigma male,1
- Thank you for contacting AK AGENCY Orai! Please let us know how we can i help you 🤠 35*50 ka or 20*35 ke double plot double road paar near shidi Vinayak college ke pass 💗🤌1
- जालौन: जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का लिया जायजा1
- Meri krishna kahani1
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सँभाला पदभार!! @gupta_rekha1
- #19-फरवरी-2025 उरई में श्रीमद्भागवत कथा के समापन के पश्चात पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में एक भव्य सनातन यात्रा निकाली गई।राधे राधे बोलना पड़ेगा #WeSupportDevkinandanJi #WeSupportSanatanBoard #AllEyesOnSanatanBoard#SanatanDharamSansad #kumbhoftogetherness#vssct #devkinandanthakurji #priyakantjumandir #vrindavan #mathura #holi #mahotsav #festival #hindu #sanatandharam #sanatan #bharat Devkinandan Thakur Ji1
- कालपी - नगर के मुख्य बाजार समेत कई जगहों से अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये नही तो बुल्डोजर से तोड़े जाने की बात कही। गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अवनीश कुमार शुक्ला आरआई राम भवन सिंह, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह के साथ नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों से अपने अपने-अपने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये तथा न हटाने की स्थिति में बुल्डोजर से तोड़ जाने की बात से पूरे बाजार में खलबली मच गई है।यही नही नगर के जुलैहटी आदि बाजार से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा।4