Shuru
Apke Nagar Ki App…
आप देख सकते हैं कि यह मामला नई बस्ती नानपारा का है जो की यह दुर्गा पूजा की मूर्ति रखने के लिए या विवाद हो रहा है जबकि लोगों का कहना है की एक जगह पहले से रखी जा रही मूर्ति एक ही मोहल्ले में दो जगह कैसे रखी जा सकती है इससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है और लोगों का कहना है कि एक ही जगह पर मूर्ति रखी जाए अतः इसको प्रशासन संज्ञान में ले ताकि कोई विवाद बड़ा ना हो सके
User3549
आप देख सकते हैं कि यह मामला नई बस्ती नानपारा का है जो की यह दुर्गा पूजा की मूर्ति रखने के लिए या विवाद हो रहा है जबकि लोगों का कहना है की एक जगह पहले से रखी जा रही मूर्ति एक ही मोहल्ले में दो जगह कैसे रखी जा सकती है इससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है और लोगों का कहना है कि एक ही जगह पर मूर्ति रखी जाए अतः इसको प्रशासन संज्ञान में ले ताकि कोई विवाद बड़ा ना हो सके
- User3549Nanpara, Bahraichkyo ki yak zagah hi asthai hoti hion 20 September
- User4668Naugarh, Siddharth NagarMurti Chahe teen Ho ya 30 Ho usse kya Fark padta hai Rahana to only 9 din ke liye hai uske bad FIR Jaise ka taisa ho jaega logon ko dikkat kyon ho rahi haion 20 September
More news from Bahraich and nearby areas
- कानपुर के पुलिस वाले कर रहे मासूम जनता पर अत्याचार। मासूम बाप चीखता रहा चिल्लाता रहा आदेश सब बच्चे को लग जायेगा बच्चों को लग जायेगा उत्तर प्रदेश के पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का डर नहीं रहा पुलिस वालों को आपको बताते चले कि यह पूरा मामला कानपुर के अकबरपुर थाना क्षेत्र का है।1
- 80 बीघा जमीन बिकाऊ प्रति बीघा एक लाख रुपये डिमांड मांग है जिस भाई को लेना मुझसे संपर्क करें80902910791
- Post by User81121
- दिनांक – 14.12.2025 इंडो–नेपाल सीमा पर श्रावस्ती पुलिस व एसएसबी की सघन सुरक्षा व्यवस्था — अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत सोन पथरी बॉर्डर पर पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा तैयारियों का जायजा* जनपद श्रावस्ती में इंडो–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सुरक्षित, सतर्क एवं नियंत्रित बनाए रखने हेतु *पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी* के निर्देशन में पुलिस एवं *सशस्त्र सीमा बल* के समन्वय से सीमा क्षेत्र में निरंतर प्रभावी निगरानी एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम* द्वारा *थाना सिरसिया पुलिस* एवं *एसएसबी बल* के साथ थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत *सोन पथरी बॉर्डर* पर विस्तृत पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, आवागमन मार्गों, संवेदनशील स्थलों तथा सुरक्षा बिंदुओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया एवं मौके पर तैनात पुलिस व एसएसबी बल को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमा क्षेत्र में तैनात पुलिस एवं एसएसबी कर्मियों को अवैध आवागमन, तस्करी, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने, सतर्क रहकर ड्यूटी करने तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। पैदल गश्त का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, सीमा सुरक्षा को और अधिक प्रभावी करना तथा किसी भी संभावित सुरक्षा चुनौती को समय रहते निष्प्रभावी करना रहा। श्रावस्ती पुलिस एवं एसएसबी द्वारा सीमा क्षेत्र में सतर्कता, चौकसी एवं नियमित गश्त के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को लगातार मजबूत किया जा रहा है। श्रावस्ती पुलिस आमजन से अपील करती है कि *सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई देने पर तुरंत स्थानीय पुलिस अथवा डायल 112 पर सूचना दें*, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके4
- अस्पताल गेट पर इंसानियत टूट गई- मध्य प्रदेश के सतना में सड़क हादसे में कमलेश रावत का पैर टूट गया। उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में तबीयत बिगड़ी, उल्टियां होने लगीं। एंबुलेंस के बाहर उल्टी करने के दौरान उसके छीटें गाड़ी पर पड़ गये अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही बेशर्म ड्राइवर ने मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस को धुलवाया एंबुलेंस संचालक जवाब-तलब किया गया है1
- देहरादून सेलाकुई के एक कंपनी में लगी आग बालाजी कंपनी में लगी आग❌🔇🚫 ये मंजर सेलाकुई देहरादून का है1
- बस 1 सेकंड की देरी और बड़ा हादसा हो सकता था। तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े एक अन्य बाइक सवार से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल को तुरंत संभाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच सकी। घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर किया है।1
- भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशी तीन चौथाई सीट उत्तर प्रदेश में जीतेंगे,1