Shuru
Apke Nagar Ki App…
सुमेरपुर पीएम श्री के बाद कभी भी हो सकता है हादसा देखिए खास रिपोर्ट रिपोर्टर गौरीशंकर वैष्णव के साथ
Gorishankar
सुमेरपुर पीएम श्री के बाद कभी भी हो सकता है हादसा देखिए खास रिपोर्ट रिपोर्टर गौरीशंकर वैष्णव के साथ
More news from राजस्थान and nearby areas
- पाकिस्तान में खैबर-पख्तूनख्वा के CM के साथ फिर मारपीट: विधानसभा में बदसलूकी1
- जालौर शनिवार को सूरज पॉल के अंदर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया, आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा देशभक्ति के गीतों के माध्यम से नन्हें बालकों को देशभक्ति की भावना से प्रोत्साहित किया आयोजित कार्यक्रम में जिला मंत्री गीता बारोट पूर्व पार्षद दिनेश बारोट गजेंद्र सिंह सिसोदिया सुरेश सोलंकी मुकेश राजपुरोहित सहित विद्यालय परिवार से जुड़े सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे1
- पाली 27 दिसम्बर। (छगनलाल भारद्वाज, प्रधान सम्पादक) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार पाली जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा ने सर्वप्रथम कांग्रेस भवन की बैठक मे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कि अरावली बचाओ जीवन बचाओ यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए चेतावनी और जिम्मेदारी है।अरावली पर्वतमाला भूजल को रिचार्ज करती है। रेगिस्तान के फैलाव को रोकती है। जैव विविधता और वन्यजीवों का संरक्षण करती है। प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव कम करती है। अरावली का विनाश जल संकट, बढ़ता तापमान, बाढ़-सूखा, और असंतुलित पर्यावरण। आइए संकल्प लें अवैध खनन नहीं होने दें व वृक्षारोपण बढ़ाएँ।प्राकृतिक पहाड़ियों और वनों की रक्षा करें। पर्यावरण के लिए आवाज़ उठाएँ। अरावली बचेगी तभी जीवन बचेगा। केंद्र भाजपा की सरकार व राज्य सरकार द्वारा अरावली खनन के विरुद्ध रैली जन-आंदोलन के तहत एवं मनरेगा हेतु जन-जागरण एवं अरावली पर्वतमाला जो ना सिर्फ राजस्थान की ऐतिहासिक धरोवर है बल्कि जीवन रेखा है, जिसे षड्यंत्र पूर्वक अरावली पर्वत माला को खनन माफियाओं के हवाले कर खनन पट्टे आवंटित कर खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी कडे शब्दों में भर्तसना करती है। प्रदेश महासचिव भूराराम सिरवी एवं ब्लॉक अध्यक्ष हकीम भाई ने कहा कि मनरेगा को निरस्त करने हेतु भाजपा सरकार विधेयक पेश करना चाहती है भाजपा के जनविरोधी नीतियों को सफल नहीं होने देंगे। सभा को ऐश्वर्या सांखला, जब्बर सिंह, नाहर सिंह जाखोड़ा, गोरधन देवासी, यशपाल सिंह शिवतलाव, गोविंद बंजारा आदि ने संबोधित किया व संचालन अरुण जोशी द्वारा किया गया, यह जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता रफीक चौहान ने बताया कि अरावली पर्वतमाला के खनन के विरोध में पाली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा के नेतृत्व में जन-जागरण रैली आज 27 दिसंबर को प्रातः कांग्रेस भवन से पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट से होते हुए रैली के रुप में कांग्रेसजन हाथों में तख्तियां व तिरंगे झंडे लेकर “अरावली के सम्मान में कांग्रेस मैदान में” नारेबाजी करते हुए गांधी मुर्ती सर्किल पहूचकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नरेगा महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के नाम व नियमों में परिवर्तन कर जनता को रोजगार गारंटी से वंचित करने के विरोध में धरना दे कर रघुपति राघव राजा राम के भजन गाते हुए विरोध जता कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा, पीसीसी महासचिव भुराराम सीरवी, वरिष्ठ नेता, पुर्व सभापति प्रदीप हिंगड, पाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष हकीम भाई, वरिष्ठ नेता जब्बर सिंह, बाली प्रभारी देवीसिंह सिसोदिया, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष पीराराम पटेल, बाली ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित, देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौहान, पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, करण सिंह चानोद, संगठन महासचिव भंवर राव, सुमेरपुर नगर अध्यक्ष सुभाष मेवाडा, जीवराज बोराणा, मंगलाराम भिण्डर, जोगाराम सोलंकी, अरूण जोशी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोवर्धन देवासी, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, रतन उद्देश, सज्जन बी, राज, प्रकाश सांखला, रंगराज मेहता, जीवराज चौहान, मांगूसिंह दुदावत, जिला प्रवक्ता रफीक चौहान, एससी जिलाध्यक्ष सुनिल बैरवा, यशपाल सिंह कूम्पावत, ओबीसी जिलाध्यक्ष गोविंद बंजारा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जावेद सिरोहा, रमेश चावला, आमीन अली रंगरेज, चन्द्रकान्त मारू, कृष्णा सांसी, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अशोक कूलदीप, मण्डल अध्यक्ष राजू बंजारा, राकेश मेवाड़ा, ताराचंद टांक, ताराचंद चंदनानी, असगर कूरैशी, राजेंद्र घावरी, भेराराम गुर्जर, नाहरसिंह जाखोड़ा, ललित परिहार, शरीफ खान देसूरी, राजेंद्र मेघवाल, मोहन सिंह हेमावास, मदन चंदेल, रमेश चौधरी, सत्यप्रकाश पटेल, अनिल सिंह निंबाड़ा, राजुसिंह सोनाई, मनोहर सिंह जवाली, पुष्पराज सोनी, महेश परिहार, दिनेश दवे, गोरधन प्रजापत, निर्मल तेजी, जुगराज चौहान, लक्ष्मण कच्छवाह, प्रकाश चौहान, जयसिंह रानीगांव, सोहन सिंह राजपुरोहित, नैनाराम बंजारा, प्रमोद बोराणा, इंसाफ मोयल, खुभसिंह खत्री, फारुख रंगीला, चन्द्रपाल सिंह पुनायता, लाल मोहम्मद सिन्धी, बरकत अली, जफर सिलावट, इकबाल शेख, गीता प्रजापति, महावीर कटारिया, बेबी तख्तगढ, इरफान पठान, रमजान खां, फिरोज खान, कमरूद्दीन पठान, संतोक सिंह सोलंकी, शहाबुद्दीन बागवान, गोविंद सिंह राठौड़, शंकर लाल माली, माणक गर्ग, हरिराम मेघवाल, हितेश मेवाडा, हेमंत देवासी, पीसी गहलोत, भुराराम देवासी, गौतम कच्छवाह, गुलाब सोढा, बाबू लाल कीर, धनराज आर्य, गुडिया परमार, पुरण बावरी, डायाराम मीणा, अनिल भाटी, विक्रम भाटी, जुगराज चौहान, चांद अली रंगरेज, असलम खान, बाबुलाल बोराणा, हसन भाटी, जयेश मेवाडा, रशीदा बानो, सरस्वती, दिनेश पंवार, राजूपाल, अनवर खां सिपाही सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।2
- Post by District.reporter.babulaljogawat2
- *राजस्थान सरकार के डेयरी एवं पशुपालन मंत्री श्री जोराराम जी कुमावत के हाथो से किया शिलान्यास* कोसेलाव पाली राजस्थान आज कोसे लाव गांव में राजस्थान सरकार के डेयरी एवं पशुपालन मंत्री श्री जोराराम जी कुमावत व पाली सरस डेयरी के अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह जी बिठिया कोसेलाव में सरस डेयरी जो नई सोसायटी श्री हिंगोटिया बालाजी सरस दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति नई का शुभारंभ करने पधारे ।इस अवसर पर उन्होंने सभी दुग्ध उत्पादकों को सरस डेयरी के फायदे के बारे में बताया व राजस्थान सरकार की किसानों की योजनाओं के बारे में भी बताया इस अवसर पर सचिव श्रीमती भावना परमार, रामसिंहजी, खेतारामजी परिहारिया, अर्जुनसिंह, जीवनसिंह सोनाराम माली दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।1
- चारभुजा नाथ दर्शन मुरली वाले सांवरिया सेठ दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा4
- Post by रानीवाड़ा की आवाज1
- जालौर शनिवार को आदर्श विद्या मंदिर सूरजपोल में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा बालकों को देश भक्ति के गीतों के माध्यम से देशभक्ति की भावना से जोड़ा गया, आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार व जिला मंत्री गीता बारोट पूर्व पार्षद दिनेश बारोट सुरेश सोलंकी गजेंद्र सिंह सिसोदिया मुकेश राजपुरोहित सहित अन्य शहर वासी मौजूद रहे1