*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे व निशानदेही से सोने चांदी के आभूषण एवं 6600/- रुपये नगद बरामद -* पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर - उमीद खां पुत्र बाबू खां निवासी कंजादासपुर अलोकनगर प्रेमधाम आश्रम थाना इज्जतनगर जनपद बरेली को गिरफ्तार कर चोरी के माल 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 अदद ब्रैसलेट सफेद धातु, 03 अदद बचकाना चैन सफेद धातु, 03 अदद सफेद धातु के सिक्के, 12 अदद कील पीली धातु, 01 अदद हार पीली धातु, 01 जोडी कान का झाला पीली धातु (रंगीन मीना युक्त), 01 जोड़ी कान का झाला (सादा) पीली धातु, 01 अदद मांग टीका पीली धातु (रंगीन मीना युक्त), 01 अदद मांग टीका पीली धातु (सादा), 01 अदद नाक की नथुनी पीली धातु एवं 6600/- रुपये नगद बरामद किया गया । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी गंगाराम सोनी पुत्र स्व० जानकी प्रसाद सोनी ग्राम बदवलिया मौजा कंधरा तेजी पोस्ट पण्डरी कृपाल थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 देहात पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 09.01.2026 को रात करीब 01.30 बजे वह पण्डरी कृपाल स्थित अपनी ज्वैलर्स और कपड़े की दुकान में सो रहे थे कि तभी दुकान के पीछे दीवाल में कुछ ठोकने की आवाज आई जिसपर पीछे जाकर देखा गया तो अज्ञात चोरों द्वारा नकबजनी की घटना कारित करने का प्रयास किया जा रहा था, यह सूचना वादी द्वारा अपने परिजनों को दी, परिजन और गाँववालों के आ जाने से चोरों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें एक चोर को पकड़ लिया गया, जिसे भागते समय गिर जाने एवं कंटीले तार लग जाने तथा जनता के लोगों द्वारा की गई हाथापाई के दौरान अभियुक्त को चोटें आई, पकड़े गये चोर को इलाज हेतु जिला अस्पताल गोण्डा व केजीएमयू अस्पताल लखनऊ मे भर्ती कराया गया । सूचना पर स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त अभियुक्त के वांछित होने के कारण पुलिस की निगरानी मे उसका इलाज चल रहा था जिसे आज दिनांक 12.01.2026 को जिला अस्पताल गोण्डा से डिस्चार्ज होने पर पुलिस बल द्वारा थाना को0 देहात लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। *पूछताछ का विवरण-* पूछताछ के दौरान अभियुक्त उमीद उर्फ उम्मीद खां पुत्र बाबू खां द्वारा बताया गया कि वह कपड़े का व्यापार करता है, तथा फेरी लगाने का काम करता है उसने और उसके 04 साथियों ने मिलकर सालपुर बाजार, तिवारी बाजार के ज्वैलरी की दुकान तथा आवास विकास कालोनी में चोरी की थी । उक्त की गई चोरी का माल गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उमीद उर्फ उम्मीद खां के निशानदेही पर बरामद किया गया है । *गिरफ्तार अभियुक्त-* 01. उमीद खां पुत्र बाबू खां निवासी कंजादासपुर अलोकनगर प्रेमधाम आश्रम थाना इज्जतनगर जनपद बरेली । *अनावरित अभियोग-* 01. मु0अ0सं0 1027/25 धारा 331(4),305A BNS थाना को0 नगर गोण्डा । 02. मु0अ0सं0 015/26 धारा 331(4),305A BNS थाना को0 नगर गोण्डा । । *पंजीकृत अभियोग-* 01. मु0अ0सं0-11/26, धारा 331(4), 303, 62 बीएनएस थाना को0 देहात जनपद गोण्डा। *अपराधिक इतिहास अभियुक्त उमीद उर्फ उम्मीद खां -* 01. मु0अ0सं0 1487/04 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना इज्जतनगर जनपद बरेली । 02. मु0अ0सं0 1405/10 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना इज्जतनगर जनपद बरेली । 03. मु0अ0सं0 64/08 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना भोजीपुरा जनपद बरेली । 04. मु0अ0सं0 1027/25 धारा 331(4),305A BNS थाना को0 नगर गोण्डा । 05. मु0अ0सं0 015/26 धारा 331(4),305A BNS थाना को0 नगर गोण्डा । 06. मु0अ0सं0 014/2026 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना को0 देहात गोण्डा । *बरामदगी-* 01. सेंध काटने का औजार नुकीला लोहे का रॉड एक अदद 02. एक अदद मोबाइल फोन (कंपनी वन प्लस) 03. पायल सफेद धातु 02 जोड़ी 04. ब्रैसलेट सफेद धातु 02 अदद 05. बचकाना चैन सफेद धातु 03 अदद 06. सफेद धातु के सिक्के 03 अदद 07. कील पीली धातु 12 अदद 08. हार पीली धातु 01 अदद09. कान का झाला पीली धातु (रंगीन मीना युक्त) 01 जोडी 10. कान का झाला (सादा) पीली धातु 01 जोड़ी 11. मांग टीका पीली धातु (रंगीन मीना युक्त) 01 अदद 12. मांग टीका पीली धातु (सादा) 01 अदद 13. नाक की नथुनी पीली धातु 01 अदद 14. 6600/- रुपये
*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे व निशानदेही से सोने चांदी के आभूषण एवं 6600/- रुपये नगद बरामद -* पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर - उमीद खां पुत्र बाबू खां निवासी कंजादासपुर अलोकनगर प्रेमधाम आश्रम थाना इज्जतनगर जनपद बरेली को गिरफ्तार कर चोरी के माल 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 अदद ब्रैसलेट सफेद धातु, 03 अदद बचकाना चैन सफेद धातु, 03 अदद सफेद धातु के सिक्के, 12 अदद कील पीली धातु, 01 अदद हार पीली धातु, 01 जोडी कान का झाला पीली धातु (रंगीन मीना युक्त), 01 जोड़ी कान का झाला (सादा) पीली धातु, 01 अदद मांग टीका पीली धातु (रंगीन मीना युक्त), 01 अदद मांग टीका पीली धातु (सादा), 01 अदद नाक की नथुनी पीली धातु एवं 6600/- रुपये नगद बरामद किया गया । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी गंगाराम सोनी पुत्र स्व० जानकी प्रसाद सोनी ग्राम बदवलिया मौजा कंधरा तेजी पोस्ट पण्डरी कृपाल थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 देहात पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 09.01.2026 को रात करीब 01.30 बजे वह पण्डरी कृपाल स्थित अपनी ज्वैलर्स और कपड़े की दुकान में सो रहे थे कि तभी दुकान के पीछे दीवाल में कुछ ठोकने की आवाज आई जिसपर पीछे जाकर देखा गया तो अज्ञात चोरों द्वारा नकबजनी की घटना कारित करने का प्रयास किया जा रहा था, यह सूचना वादी द्वारा अपने परिजनों को दी, परिजन और गाँववालों के आ जाने से चोरों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें एक चोर को पकड़ लिया गया, जिसे भागते समय गिर जाने एवं कंटीले तार लग जाने तथा जनता के लोगों द्वारा की गई हाथापाई के दौरान अभियुक्त को चोटें आई, पकड़े गये चोर को इलाज हेतु जिला अस्पताल गोण्डा व केजीएमयू अस्पताल लखनऊ मे भर्ती कराया गया । सूचना पर स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त अभियुक्त के वांछित होने के कारण पुलिस की निगरानी मे उसका इलाज चल रहा था जिसे आज दिनांक 12.01.2026 को जिला अस्पताल गोण्डा से डिस्चार्ज होने पर पुलिस बल द्वारा थाना को0 देहात लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। *पूछताछ का विवरण-* पूछताछ के दौरान अभियुक्त उमीद उर्फ उम्मीद खां पुत्र बाबू खां द्वारा बताया गया कि वह कपड़े का व्यापार करता है, तथा फेरी लगाने का काम करता है उसने और उसके 04 साथियों ने मिलकर सालपुर बाजार, तिवारी बाजार के ज्वैलरी की दुकान तथा आवास विकास कालोनी में चोरी की थी । उक्त की गई चोरी का माल गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उमीद उर्फ उम्मीद खां के निशानदेही पर बरामद किया गया है । *गिरफ्तार अभियुक्त-* 01. उमीद खां पुत्र बाबू खां निवासी कंजादासपुर अलोकनगर प्रेमधाम आश्रम थाना इज्जतनगर जनपद बरेली । *अनावरित अभियोग-* 01. मु0अ0सं0 1027/25 धारा 331(4),305A BNS थाना को0 नगर गोण्डा । 02. मु0अ0सं0 015/26 धारा 331(4),305A BNS थाना को0 नगर गोण्डा । । *पंजीकृत अभियोग-* 01. मु0अ0सं0-11/26, धारा 331(4), 303, 62 बीएनएस थाना को0 देहात जनपद गोण्डा। *अपराधिक इतिहास अभियुक्त उमीद उर्फ उम्मीद खां -* 01. मु0अ0सं0 1487/04 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना इज्जतनगर जनपद बरेली । 02. मु0अ0सं0 1405/10 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना इज्जतनगर जनपद बरेली । 03. मु0अ0सं0 64/08 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना भोजीपुरा जनपद बरेली । 04. मु0अ0सं0 1027/25 धारा 331(4),305A BNS थाना को0 नगर गोण्डा । 05. मु0अ0सं0 015/26 धारा 331(4),305A BNS थाना को0 नगर गोण्डा । 06. मु0अ0सं0 014/2026 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना को0 देहात गोण्डा । *बरामदगी-* 01. सेंध काटने का औजार नुकीला लोहे का रॉड एक अदद 02. एक अदद मोबाइल फोन (कंपनी वन प्लस) 03. पायल सफेद धातु 02 जोड़ी 04. ब्रैसलेट सफेद धातु 02 अदद 05. बचकाना चैन सफेद धातु 03 अदद 06. सफेद धातु के सिक्के 03 अदद 07. कील पीली धातु 12 अदद 08. हार पीली धातु 01 अदद09. कान का झाला पीली धातु (रंगीन मीना युक्त) 01 जोडी 10. कान का झाला (सादा) पीली धातु 01 जोड़ी 11. मांग टीका पीली धातु (रंगीन मीना युक्त) 01 अदद 12. मांग टीका पीली धातु (सादा) 01 अदद 13. नाक की नथुनी पीली धातु 01 अदद 14. 6600/- रुपये
- थाना खरगूपुर अंतर्गत राजजोत में हुए खूनी संघर्ष पर अपर पुलिस अधीक्षक की बाइट1
- आज अयोध्या में बीजेपी के नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौधरी जी प्रभु श्रीराम जी का दर्शन करने1
- विधानसभा गोसाईगंज के सम्मानित जनता जनार्दन से आग्रह है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर माननीय लोकप्रिय जनप्रिय विधायक बड़े भैया परम आदरणीय श्री इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी जी के हाथों को मजबूत करें। और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें। 12 जनवरी समय 11.30 #मंगलसी चौराहा अयोध्या3
- जो दिखता है वही बिकता है,1
- बाराबंकी रामसनेहीघाट हमारे यहां माननीय सतीश चंद्र शर्मा जी राज्य मंत्री आज पधारे हैं और उनके द्वारा कार्यक्रम करवाया गया है यह कार्यक्रम हमारे यहां भिटरिया से लम सम 2 किलोमीटर हाईवे के बगल में किया गया और यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदर था जिसमें सतीश शर्मा जी आकर सभी लोगों का स्वागत किया और दो-चार बातें कहीं फिर वापस चले गए और जो जो लोग इस कार्यक्रम में आए थे वह बहुत ही प्रसन्न होकर गए हैं1
- योगी सरकार में अस्पतालों में हो रही बड़ी लापरवाही पहुंच कट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज में जनरेटर की व्यवस्था होते हुए भी मरीज को करना पड़ रहा काफी इंतजार उसके बाद भी डॉक्टर बोल रहे बिजली आने पर रिपोर्ट दी जाएगी आखिर इसका जिम्मेदार कौन पूछता है विधानसभा पयागपुर1
- बलरामपुर जंगल में बनी मजार पर चला बुलडोजर1
- आज भारत वर्ष में युवा दिवस मनाई जा रही है देश वाशियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं1