भारतीय किसान संघ छीपाबड़ौद ने सोपा ज्ञापन भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष ओम आचोलिया ढोलम ने बताया कि आज 1 अगस्त को भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने लगातार हो रही अतिवृष्टि से कृषि क्षेत्र में ,पशुधनको लेकर और क्षतिग्रस्त हुए मकान का मुआवजा व बीमा क्लेम देने की मांग की है।प्रदेश कार्यकारिणी आमंत्रित सदस्य रामनाथ मालव ने बताया कि प्रदेश में हो रही लगातार अतिवृष्टि से किसानों की सभी फसले सोयाबीन मक्का उड़द आदि जल भराव के कारण व लगातार हो रही बारिश से गल कर नष्ट हो गई है। कुछ वर्षों से खरीब की फसल का यही सिलसिला चल रहा है।जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। संगठन ने मांग की है कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान का उचित सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा राशि व बीमा क्लेम देकर आर्थिक सहयोग प्रदान करें। अन्यथा किसान आंदोलन करने पर मजबूर होगा।छीपाबड़ौद संगठन के तहसील संरक्षक जगदीश प्रसाद ढोलम ने बताया कि एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक छबड़ा छीपाबड़ौद को भी दिया गया है। जिसमें बताया गया कि नारकोटिक्स विभाग द्वारा 2025 के अफीम किसानों को अभी तक अफीम तोल और डोडा चूरा कि राशि अभी तक किसानों के खातों में नहीं डाली गई है। जिससे किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विधायक महोदय से मांग की किसानो की राशि को शीघ्र अति शीघ्र डलवाने का प्रयास कर इस समय किसानों को आर्थिक संकट से निजात दिलावे। ज्ञापन देने वालों में सुरेश गोविंद रवि प्रकाश रामप्रसाद ओम प्रकाश राजेंद्र डोलम, हीरालाल रतनपुरा रामस्वरूप मालव नेमीचंद मालव गोवर्धनपुरा कैलाश देवरी जोध, रामेश्वर गुलखेड़ी, मोहन गुरु खेड़ी पिंटू कोहनी और भी कई कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।
भारतीय किसान संघ छीपाबड़ौद ने सोपा ज्ञापन भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष ओम आचोलिया ढोलम ने बताया कि आज 1 अगस्त को भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने लगातार हो रही अतिवृष्टि से कृषि क्षेत्र में ,पशुधनको लेकर और क्षतिग्रस्त हुए मकान का मुआवजा व बीमा क्लेम देने की मांग की है।प्रदेश कार्यकारिणी आमंत्रित सदस्य रामनाथ मालव ने बताया कि प्रदेश में हो रही लगातार अतिवृष्टि से किसानों की सभी फसले सोयाबीन मक्का उड़द आदि जल भराव के कारण व लगातार हो रही बारिश से गल कर नष्ट हो गई है।
कुछ वर्षों से खरीब की फसल का यही सिलसिला चल रहा है।जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। संगठन ने मांग की है कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान का उचित सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा राशि व बीमा क्लेम देकर आर्थिक सहयोग प्रदान करें। अन्यथा किसान आंदोलन करने पर मजबूर होगा।छीपाबड़ौद संगठन के तहसील संरक्षक जगदीश प्रसाद ढोलम ने बताया कि एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक छबड़ा छीपाबड़ौद को भी दिया गया है। जिसमें बताया गया कि नारकोटिक्स विभाग द्वारा 2025 के अफीम किसानों को अभी तक अफीम
तोल और डोडा चूरा कि राशि अभी तक किसानों के खातों में नहीं डाली गई है। जिससे किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विधायक महोदय से मांग की किसानो की राशि को शीघ्र अति शीघ्र डलवाने का प्रयास कर इस समय किसानों को आर्थिक संकट से निजात दिलावे। ज्ञापन देने वालों में सुरेश गोविंद रवि प्रकाश रामप्रसाद ओम प्रकाश राजेंद्र डोलम, हीरालाल रतनपुरा रामस्वरूप मालव नेमीचंद मालव गोवर्धनपुरा कैलाश देवरी जोध, रामेश्वर गुलखेड़ी, मोहन गुरु खेड़ी पिंटू कोहनी और भी कई कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।
- Bhastrika pranayam1
- राघौगढ़ : पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के सबाल और बयान सुनिए, अब हो सकता है सुधार..... #Raghogarh1
- कलाकार शिवम दुबलिया की कलाकारी देखिए ढोलक बजाते हुए1
- रोजाना कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव अच्छी हमारे फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल को लाइक सब्सक्राइब जरूर कीजिए1
- कौन कहता है गधे में दिमाग नहीं होता बिना सोचे समझे दूसरो के बारे में कुछ ना बोले1
- आज 12:00 बजे प्रदीप पुत्र हन्नाम वंशकार 27 वर्ष पठार मोहल्ला अशोक नगर एवं पीयूष बांधकर पुत्र संदीप उम्र चार वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से माहौर पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल से गिर जाने से पूरी तरीके से जख्मी हो गए दोनों को अहिरवार समाज संघ की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडोरा पहुंचा साथ में थे अहिरवार समाज संघ के जिला कोषाध्यक्ष भाई मोहर सिंह चौधरी वेद प्रकाश मोहने1
- #breachofpromise कनवास के दुधियाखेड़ी माताजी मंदिर में हर शनिवार को साप्ताहिक भंडारा किया जाता है: हर साल इसकी बड़े पैमाने पर वर्षगांठ मनाई जाती है: इस साल भी मनाई जा रही है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है: स्पीकर ओम बिरला ने इसके लिए 121 बोरी शक्कर बोल रखी हैं, लेकिन माननीय जैसे लोगों को धोखा देते हैं अब देवी-देवताओं के साथ भी वादा खिलाफी करने लगे हैं: 20 कट्टे आटे के पहुंचा दिए: समिति ने इनको लेने से मना कर दिया और वापस लौटाने की बात कही...1
- राघौगढ़ में महिला की मौत पर बवाल: इलाज में लापरवाही के आरोप, पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का धरना1