Shuru
Apke Nagar Ki App…
💰🚨 Income Tax की बड़ी कार्रवाई! किन्नर के घर से बरामद हुआ करोड़ों का कैश और सोना! 🔍💎 आयकर विभाग ने की छापेमारी, खुलासा—अवैध संपत्ति और कैश की भारी बरामदगी।
Yogita Jain
💰🚨 Income Tax की बड़ी कार्रवाई! किन्नर के घर से बरामद हुआ करोड़ों का कैश और सोना! 🔍💎 आयकर विभाग ने की छापेमारी, खुलासा—अवैध संपत्ति और कैश की भारी बरामदगी।
- GcnsChakradharpur, West Singhbhumsare kinnaro ke gar me chapa maro ek ko bi mat chodo.on 26 September
- User4129Karpi, Arwalisko itne paise ki kya jarurat haion 26 September
- Subhash AwasthiDerapur, Kanpur Dehatइन्हें सऊदी अरब डिपोर्ट कर देना चाहिए और इस सारे रुपए, मॉल को जब्त कर लिया जाए।on 23 September
- Prabhunath SharmaFatehpur, Gayachhapa Mar Gaya bahut achcha kam kiyeon 23 September
- Lovkesh KolRajasthanटेन,रेल,में,जबरन,छेड़खानी,बशूला,जाता,हैon 22 September
- Anil..Barhi, Katnisab.saman.japt.kiya.jae.gribo.ko.maarke.jabarjasti.lete.hai.peseon 22 September
- R.Kठेकेदार शिव मोबाइल डाउनलोडिंग सेंटरBilari, Moradabadसही किया एक आदमी दिन में मजदूरी करके 400 कमाता है पर यह उसके यहां से 5000 मांगते हैं पर मजदूर गिडगिडा 1000 या 1500 देते ये नहीं मानते 3000 या 3500 तो लेकर ही जाते है 9 दिन मजदूरी करेगा तो कमाएगा 3600 रूपये बच्चों के लिये दवाई और हरीरे के लिए रूपये नहीं होते इनके लिए देने पड़ते हैं नहीं तो मजदुरी शर्मिन्दा करते हैं लेडिसो के सामनेon 21 September
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- जालौन जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी जालौन जिले के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व का पल सामने आया है। प्रधान 11 क्रिकेट टीम ने इंदरगढ़ (जिला दतिया, मध्यप्रदेश) में आयोजित 31 हजार रुपये इनामी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी प्रधान 11 पडोखर में आयोजित एक लाख रुपये के इनामी टूर्नामेंट की विजेता रह चुकी है, जिससे टीम की शानदार फॉर्म और दमदार प्रदर्शन एक बार फिर साबित हुआ। फाइनल मुकाबले में दिखा जबरदस्त रोमांच फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में प्रधान 11 को जीत के लिए 3 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे। दबाव भरे इस पल में टीम के बल्लेबाजों ने शानदार सूझबूझ और आत्मविश्वास दिखाते हुए छक्का और चौका जड़कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। स्टेडियम तालियों और उत्साह से गूंज उठा। व्यक्तिगत पुरस्कार मैन ऑफ द मैच: पवन राजावत मैन ऑफ द सीरीज: समीर आरव प्रधान 11 की इस लगातार सफलता से जालौन जिले के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर खिलाड़ियों और समर्थकों को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।1
- महान गुरु श्री गोविंद सिंह अपना धर्म बचाने के लिए अपने परिवार की कुर्बानी दी गुरु जी के परिवार को गुरु जी को शत-शत नमन गुरु गोविंद सिंह अमर रहे1
- कोंच तहसील कार्यालय में महिला बीएलओ की तबीयत बिगड़ी आनन-फानन में नायब तहसीलदार की गाड़ी से अस्पताल में कराया गया भर्ती एसआईआर से जुड़े कार्य के लिए तहसील पहुंची थी बीएलओ तहसील कर्मचारियों में मचा हड़कंपदो कर्मचारियों पर अधिक काम कराने का आरोप इससे पहले भी तहसील कार्यालय में बिगड़ चुकी है बीएलओ की तबीयत कोंच तहसील कार्यालय का मामला2
- दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने पटवारियों पर नाराजगी जाहिर की, और कहा कि आप लोग भीड़ इकठ्ठा कर इस तरह मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश करोगे तो, मैं काम कैसे करवा पाऊंगा.. ये बिल्कुल गलत है.....…1
- दिबियापुर ब्रेकिंग न्यूज़ दिबियापुर के विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में आयोजित विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी और वॉलीबॉल सहित कई खेल हुए। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुरादगंज निवासी अर्पित दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पुरस्कार अपने नाम किए। अर्पित दुबे ने बताया कि उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।2
- महेशपुर गांव निवासी युवक ने चार लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट का लगाया आरोप, नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज अमराहट थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी युवक ने चार लोगों पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में जयवरी, शीलू बौरे उर्फ प्रदीप, विजय सहित अन्य लोगों को नामजद किया गया है। आरोप है कि सभी आरोपी दबंग किस्म के हैं और आए दिन लड़ाई-झगड़ा करना उनका पेशा बन गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में अमराहट थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के उपरांत आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।1
- Prayagraj Sangam Ram Avatar gaye the1
- जालौन.. नंदी औऱ इंसान की दोस्ती1
- सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, 50 हजार रुपये नगद व बाइक बरामद, आरोपी जेल भेजा गया बुधवार को करीब 1:30 बजे सिकंदरा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त धर्म सिंह उर्फ धर्मवीर कंजड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे बिरहाना चौराहा ओवरब्रिज के नीचे से दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार बीते 23 दिसंबर को रसधान निवासी संजय कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सिकंदरा में मुकदमा संख्या 200/25, धारा 303(2), 317(2), 317(4) बीएनएस के तहत धर्म सिंह उर्फ धर्मवीर कंजड़ निवासी मोहल्ला आजाद नगर, कस्बा सिकंदरा के खिलाफ दर्ज किया गया था। उक्त मुकदमे में कार्रवाई करते हुए सिकंदरा पुलिस ने आरोपी को चोरी की गई नकदी और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में सिकंदरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेजा गया है।1