Shuru
Apke Nagar Ki App…
इंदरगढ़ गांव कोलासपुरा भालू बालों का आतंक जबरदस्त नीम के पेड़ में चढ़ गया पब्लिक ने चारों तरफ से गिरा फिर भी कोई प्रशासन नहीं आया
SONU KUMAR MEENA
इंदरगढ़ गांव कोलासपुरा भालू बालों का आतंक जबरदस्त नीम के पेड़ में चढ़ गया पब्लिक ने चारों तरफ से गिरा फिर भी कोई प्रशासन नहीं आया
More news from राजस्थान and nearby areas
- यह रास्ता ग्राम/पोस्ट-रानोली ,तहसील-पीपलू टोंक का आंगनवाड़ी 1 व हेनाथ बाबा के मंदिर के बाहर रास्ते में पानी भरा हुआ है यहां के निवासियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है आंगनबाड़ी प्रथम में पढ़ने वाले बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही है2
- कोटा स्वर्ण-रजत मार्केट में चोरी की वारदात, नेहा ज्वेलर्स से 8 ग्राम का मंगलसूत्र पार – CCTV में कैद हुई संदिग्ध महिला1
- कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव देखिए रोजाना सब्सक्राइब जरूर करें।।1
- यहां पर रोड़ नहीं है सभी जगह पर रोड़ बन गया है हमारे यहां पर अने जाने पर बहुत दिक्कत होती है1
- #गंगापुरसिटीअंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन तहसील गंगापुर सिटी के पदाधिकारी उपाध्यक्ष जिला सवाई माधोपुर दिनेश कुमार शर्मा जिला महिला प्रभारी दुर्गेश सिंघल तहसील महिला प्रभारी वह तहसील प्रभारी ममता देवी पिंकी सिंगल बेबी रचना गंगापुर सिटी गोपाल गौशाला दशहरा मैदान पर गायों को हरा चारा वे गुड खिलाकर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 2026 15 तारीख जनवरी को धर्म लाभ कमाया1
- ramprabhuji Tonk road per gaddhe1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। आज जिला सत्र न्यायालय के लोकप्रिय गरीबों को सदैव न्याय देने के लिए तत्पर रहने वाले गुंडे बदमाश मालियों को सख्त से सख्त सजा देने वाले। ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी आदरणीय डीजे सत्यनारायण जी व्यास का जन्मदिन है। सुबह से ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देने का तांता लगा हुआ है। सबसे पहले उन्हें जन्मदिन की बधाई देने में न्यायालय की ज्यूडिशियल न्यायधीश मजिस्ट्रेटों ने जन्मदिन कीबधाई दो उसके बाद नवनियुक्त अभिभाषक परिषद की कार्यकारिणी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सैकड़ो वकील महिला वकीलों गुलदस्ता मिठाई खिलाकर उनके जीवन की परमात्मा से मंगल कामना और यशस्वी होने की प्रार्थना की। कई पत्रकारों ने समाजसेवियों ने राजनेताओं व्यापारियों ने मोबाइल पर उन्हें स्वयं उनके कक्ष में जाकर बधाई दी। सबसे अंतिम व्यक्ति में था साहव गाड़ी में बैठकर। अपने आशियाना की और रवाना हो रहे थे। जब मैं उनसे कहा कि मैं आपका साक्षात कर लेना चाहता हूं जन्मदिन पर स्पेशल बुलेटिन चलाऊंगा उन्होंने सहर्ष मुझे साक्षात कर दिया और कहा कि आप तो वेवाक तरीके से अपनी पत्रकारता की लेखनी को जिंदा किए हुए 67 बष की इस उम्र में भी। सर्किट हाउस में हाई कोर्ट से आए हुए न्यायाधीशों से मिलते हैं।और जिला सत्र न्यायालय की रिपोर्ट प्राधिकरण की रिपोर्ट अवश्य प्रस्तुत करते हैं। साक्षात्कार समाप्त होने के बाद उन्होंने मुझे कुछ समय दिया।और इतनी बड़ी बात कही कि। मेरे दिल को छू गई मेरे आंखों से नींर झलक आया। जन्मदिन की कल पूर्व संध्या पर एक झाड़ू पोछा करने वाली दलित महिला को कुछ बदमाशों ने गले में चाकू मार कर परलोक गामी कर दिया था उसकी हत्या कर दी थी। मैंने सभी साक्ष्यों को बहुत बारीकी से अध्ययन करने चश्मजीत गवाह और अन्य गवह के बयानों को मध्य नजर रखते कल उन सभी मुलजिमो फांसी की सजा और अर्थ दंड से दंडित किया है। इसीलिए तो हमने स्पेशल बुलेटिन उसे न्याय के मंदिर के पुजारी के जन्मदिन पर प्रकाशित किया है राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ की ओर से हमारे आदरणीय डीजे साहब को जन्मदिन की लाख लाख बधाई प्रेषित करते परमात्मा से प्रार्थना की है की ।उन्हें प्रगती उन्नति की उड़ान पर उड़ाए। और शीघ्र हाई कोर्ट जज बने। और सताई हो1
- अटरू वाले फूफा जी गोपाल सिंह सोलंकी से खास मुलाकात - हंसी के जरिए समाज को जोड़ने वाले कलाकार1
- #गंगापुरसिटी #NEWS: उपखंड के रामगढ मुराडा गांव में आग लगी,छप्परपोश जला, तीन मवेशियों के झुलस जाने की खबर.. रामगढ मुराडा गांव में बुधवार देर रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस हादसे में रामराज मीना के छप्परपोश में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से दो भैंस, झुलस गई जबकि एक बछड़ा गंभीर झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा छप्परपोश जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया एवं कच्चे छप्पर में लगी आग पर काबू पाया घटना की सूचना मिलते ही आस -पास के पडोसी एवं रिश्तेदारों ने सहयोग किया राजस्व विभाग के कर्मी कल गुरूवार को पहुच कर नुकसान का जायजा लेगे प्रारंभिक आकलन में पशुधन एवं घरेलू सामग्री के नुकसान की जांच की जायेगी ग्राम विकास अधिकारी एवं राजस्व कर्मियों द्वारा घटना की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी जायेगी ताकि पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जा सके। प्रशासन की ओर से झुलसे पशुओं के उपचार की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए जायेगे घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व चिंता का माहौल है। रामगढ़ मुराडा गावं के ग्रामीण कल गुरूवार को प्रशासन से शीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग भी करेगे...संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला1