Shuru
Apke Nagar Ki App…
✨ When the heavens paint the sky in surreal strokes, every street becomes a portal to another world. Ethereal light pierces through dreamlike clouds, turning ordinary moments into divine symphonies. The rain-kissed roads mirror infinity, and even the mountains bow in reverence. This is not just weather — this is wonder. 🌌💫
Rajat Gupta रजत गुप्ता رجت گپتا
✨ When the heavens paint the sky in surreal strokes, every street becomes a portal to another world. Ethereal light pierces through dreamlike clouds, turning ordinary moments into divine symphonies. The rain-kissed roads mirror infinity, and even the mountains bow in reverence. This is not just weather — this is wonder. 🌌💫
More news from Shahjahanpur and nearby areas
- शाहजहांपुर में चंगाई सभा का भंडाफोड़, चार हिरासत में; धर्म परिवर्तन के आरोप जनपद शाहजहांपुर में एक बार फिर कथित चंगाई सभा को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। रोजा थाना क्षेत्र की कैलाशनगर कॉलोनी में एक मकान के भीतर चल रही चंगाई सभा का हिंदूवादी संगठनों ने विरोध करते हुए भंडाफोड़ किया। आरोप है कि सभा के माध्यम से हिंदू समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म में शामिल कराया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उनका आरोप है कि मकान के अंदर करीब 200 लोग मौजूद थे और ईसाई धर्म से संबंधित प्रार्थनाएं की जा रही थीं। जब संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभा के उद्देश्य को लेकर सवाल किए, तो वहां मौजूद लोगों से उनकी तीखी बहस हो गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले कई महिलाएं मकान से निकल चुकी थीं। सिंगरहा गांव निवासी अशनील सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सभा में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द कहे गए और हिंदू धर्म का अपमान किया गया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट का प्रयास भी किया गया। तहरीर में यह भी आरोप है कि सभा में मौजूद लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए रुपयों और विवाह कराने का लालच दिया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।1
- उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के तत्वाधान में गोरखपुर में होने जा रहे सीएम कप के लिए मंडलीय खोखो टीम चयन हेतु जिला ओलम्पिक संघ शाहजहांपुर के सचिव नरेंद्र कुमार त्यागी को बरेली मंडल का चयन कॉर्डिनेटर बनाया गया है जिला ओलम्पिक संघ की एक बैठक लेते हुए नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि गोरखपुर में 25 से 27 दिसंबर तक खो खो ओर हैंडबॉल की प्रदेश स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे उन्होंने बताया कि खो-खो की गोरखपुर मंडल, आजमगढ़ मंडल, वाराणसी मंडल , प्रयागराज मंडल , चित्रकूट मंडल , लखनऊ मंडल , आगरा मंडल , अलीगढ़ मंडल , झांसी मंडल ,मेरठ मंडल , बरेली मंडल , मुरादाबाद मंडल, सहारनपुर मंडल यूपी पुलिस सशस्त्र बल आदि की सीनियर बॉयज टीम हिस्सा लेंगी बरेली मंडल की टीम का चयन ट्रायल 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल रेलवे साइडिंग जमुही रोजा में किया जाएगा चयनित टीम 24 दिसंबर की शाम 7:00 बजे तक गोरखपुर पहुंचना सुनिश्चित करेंगी टीम में 14 खिलाड़ी + एक कोच/ मैनेजर कुल 15 सदस्य होंगे। अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि यह खेल ओर खिलाड़ियों के लिए बहुत गौरव की बात है स्वयं मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद खिलाड़ियों को प्राप्त होगा इस अवसर पर डॉ के डी सिंह विपिन अग्निहोत्री सचिनप्रेमी प्रमोद पाण्डेय राहुल तोमर आशू पंडित रविन्द्रसर मयंक मिश्रा अजयपाल पंकज सक्सेना आनंद कुमार प्रदीप मिश्रा गोपाल दीक्षित योगेन्द्र किशन त्यागी सुनील तिवारी आदि उपस्थित रहे2
- nabhi mein Tel lagane se kuchh bimariyan dur hoti hai1
- भौरूआ में देवहा नदी पर पुल को मंजूरी। 31.69 करोड़ की लागत से बनेगा, बीसलपुर-बरेली की दूरी 10 किमी घटेगी।2
- मितौली में कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने फीता काट कर जिम सेंटर का किया उद्घाटन1
- बस कुछ दिन और इस दृश्य को देखने के लिए माघ मेला 2026 का शुभारंभ 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से होगा, जबकि इसका समापन 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व के साथ किया जाएगा। #prayagraj #maghmela #viral #magh #kumbh #sanatan #trending #instagram1
- पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र में भौरूआ में बनेगा देवहा नदी का पुल1
- रैन-बसेरे में बुजुर्ग बीमार महिला की एडीएम ने की मदद शीतलहर के बीच मानवीय पहल करते हुए एडीएम ने रैन-बसेरे में रह रही एक बुजुर्ग बीमार महिला की मदद की। एडीएम ने अपनी ओर से आर्थिक सहायता देकर महिला के इलाज की व्यवस्था कराई। इस दौरान वे अपनी पत्नी के साथ बेसहारा लोगों का हाल जानने निकले और जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान किया। प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की।1