झांसी बी यू के अंतर्गत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल बरुआसागर ने जीता।डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय में आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता गुरसराय / डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में डॉक्टर आरपी रिछारिया महाविद्यालय बरुआ सागर ने विजय श्री प्राप्त की l बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से संबंद्ध महाविद्यालयों की छात्राओं की अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय में किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सूरजपाल सिंह स्पोर्ट्स ऑफिसर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी उपस्थित रहेl कार्यक्रम की अध्यक्षता टीकाराम स्मृति महाविद्यालय मोठ के प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र खरे ने की l मुख्य अतिथि डॉक्टर सूरजपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को प्रत्येक खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करना चाहिए खेलों से उनका शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास होता है l और वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती है l बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ छात्र छात्राएं प्राप्त कर सकते हैं l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राजेंद्र खरे ने अपने संबोधन में कहा कि यह महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी प्रगति पथ पर अग्रसित है महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने अध्यापन के बाद सरकारी नौकरी में अनेक पदों पर कार्य कर रही हैं l विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी सतीश चौरसिया ने भी संबोधन किया l कार्यक्रम के आयोजक महाविद्यालय के डायरेक्टर मेजर अखिलेश पिपरैया ने अतिथियों का आभार प्रकट किया l खेल प्रभारी शारदा सिंह चौहान का प्रतियोगिता में सक्रिय योगदान रहाl अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में डॉ आर पी रिछारिया डिग्री कॉलेज बरुआसागर की टीम विजेता एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस की टीम उपविजेता रही l डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय की टीम तीसरे स्थान पर रही l महाविद्यालय की छात्राओं ने डॉक्टर सावित्री शर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये l इस अवसर पर जगराम सिंह, जगमोहन समेले,कैलाश प्रसाद गुप्ता, सुनील व्यास,नजीर राइन,लल्लू खान, जनक सिंह यादव, सुक देव ब्यास, अरुण चतुर्वेदी,शिशु पाल सिंह सरस, सत्य प्रकाश शर्मा,अखिलेश तिवारी, सोम मिश्रा, आशुतोष गोस्वामी, राम राजपूत,आराधना यादव, पूनम यादव, प्रीति अर्जरिया, पूजा सोनी, यादवेंद्र सिंह, राम प्रकाश निरंजन, अजय गौर,लल्लू यादव, राम लला यादव, दीपक यादव, गुलाब राय शर्मा,हरगोविंद झा उपस्थित रहेl
झांसी बी यू के अंतर्गत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल बरुआसागर ने जीता।डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय में आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता गुरसराय / डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में डॉक्टर आरपी रिछारिया महाविद्यालय बरुआ सागर ने विजय श्री प्राप्त की l बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से संबंद्ध महाविद्यालयों की छात्राओं की अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय में किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सूरजपाल सिंह स्पोर्ट्स ऑफिसर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी उपस्थित रहेl कार्यक्रम की अध्यक्षता टीकाराम स्मृति महाविद्यालय मोठ के प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र खरे ने की l मुख्य अतिथि डॉक्टर सूरजपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को प्रत्येक खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करना चाहिए खेलों से उनका शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास होता है l और वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती है l बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ छात्र छात्राएं प्राप्त कर सकते हैं l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राजेंद्र खरे ने अपने संबोधन में कहा कि यह महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी प्रगति पथ पर अग्रसित है महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने अध्यापन के बाद सरकारी नौकरी में अनेक पदों पर कार्य कर रही हैं l विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी सतीश चौरसिया ने भी संबोधन किया l कार्यक्रम के आयोजक महाविद्यालय के डायरेक्टर मेजर अखिलेश पिपरैया ने अतिथियों का आभार प्रकट किया l खेल प्रभारी शारदा सिंह चौहान का प्रतियोगिता में सक्रिय योगदान रहाl अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में डॉ आर पी रिछारिया डिग्री कॉलेज बरुआसागर की टीम विजेता एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस की टीम उपविजेता रही l डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय की टीम तीसरे स्थान पर रही l महाविद्यालय की छात्राओं ने डॉक्टर सावित्री शर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये l इस अवसर पर जगराम सिंह, जगमोहन समेले,कैलाश प्रसाद गुप्ता, सुनील व्यास,नजीर राइन,लल्लू खान, जनक सिंह यादव, सुक देव ब्यास, अरुण चतुर्वेदी,शिशु पाल सिंह सरस, सत्य प्रकाश शर्मा,अखिलेश तिवारी, सोम मिश्रा, आशुतोष गोस्वामी, राम राजपूत,आराधना यादव, पूनम यादव, प्रीति अर्जरिया, पूजा सोनी, यादवेंद्र सिंह, राम प्रकाश निरंजन, अजय गौर,लल्लू यादव, राम लला यादव, दीपक यादव, गुलाब राय शर्मा,हरगोविंद झा उपस्थित रहेl
- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली तो वहीं 2 आरोपी गिरफ्तार1
- ‼️🥰टहरौली का प्रसिद्ध किला ‼️🤫1
- खुदा की खुदाई में श्री राम मिल जाएंगे ll Bhander kavi Sammelan ll Parv Entertainment अजय सुमन1
- काऊ दिन बात जो नाय होवे 🥺1
- झांसी, गरौठा बार संघ एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न1
- #झाँसी यूपी - गरौठा में बार एसोसिएशन गरौठा के नव निर्वाचित अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ1
- Ye sawal hr uss hindu se h hr uss vyakti se h jo samvidhan maanta h kya hmara dharam yhi sikhata h ki aaj uske saath h kl kisi aur k saath ho jaao kya ladkiya koi object ho jo kahin bhi kr do kya yhi h hindu dharam kya hindu dharam yhi sikhata h1
- कोंच,शिव पुराण कथा शुभारंभ से पूर्व निकाली गई भव्य कलशयात्रा में आस्था का उमड़ा जन सैलाब1