बुलेट बाबा✍️ रुद्रपुर में श्रीहरि कथामृत का भव्य आयोजन, 22 से 26 दिसंबर तक बहेगी भक्ति की गंगा कथा की रूपरेखा को लेकर हुई बैठक राम प्रताप पांडेय✍️ रुद्रपुर, देवरिया। दिव्या ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज जी के सानिध्य में श्री हरि कथामृत का भव्य आयोजन आगामी 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा। यह पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन श्री दूधेश्वर नाथ इंटर कॉलेज, रुद्रपुर परिसर में प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक संपन्न होगा। इस पावन अवसर पर आशुतोष महाराज जी के शिष्य, सुप्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अर्जुनानंद जी भक्तों को श्री हरि कथा का अमृत रसपान कराएगें। कथा के शुभारंभ से पूर्व 22 दिसंबर दिन सोमवार को नगर में एक भव्य मंगल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। मंगल शोभायात्रा कथा स्थल श्री दूधेश्वर नाथ इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पूर्वी बाईपास, आदर्श चौराहा, खजुहा चौराहा, इमामबाड़ा, बस स्टेशन, मेन मार्केट व कोतवाली होते हुए पुनः कथा स्थल पर संपन्न होगी। श्री हरि कथामृत का यह आयोजन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को लेकर जामुनी चौराहा स्थित राकेश जायसवाल के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कथा के प्रचारक प्रतिनिधि महात्मा कमल जी की उपस्थिति में आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक की अध्यक्षता राकेश जायसवाल ने की। इस बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम जी जायसवाल, हेमंत जायसवाल, राम लखन यादव सहित नगर के कई सम्मानित नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने का संकल्प लिया।
बुलेट बाबा✍️ रुद्रपुर में श्रीहरि कथामृत का भव्य आयोजन, 22 से 26 दिसंबर तक बहेगी भक्ति की गंगा कथा की रूपरेखा को लेकर हुई बैठक राम प्रताप पांडेय✍️ रुद्रपुर, देवरिया। दिव्या ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज जी के सानिध्य में श्री हरि कथामृत का भव्य आयोजन आगामी 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा। यह पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन श्री दूधेश्वर नाथ इंटर कॉलेज, रुद्रपुर परिसर में प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक संपन्न होगा। इस पावन अवसर पर आशुतोष महाराज जी के शिष्य, सुप्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अर्जुनानंद जी भक्तों को श्री हरि कथा का अमृत रसपान कराएगें। कथा के शुभारंभ से पूर्व 22 दिसंबर दिन सोमवार को नगर में एक भव्य मंगल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। मंगल शोभायात्रा
कथा स्थल श्री दूधेश्वर नाथ इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पूर्वी बाईपास, आदर्श चौराहा, खजुहा चौराहा, इमामबाड़ा, बस स्टेशन, मेन मार्केट व कोतवाली होते हुए पुनः कथा स्थल पर संपन्न होगी। श्री हरि कथामृत का यह आयोजन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को लेकर जामुनी चौराहा स्थित राकेश जायसवाल के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कथा के प्रचारक प्रतिनिधि महात्मा कमल जी की उपस्थिति में आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक की अध्यक्षता राकेश जायसवाल ने की। इस बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम जी जायसवाल, हेमंत जायसवाल, राम लखन यादव सहित नगर के कई सम्मानित नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने का संकल्प लिया।
- खबर सच तक'Rudrapur, Deoriaजय श्री हरि4 hrs ago
- देखते ही देखते सैकड़ों गाड़ी खंडहर बन गया 🔥1
- लोकेशन- गोरखपुर संवाददाता- जे.बी.सिंह मो०- 8542007400.9140241789 Labor pain in train दिल्ली से दर भंगा जा रही महिला ने गोरखपुर में दिया बच्चे को जन्म, पति की बेवफाई से टूटी मां ने 48 घंटे तक नवजात को अपनाने से किया इनकार 48 घंटे तक मनाते रहे डॉक्टर-कर्मी पति ने छोड़ा, सहारे छूटे ट्रेन में शुरू हुआ दर्द, गोरखपुर में प्रसव पति की बेवफाई और जीवन की कठोर परिस्थितियों से जूझ रही एक गर्भवती महिला की दर्दनाक कहानी गोरखपुर में सामने आई है। दिल्ली से दरभंगा जा रही महिला को ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा हुई। हालत बिगड़ती देख रेलवे कर्मचारियों ने उसे तत्काल गोरखपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन मानसिक आघात और आर्थिक असहायता के चलते उसने नवजात को अपनाने और दूध पिलाने से इनकार कर दिया।पीड़िता मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली है। उसकी शादी एक वर्ष पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद वह पति के साथ दिल्ली रहने लगी, लेकिन गर्भावस्था के चौथे महीने में ही पति उसे छोड़कर किसी अन्य महिला के साथ चला गया। इसके बाद उसने सारे संपर्क बंद कर दिए। महिला के माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं, ऐसे में वह दिल्ली में काम कर किसी तरह जीवनयापन कर रही थी। डिलीवरी डेट पूरी होने पर 14 दिसंबर को वह दिल्ली से दरभंगा के लिए ट्रेन से निकली। 14–15 दिसंबर की रात रास्ते में तेज दर्द उठा। गोरखपुर पहुंचते ही रेलवे कर्मियों ने उसकी हालत देखकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्रसव कराया। प्रसव के बाद जब नवजात को मां के पास दूध पिलाने के लिए लाया गया, तो उसने साफ इनकार कर दिया। डॉक्टरों के पूछने पर महिला ने पति की बेवफाई, आर्थिक तंगी और सहारे के अभाव का हवाला देते हुए कहा कि वह बच्चे को कैसे पालेगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने लगातार 48 घंटे तक उसे समझाया। इस दौरान नवजात की हालत नाजुक होने के कारण उसे स्पेशल न्यू बॉर्न यूनिट (SNU) में भर्ती रखा गया और वैकल्पिक फीडिंग की व्यवस्था की गई।आखिरकार मां मानी और लगातार काउंसलिंग के बाद महिला ने बच्चे को अपनाया और दूध पिलाना शुरू किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार नवजात को सांस लेने में दिक्कत थी, जिसे कृत्रिम ऑक्सीजन देकर संभाला गया। फिलहाल बच्चे का इलाज SNU में जारी है। “दिल्ली से दरभंगा जा रही महिला को रास्ते में प्रसव हुआ। गोरखपुर पहुंचने पर रेलवे कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। प्रसव के बाद महिला ने आर्थिक कारणों और पति द्वारा छोड़े जाने की वजह से बच्चे को लेने से इनकार किया, लेकिन काफी मशक्कत और काउंसलिंग के बाद वह मान गई। बच्चा अभी SNU में भर्ती है और इलाज चल रहा है।”2
- मिड डे मील में कीड़े मिलने के आरोप को लेकर के प्रधानाध्यापिका और रसोइया के बीच में चले लात घुसे वीडियो वायरल.....1
- Post by Tk singh Singh1
- माई भारत' के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा और आयुष्मान भारत योजना पर कार्यशाला आयोजित #ganeshchandrachauhan #जिलाधिकारी #संतकबीरनगर #explorepage #प्रधानमंत्री #आयुष्मान भारत #उदाहा1
- Post by Brrijbihari Pandey1
- भगवान की कृपा से बच गया नहीं तो इसका हाल ऐसा होता की1
- Post by Tk singh Singh1
- लोकप्रिय विधायक गणेश चंद्र चौहान जी के नेतृत्व में हुआ कुश्ती का आयोजन।1