पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टकपुरा नहरपुल के पास से चार अभियुक्तों- शारिक, आसू, अदनान और मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार किया। इनसे बरामद सामान में एक कटर मशीन, पेंचकस, प्लास, छेनी, लोहे की सब्बल, चार मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और 1,200 रुपये नकद शामिल हैं। इसके अलावा, फर्जी नंबर प्लेट लगी हुण्डई i10 कार भी बरामद की गई, जिसे कागजात न उपलब्ध कराने पर धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे कानपुर और उसके आसपास के जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस को उनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और हथियार मिले, जिनसे बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शारिक (49 वर्ष), निवासी चमनगंज, कानपुर नगर; आसू (30 वर्ष), निवासी मंगलपुर, कानपुर देहात; अदनान (24 वर्ष), निवासी चमनगंज, कानपुर नगर; और मोहम्मद शाहनवाज (31 वर्ष), निवासी चमनगंज, कानपुर नगर के रूप में हुई। अभियुक्तों को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक राजानाती, हेड कांस्टेबल सतेन्द्र, कांस्टेबल रोहित कुमार, आलोक कुमार और सुधीर की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास और उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य घटनाओं की भी जांच की जा रही है।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टकपुरा नहरपुल के पास से चार अभियुक्तों- शारिक, आसू, अदनान और मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार किया। इनसे बरामद सामान में एक कटर मशीन, पेंचकस, प्लास, छेनी, लोहे की सब्बल, चार मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और 1,200 रुपये नकद शामिल हैं। इसके अलावा, फर्जी नंबर प्लेट लगी हुण्डई i10 कार भी बरामद की गई, जिसे कागजात न उपलब्ध कराने पर धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे कानपुर और उसके आसपास के जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस को उनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और हथियार मिले, जिनसे बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शारिक (49 वर्ष), निवासी चमनगंज, कानपुर नगर; आसू (30 वर्ष), निवासी मंगलपुर, कानपुर देहात; अदनान (24 वर्ष), निवासी चमनगंज, कानपुर नगर; और मोहम्मद शाहनवाज (31 वर्ष), निवासी चमनगंज, कानपुर नगर के रूप में हुई। अभियुक्तों को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक राजानाती, हेड कांस्टेबल सतेन्द्र, कांस्टेबल रोहित कुमार, आलोक कुमार और सुधीर की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास और उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य घटनाओं की भी जांच की जा रही है।
- #song आल्हा सुरजन औरैया 79 इटावा मैनपुरी जिले1
- कंचौसी गांव जिला औरैया कुश्ती1
- औरैया,अजीतमल कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता1
- औरैया बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर बुद्ध विहार औरैया पहुंचे1
- कंचौसी गांव जिला औरैया कुश्ती1
- 🥀Ishq 💞1
- Post by Rajkumar,kashyap1
- मटर पनीर बन रहा है औरैया गांव के1
- औरैया | विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कैंप लगाकर महिलाओं को किया जागरूक Rhindustantvnews1