गया में राजद नेता के भतीजा की हत्या, एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ | बिहार के गया जिला स्थित गुरुआ थाना क्षेत्र के फुलसाथर गांव से दुखद खबर आ रही है, जहां पर एक 30 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना करीब 11 बजे दिन की बतायी जा रही है. मृत युवक की पहचान फुलसाथर गांव निवासी विलास यादव के 30 वर्षीय पुत्र रामाशीष यादव के रूप में हुई. मृतक राजद नेता का भतीजा बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने टंडवां गांव के धर्मेंद्र चौधरी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ,घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. _____________________________________________ मृतक राजद नेता बालगोविंद यादव के भतीजा है- जानकारी के अनुसार फुलसाथर-टंडवा के बीच पइन पर गला दवाकर युवक की हत्या कर दी गयी है. यह घटना लगभग ग्यारह बजे दिन की है. मृतक राजद नेता बालगोविंद यादव के भतीजा है. इधर घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इसके साथ ही टंडवा गांव से ध्रमेंद्र यादव की पत्नी को गिरफ्तार किया है | घटना की जांच में जुटी पुलिस _____________________________________________ ध्रमेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटी है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे है. शव के समीप चप्पल व पायल भी पायी गयी है. पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच पड़ताल में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गया में राजद नेता के भतीजा की हत्या, एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ | बिहार के गया जिला स्थित गुरुआ थाना क्षेत्र के फुलसाथर गांव से दुखद खबर आ रही है, जहां पर एक 30 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना करीब 11 बजे दिन की बतायी जा रही है. मृत युवक की पहचान फुलसाथर गांव निवासी विलास यादव के 30 वर्षीय पुत्र रामाशीष यादव के रूप में हुई. मृतक राजद नेता का भतीजा बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने टंडवां गांव के धर्मेंद्र चौधरी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ,घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. _____________________________________________ मृतक राजद नेता बालगोविंद यादव के भतीजा है- जानकारी के अनुसार फुलसाथर-टंडवा के बीच पइन पर गला दवाकर युवक की हत्या कर दी गयी है. यह घटना लगभग ग्यारह बजे दिन की है. मृतक राजद नेता बालगोविंद यादव के भतीजा है. इधर घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इसके साथ ही टंडवा गांव से ध्रमेंद्र यादव की पत्नी को गिरफ्तार किया है | घटना की जांच में जुटी पुलिस _____________________________________________ ध्रमेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटी है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे है. शव के समीप चप्पल व पायल भी पायी गयी है. पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच पड़ताल में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- शेरघाटी डोभी रोड में स्थित बुद्ध वाटिका पार्क में कई तरह के हैं पेड़ पौधे,लोगों के लिए आकर्षण...1
- शेरघाटी अज्ञात चोरो ने एक हीं गांव के दो घरो से 2 लाख कैश 14 लाख का जेवरात उङा ले गया चोर1
- शेरघाटी 50 साल की महिला का #ऑपरेशन के दौरान हुई मौत परिजनों ने #अस्पताल को सील करने का लगाया गुहार1
- शेरघाटी गया पटना रांची सब ने कर दिया रेफर। अपोलो इमरजेंसी हॉस्पिटल ने बचाई जान,एक डॉ बना भगवान।1
- Vela aa gaya dadiya judayi da | chaar sahibzada | sirhind | guru gobind singh ji | dharmic songs1
- Guru Mata Ke Sath Ho Gaya Bada hadsa1
- 25 December mere gaon me Guru ghasidas jyanti manaya gaya1
- finally Pura guru lag gaya hai 😍1