लालसोट उपखंड की ग्राम पंचायत लालपुरा में हर वर्ष की भांति दिनांक 23/01/2026 को स्थानीग विद्यालय लालपुरा में बसन्त पंचमी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित लित कर किया गया। इस महोत्सव की अध्यक्षता पदोन्नत प्रधानाचार्य भगवान सहाय बेखा ने की। मां सरस्वती के मन्दिर की विशेष साज सज्जा की गई। मन्दिर में पूजा-अर्चना की गई। मां शारदे की प्रतिमा को नये वस्त्र धारण करवाये गंगा बिठाकर कक्षा 1 से 12 तक के बालकों को बसन्त पंचमी के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों बसन्त पंचमी के बारे में अपने विचार साझा किये। पदोन्नत उप-प्रधानाचार्य रामरूप मीना व रामभजन मीना तथा व्याख्याता रामभजन मीना ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रति समर्पित, रहकर अपने लक्ष्य पर पर ध्यान केन्द्रित करने सम्बंधी सम्बंध प्रसंग सुनाए । सास्कृतिक प्रभारी हरिप्रकाश जांगिड ने मां शारदे के जन्म उत्सव बसंत पंचमी के बारे में अपने बाख्यान दिये। अध्यापिका सुनीता मीना, आशा मीना, व भायी मीणा ने भी अपने अपने विचारों की प्रस्तुतियां दी। आज के मेगा PTM व निपुण मेला प्रभारी रामफूल बेखा ने भी आज के कार्यक्रमों के उदेशयो से अवगत करवाया। सभी विद्यार्थियों को मां शारदे का प्रसाद वितरित किया गया। आज के प्रधानाचार्य भगवान सहाय बैरवा ने उपस्थित स्टाफ का आभार व्यक्त कर तथा विद्यार्थियों को कार्यकम समापन की घोषणा की ।
लालसोट उपखंड की ग्राम पंचायत लालपुरा में हर वर्ष की भांति दिनांक 23/01/2026 को स्थानीग विद्यालय लालपुरा में बसन्त पंचमी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित लित कर किया गया। इस महोत्सव की अध्यक्षता पदोन्नत प्रधानाचार्य भगवान सहाय बेखा ने की। मां सरस्वती के मन्दिर की विशेष साज सज्जा की गई। मन्दिर में पूजा-अर्चना की गई। मां शारदे की प्रतिमा को नये वस्त्र धारण करवाये गंगा बिठाकर कक्षा 1 से
12 तक के बालकों को बसन्त पंचमी के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों बसन्त पंचमी के बारे में अपने विचार साझा किये। पदोन्नत उप-प्रधानाचार्य रामरूप मीना व रामभजन मीना तथा व्याख्याता रामभजन मीना ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रति समर्पित, रहकर अपने लक्ष्य पर पर ध्यान केन्द्रित करने सम्बंधी सम्बंध प्रसंग सुनाए । सास्कृतिक प्रभारी हरिप्रकाश जांगिड ने मां शारदे के जन्म उत्सव बसंत
पंचमी के बारे में अपने बाख्यान दिये। अध्यापिका सुनीता मीना, आशा मीना, व भायी मीणा ने भी अपने अपने विचारों की प्रस्तुतियां दी। आज के मेगा PTM व निपुण मेला प्रभारी रामफूल बेखा ने भी आज के कार्यक्रमों के उदेशयो से अवगत करवाया। सभी विद्यार्थियों को मां शारदे का प्रसाद वितरित किया गया। आज के प्रधानाचार्य भगवान सहाय बैरवा ने उपस्थित स्टाफ का आभार व्यक्त कर तथा विद्यार्थियों को कार्यकम समापन की घोषणा की ।
- Prakash saini reporterLalsot, Dausa🙏21 hrs ago
- लालसोट : लालसोट उपखंड में भगवान श्री देवनारायण जी के 1114 जन्मोत्सव पर श्री देवनारायण सेवा समिति लालसोट द्वारा देवनारायण भगवान की भव्य शोभायात्रा झण्डे व डीजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा दोपहर 1:00 बजे देवनारायण भगवान मंदिर चांदसेन से रवाना हुई। जो शहर से प्रमुख मार्गो जिसमें कर्नल बैंसला सर्किल, अशोक सर्किल, ज्योतिबा फूले सर्किल होते हुए देवनारायण मंदिर चांदसेन पहुंची। शोभायात्रा में घोड़ी पर सवार घुड़सवारों द्वारा कई कलाओं का प्रदर्शन किया । वही शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भविष्य स्वागत सत्कार किया गया। शोभा यात्रा का समाजसेवी शिव शंकर बलया जोशी द्वारा भी पुष्प वर्षा कर देवनारायण भगवान की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिसमें समस्त गुर्जर समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं महिलाओं ने भी इस शोभायात्रा में अपनी सहभागिता निभाई। लोग शोभायात्रा में डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए रवाना हुए। इस दौरान समाज के अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। जिसमें राजेश गुर्जर चांदसेन, राय सिंह गुर्जर टौरडा़, शिवपाल गुर्जर उपाध्यक्ष प्यार सिंह बीड़, मानसिंह गुर्जर टौरडा़, रामजीलाल डोई पक्का धौरा, पुखराज गुर्जर शाहपुरा, बाबूलाल छावडी लालसोट, नाथूलाल आंधी शील, लल्लू कंसाना टोरडा़, मुकेश गुर्जर घाटा, लोकेश गुर्जर खोहरापाड़ा, सुमेर सिंह कसाना, मुन्ना गुर्जर, मुकेश चायवाला, रामनारायण गुर्जर शहीद कई गण्या मान्य नागरिक रहे मौजूद ।4
- नगर के थलोज चांदसैन स्थित 9 दिवसीय 11 कुंडीय भैरव महाराज महायज्ञ मे कथा वाचक ने गोवर्धन पर्वत की महिमा का गुणगान किया व कथा में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव में नाच कर कथा का आनंद लिया।1
- ग्राम पंचायत बिछोछ किरो की ढाणी मैं 1 महीने से ज्यादा टाइम हो गया है और आम जनता पानी के लिए बहुत परेशान है और ग्राम पंचायत प्रशासन को बताने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ देखा जा रहा है बहुत पीने के पानी की समस्या है3
- अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन, बांदीकुई में विधायक भागचंद टांकड़ा ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और किन्नर समाज की गुरु मां से चर्चा की।1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan call 99820554490@hkit jaipur Rajasthan #ac repairing course1
- Post by Suresh Chopra1
- वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर, सनातन की शक्ति और भक्ति का एक रूप1
- लालसोट उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। ईएलसी प्रभारी रामरूप मीणा ने बताया कि मतदाताओं को निडर, निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। छात्र -छात्राओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर बीएलओ धर्मेंद्र तिवाड़ी ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक युवतियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भगवान सहाय बैरवा ने निष्पक्ष मतदान पर जोर दिया और निरोगी और स्वस्थ रहने पर बल दिया। सूर्यसप्तमी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने सूर्य नमस्कार किया।निष्पक्ष मतदान पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आज सोलहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बाबूलाल मीणा, जितेंद्र जांगिड़,हरि प्रकाश जांगिड़, रामफूल बैरवा, पप्पू सिंह बंजारा,आशा मीणा, माया मीणा, सुनीता मीणा सहित ने ग्रामीण लोग मौजूद रहे।3