Shuru
Apke Nagar Ki App…
MAA JOGANIA EPISODE -20.
Shyam pokra
MAA JOGANIA EPISODE -20.
More news from राजस्थान and nearby areas
- अब खेत खलिहान से आते ही अंधेरे में चूल्हा नहीं जलाना पड़ता: ऊर्जा मंत्री ऊर्जा मंत्री नागर ने दी 3.51 करोड से अधिक के विकास कार्यों की सौगात कोटा सांगोद 25 दिसम्बर। प्रदेश की भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चल रही विकास रथ यात्रा गुरुवार को सिमलिया क्षैत्र में रही। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर 3.51 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर सुशासन दिवस मनाते हुए सुशासन पखवाड़े का समापन किया गया। इस दौरान मंत्री नागर ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि अब खेत खलिहान से आने के बाद माताओं और बहनों को अंधेरे में चूल्हा नहीं जलाना पड़ता। अब गांवों में भी 24 घंटे बिजली आ रही है। घर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे मिले हैं। उन्होंने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिन कार्यों का हमने शिलान्यास किया है, उनका लोकार्पण भी जल्दी ही किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री नागर का खेडली घाटा में रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया। हीरालाल नागर को घोड़े पर बिठाकर जगह-जगह अभिनंदन हुआ। विकास रथ यात्रा गुरुवार को अमरपुरा से प्रारंभ होकर राजपुरिया नयागांव, खेडली घाटा, खेड़ली धाकड़ान, रिछाहेड़ी, सुरेला, नाथू बलाई की झोपड़ियां, चावंडहेड़ी, दरबीजी, खेड़ली महादीत से होते हुए करीर का खेड़ा में संपन्न हुई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने खेड़ली महादीत में 8.30 लाख रुपए की लागत से जनता जल योजना के तहत किए गए संवर्धन कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने खेडली घाटा से सारोला तक 2.22 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित मिसिंग लिंक सड़क की पट्टिका का अनावरण किया। इसके अलावा 30 लाख रुपए की लागत से अमरपुरा से आटोन के मध्य पुलिया मरम्मत कार्य, 16.50 लाख रुपए की लागत से अमरपुरा में नलकूप एवं पाइपलाइन कार्य तथा 75 लाख रुपए की लागत से अमरपुरा से नयागांव तक मिट्टी ग्रेवल सड़क कार्य का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष बंटी खंडेलवाल, नरेश नरूका, राजनीता मेघवाल, कमल गोचर, लोकेश सुमन, देवकीनंदन यादव, लटूरलाल सुमन, लाभचंद गोचर, हरीश मीणा, मुरली प्रजापत, बृजराज गोचर समेत कई लोग मौजूद रहे।2
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का यह बुलेट उसे महान व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के आजाद शत्रु मां सरस्वती के लाडले सपूत लखनी कलाम के धनी कोकिला वणी से कविता के द्वारा समाज को जगाने वाले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को उनके 101वीजन्मदिन पर देश की 140 करोड़ जनता के नम आंखों से उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हैं ।आज सारा देश सुशासन दिवस मना रहा है। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी जो अटल जी के सानिध्य में ग्वालियर स्वदेश में जब वह संपादक हुआ करते थे। तब हम पत्रकारता की देहलीज पर कदम कदम रख रहे थे। सदैव उनका आशीर्वाद हम पर बना रहा और उन्हीं की प्रेरणा से आज हम जो कुछ है। वह उनकी देन है निर्भीक निष्पक्ष और दबंग पत्रकारिता का गुरु मंत्र उन्होंने हमें दिया था ।आज हम उसे जीवन के अंतिम मोड पर कायम है। और पत्रकारता की निष्पक्ष मिसाल जलाए हुए। ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी अटल जी को 101 जयंती पर हम श्रद्धा के सुमन उनके चरणों में अर्पित करते हैं। और उन्हें याद करते हैं।1
- सीटू के राज्य सम्मेलन में केएन उमेश...1
- हमारे सारगपुर में गामीण रोड नही बन रहा है कई बार सरपच से सिकायत कर चुके हैं ओर हम गांव वालों को बहुत तकलीफ हो रही है1
- पुरी जानकारी विडीयो के माध्यम से1
- *प्रथम चरण नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण समपन्न।* छबड़ा:22 दिसंबर,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 की अनुमोदित योजना के तहत ब्लॉक छबड़ा में साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर के प्रशिक्षण के प्रथम चरण का आयोजन नीमथुर बालाजी मंदिर पर किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 95 साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर रहे उपस्थित।प्रशिक्षण प्रभारी सुरेशचंद्र मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जगदीशचंद्र नागर सीबीईओ छबड़ा द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट्ट का पूजन कर किया गया l दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण शर्मा और मनीषा मौर्य ने उपस्थित संभागीयो को साक्षरता की वर्तमान स्थिति , असाक्षर सर्वे, साक्षरता के घटक, स्वयंसेवक चिन्हीकरण प्रशासनिक ढांचा , लर्नर्स मूल्यांकन एवं सर्टिफिकेशन ,उल्लास एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी l प्रशिक्षण में ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के विद्यालयों से 95 संभागीयो ने भाग लिया l मनमोहन शर्मा , पूरणमल चक्रधारी और अरविंद गुर्जर ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।प्रशिक्षण का द्वितीय चरण बुधवार को भी जारी रहेगा जिसमें ग्राम पंचायत बुआखेड़ी , भीलवाड़ा नीचा, जैपला , कोटरापार, भूलोंन , तेलनी ,पाली ,निपानिया , झरखेड़ी , मुड़क्या, खोपर , सेमली और शहरी क्षेत्र छबड़ा के विद्यालयों से साक्षरता प्रभारी भाग लेंगे l4
- हर दिन को सुशासन दिवस मानकर करें कामः मेहरा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर निगम में संगोष्ठी आयोजित कोटा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर निगम में गुरूवार को अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्य सुशासन सप्ताह की भी शुरूआत हुई। नगर निगम के प्रशासनिक भवन के स्वागत हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी युगदृष्टा थे। उनकी सोच समय से कहीं आगे थी, जिसने भारत की प्रगति की नई दिशा तय की। उनकी जयंती को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। परन्तु उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए हम साल के प्रत्येक दिन को सुशासन दिवस मानकर काम करना चाहिए। हमारा प्रयास होना चाहिए कि निगम कार्यालय में आए प्रत्येक व्यक्ति की आशा और अपेक्षा पूरी हो। उसको राहत प्रदान करना हमारा प्राथमिक दायित्व होना चाहिए। इस उद्देश्य कर प्राप्ति के लिए हम दिन और समय की सीमा को बाधा नहीं बनने दें, यही अटल जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को अतिरिक्त आयुक्त हरबिन्दर ढिल्लन सिंह, उपायुक्त भावना सिंह, दयावती सैनी, अधीक्षण अभियंता महेश चंद्र गोयल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र वीरेंद्र बग्गा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अवधेश जोशी तथा एनयूएलएम जिला प्रबंधक डा. हेमलता गांधी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजेपयी द्वारा रचित कविताओं का पाठ भी किया गया है। साथ ही सुशासन संकल्प भी लिया गया। सप्ताह भर चलेंगे आयोजन आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि राज्य सुशासन सप्ताह के तहत नगर निगम कोटा द्वारा 31 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्वच्छता आधारित प्रदर्शनी, श्रमदान, सफाई कार्य, गोष्ठियां आदि शामिल हैं।1
- #protest #agitation 24/12/25 बकाया भुगतान की मांग: जेके फैक्ट्री के मजदूरों के आंदोलन को 310 दिन पूरे: सर्किट हाउस से कोटा कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर धरना स्थल पर आमसभा...1
- Jay shri ram2