गिधा IOCएल गेट के पास क्रेटा कार से 345 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार गया जेल बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत गिधा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिधा गांव स्थित बक्सर–पटना फोरलेन पर आईओसीएल प्लांट गेट के समीप एक क्रेटा कार से 40 पेटी 8PM टेट्रा पैक शराब बरामद की । जब्त शराब की कुल मात्रा 1920 पीस, लगभग 345 लीटर बताई जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मोनू पांडे (पिता रतन पांडे), निवासी राजापुर, थाना बसंतपुर, जिला सिवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक स्क्रीन टच मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। शराब की खेप कोईलवर की ओर ले जाई जा रही थी। थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपी को रविवार दोपहर न्यायिक हिरासत में दोपहर 2:00 बजे जेल भेज दिया गया । पुलिस मामले से जुड़े अन्य तस्करों की भी जांच कर रही है।
गिधा IOCएल गेट के पास क्रेटा कार से 345 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार गया जेल बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत गिधा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिधा गांव स्थित बक्सर–पटना फोरलेन पर आईओसीएल प्लांट गेट के समीप एक क्रेटा कार से 40 पेटी 8PM टेट्रा पैक शराब बरामद की । जब्त शराब की कुल मात्रा 1920 पीस, लगभग 345 लीटर बताई जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मोनू पांडे (पिता रतन पांडे), निवासी राजापुर, थाना बसंतपुर, जिला सिवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक स्क्रीन टच मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। शराब की खेप कोईलवर की ओर ले जाई जा रही थी। थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपी को रविवार दोपहर न्यायिक हिरासत में दोपहर 2:00 बजे जेल भेज दिया गया । पुलिस मामले से जुड़े अन्य तस्करों की भी जांच कर रही है।
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1
- Post by Rajip Sah1
- kanjush mama1
- Sadar Bazar में क्यूँ होता है फ्रॉड #tranding #paraschhabra #viralvideoシ #business1
- ये हैं बिहार का सबसे अनोखा डॉक्टर – सच जानकर आप हैरान रह जायेंगे! #news #NewsUpdate #BiharNews #bihar #hilights #BiharKiPehchan #BreakingNews Golu Kumar Soni Bihar Ki Pehchan1
- बीएमसी की जीत पर भाजपाजनों में खुशी बलिया: मुंबई में बीएमसी के चुनाव में भाजपा को पहली बार मिली जीत पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के कैंप कार्यालय नारायणी सिनेमा पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मुंबई की जनता ने साफ कर दिया कि बीएमसी का किंग कौन होने जा रहा है। मुंबईकर ने फडणवीस-शिंदे की जोड़ी पर भरोसा जताया है जिससे पहली बार मुंबई बीएमसी पर बीजेपी का कब्जा होगा। अब केंद्र-राज्य और बीएमसी में बीजेपी गठबंधन का परचम लहराएगा। कहा कि मुंबई की जनता ने ठाकरे परिवार को बड़ा झटका दिया है और 25 साल के वर्चस्व को ख़त्म करने का काम किया है। 20 साल बाद उद्धव-राज का साथ आना भी काम नहीं आया। कांग्रेस अलग होकर लड़ी लेकिन किस्मत नहीं बदली और मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी का डंका बजा है और सभी बड़े शहरों में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। इस दौरान राजेश गुप्ता, दीनबंधु मौर्य, राकेश सिंह, हर्ष सिंह, समीप ठाकुर, अजीत वर्मा, विवेक पाठक, संतोष सिंह, अवनीश शुक्ला, अभिषेक नारायण सिंह सूरज आदि मौजूद रहे।1
- आरा। जीआरपी आरा व आरपीएफ आरा द्वारा यात्रियों के सामानों की चोरी में संलिप्त अपराधियों के ऊपर निगरानी के क्रम में जीआरपी व आरपीएफ प्रभारी के निर्देशन में संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया जिसके दौरान कुल 04 अपराधी यात्रियों से चोरी किए सामान के साथ पकड़े गए। पहले अभियुक्त ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पता कोपवा कोरांसराय व इसके कब्जे से एक अदद चोरित मोबाइल बरामद हुआ तथा तीन अपराधी संयुक्त रूप से संगठित रूप से यात्रियों का मोबाइल चोरित करते पकड़े गए। पहले अभियुक्त ने अपना नाम पंकज बैठा इसके पास से एक अदद चोरित मोबाइल व एक अदद दूसरे यात्री का पर्स जिसमें दूसरे यात्री का आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड और एटीम कार्ड था। दूसरे का नाम शिवम् कुमार ओझा इसके पास से एक अदद चोरित मोबाइल और तीसरे का नाम सीटू कुमार और इसके पास से एक अदद पुराना ब्लेड मिला जिसके द्वारा यह लोगों की जेब काटता था तथा बाकी दो चोरी कर लेते थे। यह चारों गिरफ्तारियां आरा रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों से हुई है।2
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1
- बिहार दारोगा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिशन जॉब क्लासेस की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।1