Shuru
Apke Nagar Ki App…
हरिद्वार पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को हरिद्वार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया जाता है।आज भी शहर से देहात तक पहचान छिपाकर रह रहे लोगों की पहचान की गई और ऐसे लोगों को किराएदार रखने वालों से जुर्माना वसूला गया। हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में भी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर के नेतृत्व में सत्यापन अभियान चलाकर विभिन्न ह़ोटल रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारियों की पहचान की गई।
लोकल न्यूज़ हरिद्वार शहर की खबर शहर को खबर
हरिद्वार पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को हरिद्वार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया जाता है।आज भी शहर से देहात तक पहचान छिपाकर रह रहे लोगों की पहचान की गई और ऐसे लोगों को किराएदार रखने वालों से जुर्माना वसूला गया। हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में भी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर के नेतृत्व में सत्यापन अभियान चलाकर विभिन्न ह़ोटल रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारियों की पहचान की गई।
More news from Haridwar and nearby areas
- गणतंत्र दिवस पर हरिद्वार में निकलने वाले जुलूस चुनाव और आचार संहिता के चलते इसबार आज हरिद्वार में नहीं निकले और राजनीतिक दलों ने सादगी से सुभाष घाट स्थित ध्वजारोहण स्थल पहुंचकर ध्वज फहराए। नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल और नगर विधायक मदन कौशिक ने सुभाषघाट स्थित भाजपा के ध्वज स्थल पर ध्वज फहराया।यहीं स्थित कांग्रेस के ध्वज पर रमेशचंद्र शर्मा ने ध्वज फहराया।इस दौरान मुकेश त्यागी जगतसिंह रावत पं ब्रजभूषण आदि मौजूद रहे। दरअसल देर-रात तक चली मतगणना में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व्यस्त रहे। जिसके कारण ध्वज जूलूस नहीं निकाले जा सके।1
- सभी ko 26 January 1950 Desh Azad hone per Hardik shubhkamnaen V Badhai1
- महाकुंभ प्रयागराज और हरिद्वार के बारे में1
- Haridwar vlog part[2] !! हरिद्वार ब्लॉग।।1
- *गणतंत्र दिवस परेड़* *पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस, जवानों ने पेश किया शानदार राइफल ड्रिल का नमुना* *गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड़ ग्राउण्ड़ में भव्य कार्यक्रम आयोजित* *बैंड़ की मधुर धुनों के साथ मंच के गुजरे जवान, ड्रिल में दिखाया अपना कौशल* *जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह बने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, परेड़ की ली सलामी* *कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति के रंग में रंगे आमजन* *भारी भीड़ के बीच छात्र-छात्राओं ने दी मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति* *गंणतंत्र दिवस परेड़ में शामिल विभिन्न विभागों की झांकियां बनी आकर्षण का केन्द्र* *पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी बने रंगारंग कार्यक्रम के गवाह* 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित परेड़ ग्राउंड में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस लाइन कैम्पस एवं आसपास के क्षेत्र से आए लोगों के बीच पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जितेंद्र मेहरा (IPS) द्वारा बूके देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रीय गान के पश्चात परेड़ कमांडर CO लाइन सुरेन्द्र प्रसाद बलुनी द्वारा सलामी दी गई व मुख्य अतिथि द्वारा सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों का होसला बढाया गया। निरीक्षण के पश्चात सेरेमोनियल ड्रेस से सुसज्जित नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, पीएसी, यातायात पुलिस, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों एंव पुलिस की विभिन्न यूनिटों द्वारा टोलीवार मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी तथा सीपीयू, चेतक, इन्टरसेप्टर, एफएसल, डॉग स्क्वायड, संचार शाखा, क्यूआरटी, फायर सर्विस, जल पुलिस, वज्र वाहन, महिला सशक्तिकरण एवं महिला विकास, अक्षय उर्जा विकास प्राधिकरण, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं खेल विभाग हरिद्वार की झांकियों द्वारा इस अवसर पर आमजन को जागरुक करते हुए झाँकियों निकाली गई। तदोपरांत शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम के दौरान पीएमएस हरिद्वार व अन्य स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों पर नन्हे बच्चों द्वारा किया गया नाट्य मंचन विशेष रुप से मनोहारी रहा। उक्त प्रदर्शन देख जनता के साथ-साथ मुख्य अतिथि व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा न सिर्फ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों का उत्साहवर्धन किया बल्कि मुख्य अतिथि ने शानदार प्रस्तुति कर रहे बच्चों को अपने पास बुला कर मौके पर हौसला अफजाई भी की। विभिन्न स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लियाl इसके साथ ही जनपद के सभी थाना, कार्यालय एवं शाखाओं में संबंधित प्रभारियों द्वारा ध्याजारोहण किया गया। *सम्मान* *गणतंत्र दिवस पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित हरिद्वार पुलिस के कई ऑफिसर्स होंगे सम्मानित* *पुलिस विभाग में दी गई सराहनीय सेवा के लिए विशिष्ट कार्य एवं सेवा के आधार पर किया जाएगा सम्मान* *हरिद्वार में तैनात कुल 07 अधिकारी/कर्मचारी गण को प्रदान किए जाएंगे मैडल* महामहिम राज्यपाल एवं डीजीपी उत्तराखण्ड के हाथों होंगे सम्मानित उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर जनपद हरिद्वार में तैनात निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिये ’’राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक’’, पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति डिस्क ’’गोल्ड’’ एवं पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति डिस्क ’’सिल्वर’’ प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है:- श्री राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक (विशिष्ट कार्य हेतु) 1- प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार 2- लोकजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ (सेवा के आधार पर) 1- राकेश रावत, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ (विशिष्ट कार्य हेतु) 1- नरेश सिंह, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, जनपद हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (सेवा के आधार पर) 1- मोहिनी देवी, अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, जनपद हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु) 1- वसीम अकरम, आरक्षी 648 नागरिक पुलिस, जनपद हरिद्वार। परेड़ ग्राउंड देहादून में प्रस्तावित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान महामहिम राज्यपाल एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा मैडल पहनाकर अलंकृत किया जाएगा।1