Shuru
Apke Nagar Ki App…
“शादी हमारी, फायरिंग तुम्हारी!” वैवाहिक समारोह में BDC सदस्य की हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल — कार्रवाई की मांग तेज़
BS News Network
“शादी हमारी, फायरिंग तुम्हारी!” वैवाहिक समारोह में BDC सदस्य की हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल — कार्रवाई की मांग तेज़
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- अज्ञात कारणों से धान की कटी फसल में लगी आग1
- गीता जयंती पर सिवनी कलेक्टर1
- Post by Sheel kumar2
- खून से लटपट बेटी सीख रहा था आप मेरी बेटी को पैड चाहिए कोई उल्टा सीधा कमेंट नहीं करेगा अगर इस जगह आपकी मां बहन बेटी होती तो क्या करते1
- बालाघाट शहर के भटेरा रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के इंजन के पास लगे एंगल टकराने से टला बड़ा हादसा,तकनीक खराबी के चलते शहर के भटेरा रेल्वे क्रासिंग पर करीब डेढ़ घण्टा आवाजाही पूर्ण रूप से रही बन्द,दोनों ओर से हुए बाधित आवागमन से राहगीरों सहित स्कूली बच्चे हुए परेशान,,,,1
- IndiGo ने कोरमा मचाया बहुत से indiGo रदद हो गया बच्चे बुजुर्ग परेशान एयरपोर्ट भीड़ उमड़ी #IndiGo #rahulgandhi #गवर्न #airport1
- साईंखेड़ा में साप्ताहिक बाजार की व्यवस्था ठप, भारी वाहनों से बढ़ा संकट स्टेट हाईवे-44 पर दौड़ते डंपर–हाईवा बने दुर्घटना का कारण, धूल और अव्यवस्था से जनता त्रस्त साईंखेड़ा। नगर परिषद साईंखेड़ा के गठन के बाद भी आज तक यहां साप्ताहिक बाजार की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। नगर के मध्य स्थित अनुपयोगी कृषि उपज मंडी को बाजार के लिए उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण यह सुविधा अब भी अधूरी है। वर्षों से लंबित यह मुद्दा स्थानीय नागरिकों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। नगर के हृदय स्थल से होकर गुजरने वाला स्टेट हाईवे-44 साप्ताहिक बाजार क्षेत्र को चीरता हुआ निकलता है, जिस पर प्रतिदिन गन्ना ट्रॉलियां, एनटीपीसी के भारी वाहन, रेत से भरे हाईवा और बड़े ट्रक तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। इन वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही ने मार्ग को दुर्घटनाओं का केंद्र बना दिया है। कई लोग इस सड़क पर अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। फिर भी किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। धूल के गुबार में घुट रही सांसें भारी वाहनों की रफ्तार से बाजार क्षेत्र में उठने वाली धूल का स्तर चिंताजनक है। लोगों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । दुकानों पर धूल की मोटी परत जम जाती है बच्चों, बुजुर्गों में सर्दी, जुकाम व एलर्जी की शिकायतें कई बार बड़े डंपर गुजरते ही धूल का ऐसा अंधकार छा जाता है कि सड़क सामने तक दिखाई नहीं देती। बाजार क्षेत्र में पानी का छिड़काव भी नियमित रूप से नहीं किया जाता। हैरानी की बात यह है कि बाजार की भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी भारी वाहन अपनी गति कम नहीं करते। यह लापरवाही किसी भी समय गंभीर हादसे का रूप ले सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो स्पीड लिमिट लागू की गई और न ही वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार किया गया। विकास के दावों के बीच मूलभूत समस्याएं अनसुलझी एक ओर नगर में दादा धाम तीर्थ क्षेत्र जैसी योजनाओं की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर साप्ताहिक बाजार और सड़क सुरक्षा जैसी बुनियादी समस्याएं वर्षों से अनदेखी पड़ी हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें केवल आश्वासन मिले, समाधान नहीं। स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि— 1. अनुपयोगी कृषि उपज मंडी में साप्ताहिक बाजार की तत्काल व्यवस्था की जाए। 2. स्टेट हाईवे-44 पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन अथवा वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए। 3. बाजार क्षेत्र में स्पीड लिमिट और सख्त निगरानी लागू की जाए। 4. पूरे मार्ग पर धूल नियंत्रण हेतु नियमित पानी छिड़काव और सड़क सुधार कराया जाए। निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या आने वाले समय में और भयावह रूप ले सकती है।4
- बाबरी की ईंट रखने वालों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी…1