धोरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही – नवजात की मौत, परिजनों का आरोप नर्सों पर बांका जिला (धोरैया): धोरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई घोर लापरवाही के कारण एक मासूम नवजात शिशु की मौत हो गई। पीड़िता पार्वती देवी, पति पंकज सिंह, निवासी ग्राम + पोस्ट + थाना धोरैया ने बताया कि 28 सितंबर 2025 की रात करीब 8 बजे उनकी पुत्रवधू प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल लाई गई। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद नर्सें सरिता सिंहा और सविता हजरा ने इलाज करने से इनकार कर दिया और कहा कि “डिलीवरी 1 बजे रात में होगी।” इस बीच जब प्रसव पीड़ा बढ़ी, तो परिजनों ने बार-बार आवाज लगाई, लेकिन नर्सें अपने कमरे में बंद होकर सोई रहीं। काफी देर बाद बाहर आईं और खुलेआम 2000 रुपये रिश्वत की मांग की। मजबूरी में परिजनों ने पैसा दिया, लेकिन फिर भी रात भर प्रसव नहीं कराया गया। सुबह करीब 5:50 बजे प्रसव कराया गया। आरोप है कि प्रसव के दौरान नर्सों ने सिलाई भी सही से नहीं की और बच्ची की धड़कन बहुत कमजोर हो गई। बच्ची ने रोया तक नहीं। इसके बाद नर्सों ने गुमराह करते हुए कहा कि बच्ची जिंदा है और मायागंज रेफर कर दिया। लेकिन मायागंज पहुँचते ही नवजात की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि— ➡️ यदि समय पर इलाज किया जाता तो मासूम की जान बच सकती थी। ➡️ नर्सों ने रिश्वत भी ली और अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरती। ➡️ ड्यूटी पर डॉक्टर कौन था, यह भी छिपाया जा रहा है। पीड़िता पार्वती देवी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी नर्सों व ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। संदेश: “अगर अस्पतालों में ही लापरवाही और रिश्वतखोरी होगी तो गरीब मरीज कहाँ जाएँगे? प्रशासन को अब इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”
धोरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही – नवजात की मौत, परिजनों का आरोप नर्सों पर बांका जिला (धोरैया): धोरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई घोर लापरवाही के कारण एक मासूम नवजात शिशु की मौत हो गई। पीड़िता पार्वती देवी, पति पंकज सिंह, निवासी ग्राम + पोस्ट + थाना धोरैया ने बताया कि 28 सितंबर 2025 की रात करीब 8 बजे उनकी पुत्रवधू प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल लाई गई। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद नर्सें सरिता सिंहा और सविता हजरा ने इलाज करने से इनकार कर दिया और कहा कि “डिलीवरी 1 बजे रात में होगी।” इस बीच जब प्रसव पीड़ा बढ़ी, तो परिजनों ने बार-बार आवाज लगाई, लेकिन नर्सें अपने कमरे में बंद होकर सोई रहीं। काफी देर बाद बाहर आईं और खुलेआम 2000 रुपये रिश्वत की मांग की। मजबूरी में परिजनों ने पैसा दिया, लेकिन फिर भी रात भर प्रसव नहीं कराया गया। सुबह करीब 5:50 बजे प्रसव कराया गया। आरोप है कि प्रसव के दौरान नर्सों ने सिलाई भी सही से नहीं की और बच्ची की धड़कन बहुत कमजोर हो गई। बच्ची ने रोया तक नहीं। इसके बाद नर्सों ने गुमराह करते हुए कहा कि बच्ची जिंदा है और मायागंज रेफर कर दिया। लेकिन मायागंज पहुँचते ही नवजात की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि— ➡️ यदि समय पर इलाज किया जाता तो मासूम की जान बच सकती थी। ➡️ नर्सों ने रिश्वत भी ली और अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरती। ➡️ ड्यूटी पर डॉक्टर कौन था, यह भी छिपाया जा रहा है। पीड़िता पार्वती देवी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी नर्सों व ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। संदेश: “अगर अस्पतालों में ही लापरवाही और रिश्वतखोरी होगी तो गरीब मरीज कहाँ जाएँगे? प्रशासन को अब इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”
- User10596Banka, Bihar👏on 4 October
- User4703Bausi, Banka😤on 4 October
- Ashish kumarDhuraiya, Banka😂on 3 October
- Post by User7197 मेराज सिलवर1
- 22 से अधिक भाषाओं में गाना गाकर हुआ था वायरल अब राजू कलाकार को कर रहा कॉपी ▶️1
- मुखिया की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर अभियान शिविर का किया गया आयोजन कई विभाग के पदाधिकारी रहे अनुपस्थित1
- विदाई समारोह में अपराधियों से गिफ्ट लेने का आरोप, तत्कालीन विक्रम थाना अध्यक्ष पर गिरी गाज #BiharPolice #ViralNews #VikramThana #PoliceAction #BreakingNews1
- बंगाल में हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा है कहां गए अमित शाह1
- राजस्थान जंगल Modi ji1
- “I ❤️ TARAPUR — #तारापुर_अपना_हमारा_है, इसीलिए इसकी बदहाली चुपचाप नहीं देख सकते।” लेकिन ये गंदगी नहीं!” शहर से प्यार है, इसलिए सवाल भी ज़रूरी है। कूड़ेदान के पास ही कचरे का ढेर, नगर पंचायत की लापरवाही कब खत्म होगी? #ILoveTarapur #TarapurReality #नगरपंचायत_लापरवाही #SwachhTarapur #tarapur #Munger तारापुर नगर पंचायत Samrat Choudhary तारापुर की शान सम्राट सम्राट चौधरी फैंस क्लब Kunal Choudhary Mithlesh Singh Rohit Chaudhary District Administration Munger1
- बिहारी बॉय का धमाल मचा रहा कॉपी ▶️ करता है राजू कलाकार को ▶️1