Shuru
Apke Nagar Ki App…
company mein Achar bharne ki narni kaise banti hai video like subscribe share jarur Karen dhanyvad
Pushkar Bamaniya
company mein Achar bharne ki narni kaise banti hai video like subscribe share jarur Karen dhanyvad
More news from राजस्थान and nearby areas
- स्थायी भर्ती की माँग को लेकर संविदा कर्मियों का अनूठा विरोध काली पट्टी बांधकर दो घंटे किया कार्य बहिष्कार शुरू पब्लिक एप डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम झालावाड़-:- स्थायी भर्ती की माँग को लेकर शुक्रवार को जिला उप जिला चिकित्सालय डग में कार्यरत संविदा कर्मियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। यह विरोध राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के बैनर तले संविदा नर्सेज के समर्थन में किया गया, ताकि राज्य सरकार का ध्यान उनकी समस्याओं की ओर आकर्षित किया जा सके।संविदा कर्मी उमाशंकर प्रधान ने मीडिया को बताया कि नर्सिंग अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी वर्षों से संविदा अथवा निविदा पर कार्यरत हैं, जिन्हें मात्र 7677 रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है। यह राशि परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह अपर्याप्त है। अल्प वेतन के कारण संविदा कर्मियों का भविष्य असुरक्षित बना हुआ है।उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि से इन कर्मचारियों का जीवन-यापन अत्यंत कठिन हो गया है। इसके बावजूद संविदा कर्मियों को ड्रेस भत्ता, दिवाली बोनस अथवा अन्य कोई सुविधा नहीं दी जा रही है, जिससे त्यौहार मनाना भी मुश्किल हो जाता है।यूनियन की प्रमुख माँग है कि आगामी नर्सिंग अधिकारी भर्ती मेरिट के आधार पर की जाए। साथ ही 10 हजार नर्सिंग अधिकारी, 5 हजार फार्मासिस्ट एवं 7 हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर शीघ्र विज्ञापन जारी किया जाए।विरोध प्रदर्शन के दौरान उमाशंकर प्रधान, धीरप सिंह, हिमांशु शर्मा, श्रीरामनाथ, सुरेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, सुनील व्यास, रघुराज सिंह, राधा सहित अन्य संविदा कार्मिक उपस्थित रहे।2
- Jhalawar: डग-भवानीमंडी मार्ग से धतुरिया गोरा माता तक सड़क हुई खस्ताहाल । #Jhalawar #DagBhawanimandi #Harnaavda #PidawaRoad #BadRoad #PWD #जनहित1
- संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में चलती हुई दो कारों पर लट्ठ से वार कर शीशे तोड़ने व बस कंडक्टर के साथ मारपीट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं, मामले में दो बाल अपचारियो को निरुद्ध किया है तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। आसपुर थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार देर शाम के समय आसपुर मुख्य बाजार में अज्ञात बदमाशों द्वारा चलती हुई दो कारों पर लट्ठ से वार कर शीशे तोड़ दिए थे। वहीं, एक बस कंडक्टर पर लट्ठ से वार कर घायल कर दिया था। घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे लेकिन इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला एवं वृत्ताधिकारी व्रत आसपुर प्रभुलाल कुमावत के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसपुर कस्बे में तकनीकी व मुखबीर तंत्र के आधार पर पूछताछ कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपी नगिन पुत्र राजू बंजारा तथा महेंद्र पुत्र नैना बंजारा निवासी खोती को गिरफ्तार किया। वहीं, दो बाल अपचारियों को निरुद्ध करने में सफलता हासिल की। थानाधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम को आरोपी आसपुर से अपने गांव खोती की तरफ जा रहे थे इस दौरान रास्ते में आ रहे बस कंडक्टर से बिना बात के बहस पर लड़ाई झगड़ा हो गया। जिसके बाद आरोपी अपने परिवार के दो अन्य लड़कों के साथ बाइक पर सवार होकर बस कंडक्टर को रास्ते में रोककर लट्ठ से वार करने लगे, इस दौरान सामने से आ रही दो कारों के शीशों पर भी वार कर उसके कांच फोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।1
- #वागडी भजन डुंगरपुर से1
- 26/12/2025 रावतभाटा बालाराम चौराहा पर 2 कारों में हुई आमने-सामने टक्कर। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की नहीं हुई जनहानि। लेकिन कुछ समय के लिए हुआ ट्राफिक जाम।1
- Ek kahani..... SUNAMI.1
- नर्सिंग ऑफीसरों ने मेरिट एवं बोनस अंकों के आधार पर भर्ती विज्ञापन जारी करने की रखी मांग विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा एवं सीईओ को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सिंग ऑफीसरों ने मैरिट व बोनस अंको के आधार पर भर्ती विज्ञापन जल्द जारी करने की मांग को लेकर भाजपा विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नियमित नर्सिंग ऑफिसर के 12000 एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 7000 पदों पर नई सीधी भर्ती मेरिट एवं बोनस अंक को जोड़कर जारी की जाए। उन्होंने बताया कि राजस्थान की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न सरकारी योजनाओं में संविदा व अल्पवेतन में हजारों कार्मिक कार्य कर रहे हैं जिनको कार्य करते हुए आज कई वर्ष बीत चुके हैं जिसके कारण वह अब उम्र के आखिरी पड़ाव पर आ गए हैं। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया 2018 एवं 2023 की तर्ज पर चिकित्सा नियम 1965 के तहत नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती विज्ञापन जल्द जारी करने की मांग की है जिससे विगत 8-10 वर्षों से कार्यरत समस्त संविदा नर्सिंग कार्मिक नियमित होंगे। कार्मिकों ने बताया कि वर्तमान में वह अत्यंत अल्पवेतन में बंधुआ मजदूर की तरह कार्यरत है जिससे वह मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से परेशान है अतः उनके हितों व अधिकारों का पूरा ध्यान रखते हुए सर्वप्रथम परिलाभ व प्रोत्साहन रूप में भर्तियों में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।1
- *ऐसे मिलेगी क्रोध से मुक्ति* *देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति ने मनाया प्रथम क्रोध मुक्त दिवस* उज्जैन/ 19 दिसंबर 2025 को क्रोध मुक्त दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति, उज्जैन द्वारा क्रोध मुक्त दिवस का आयोजन, कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में संपन्न हुआ। क्रोध सबसे बड़ा शत्रु है, यह विवेक और बुद्धि को नष्ट करता है, रिश्तों में दरार डालता है, और जीवन में अशांति लाता है इसी विषय को लेकर आयोजन किया गया । उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं सुश्री पुर्णिमा गेहलोत की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नन्दलाल जी यादव ने की। मुख्य अतिथि अपना चैनल के डायरेक्टर एवं समिति के उपाध्यक्ष श्री अभय धर्मे जी थे। मुख्य वक्ता श्रीमती अरुणा शारश्वत (भारतीय शिक्षण मंडल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रचारक) एवं विशेष अतिथि हार्टफूलनेस संस्था के संभाग समन्वयक श्री संजय खंडेलवाल जी थे। समिति का परिचय अध्यक्ष श्री कुलदीप राजपुरोहित जी ने किया साथ ही क्रोध मुक्त दिवस की पहल और इसकी निरंतरता पर अपने विचार रखें। श्री यादव ने सभी को क्रोध ना करने की सपथ दिलवाई और संस्था के कार्यों की सराहना की ऐसे ही कार्यों को भविष्य में करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया, मुख्य वक्ता श्रीमती अरुणा शारश्वत जी द्वारा क्रोध पर विस्तार रूप से जानकारी देते हुए इस कथा पहल की शुरूआत पर सभी को शुभकमनाये दी अतिथियों का सम्मान डॉ राजेश रावल, अरविंद श्रीवास, जैनूल आब्दीन हुसैन, जितेंद्र डामेचा, वीरेंद्र परमार,वैशाली परमार,पूर्णिमा गहलोत, सहबाज कुरेशी, अमृता चतुर्वेदी एवं छवि कदम ने किया। संचालन डॉ राजेश रावल 'सुशील' ने किया एवं आभार अंकित सिंह बिसेन जी ने माना।4
- अंतर्राष्ट्रीय पंचनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन जी भारती को वाट्सअप पर मिली जान से मारने की धमकी।। शिवरात्रि का कार्यक्रम नहीं करने का दिया संदेश।।। माकड़ौन से रिपोर्टर पत्रकार विजय देवड़ा तराना - मां अहिल्या की पावन धरा में बाबा तिलभांडेश्वर मंदिर के पीठाधीश महंत मोहन जी भारती को वाट्सअप के माध्यम से जान से मारने की धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ।।तराना के गलियारों में हलचल शुरू हो गई।।ज्ञात हो कि महंत मोहन जी भारती श्री पंचनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है जिस अखाड़े को सिंहस्थ में प्रथम स्नान की मान्यता प्राप्त है।।जैसे ही यह सूचना नगर में फैली महंत श्री के पास उनके भक्तों का तांता सा लग गया।।।जब पत्रकारों द्वारा महंत श्री से बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आने वाली शिवरात्रि पर तिलभांडेश्वर मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली के भजनों की प्रस्तुति के उपलक्ष्य में एक बहुत ही विशाल कार्यक्रम होना है जिसमें लाखों की संख्या में भक्तों का आना तय है।।इस कार्यक्रम को नहीं करने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वाट्सअप नम्बर 821057626568 से जान से मारने की धमकी महंत श्री को दी गई।।ओर उस पर साफ साफ लिखा गया कि आपके द्वारा अगर इस प्रकार के कार्यक्रम किए गए तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे।। इस प्रकार की धमकी उनको पूर्व में भी दान पेटी में एक चिट्ठी के माध्यम से मिल चुकी है।।।महंत जी के द्वारा स्थानीय थाने पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दी गई धमकी के लिए आवेदन दिया गया।।।साइबर के माध्यम से इस व्यक्ति की ओर नंबर की जांच की जाएगी और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।।।।मोहन जी भारती के द्वारा के पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन जी यादव को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है।।ओर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस जवानों की भी मांग उनके द्वारा की गई है और जल्दी ही ऐसे अपराधी को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने की अपील की।जिससे नगर में इस प्रकार के धर्म के कार्य होने पर कोई भी व्यक्ति विशेष की आगे ऐसे कृत्य करने की हिम्मत ना हो।।।महंत श्री ने ये भी अपील की है आने वाले कार्यक्रम में ओर भी संख्या बढ़ चढ़कर भाग ले ।।ओर यह संख्या लाखों तक पहुंचे। जिससे इस प्रकार की धमकी देने वालों को भी ये संदेश मिले कि सनातन पर उंगली उठाने से सनातनी दबने वाले नहीं है हम ओर भी बढ़चढ़कर इस कार्य को करेंगे।।।। महंत जी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है इसके लिए हमने साइबर टीम को जिस नंबर से मैसेज आया है भेज दिया है उनके द्वारा मोबाइल नंबर के ip एड्रेस को निकाल कर आरोपी की तलाश की जाएगी। रामनारायण जी भदौरिया थाना प्रभारी तराना2