भारतीय जन मोर्चा पार्टी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से किसानो के लिए खाद्य की सही व्यव्स्था के सौपा ज्ञापन सतना भारतीय जनमोर्चा पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिवार किसानों को खाद न मिलने के कारण अपने आहत महसूस करते हुए किसानों के लिए कलेक्टर के माध्यम से सोपे ज्ञापन । ज्ञापन में उन्होंने कहा कि किसानों को दो सीजन में खाद की जरूरत होती है लेकिन सरकार की व्यवस्थाएं सही नहीं है मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन देते हुए उनका कहना मैं किसानों के साथ जो इस तरह की अवस्थाएं हैं उसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए इन अवस्थाओं को व्यवस्थित करें हर किसान को खाद मिले यह सुनिश्चित करें खाद के लिए जो मारामारी मची है इसको ध्यान देते हुए खाद्य की सही उपलब्धता सरकार द्वारा कराया जाए। जिससे किसानों को दिक्कत दूर हो और सरकार सुनिश्चित करें कि हर साल ही दिक्कत होती है। यह दिक्कत किसानों को दुबारा नही हो पाए यही मांग भारतीय जन मोर्चा पार्टी की तरफ से है।
भारतीय जन मोर्चा पार्टी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से किसानो के लिए खाद्य की सही व्यव्स्था के सौपा ज्ञापन सतना भारतीय जनमोर्चा पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिवार किसानों को खाद न मिलने के कारण अपने आहत महसूस करते हुए किसानों के लिए कलेक्टर के माध्यम से सोपे ज्ञापन । ज्ञापन में उन्होंने कहा कि किसानों को दो सीजन में खाद की जरूरत होती है लेकिन सरकार की व्यवस्थाएं सही नहीं है मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन देते हुए उनका कहना मैं किसानों के साथ जो इस तरह की अवस्थाएं हैं उसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए इन अवस्थाओं को व्यवस्थित करें हर किसान को खाद मिले यह सुनिश्चित करें खाद के लिए जो मारामारी मची है इसको ध्यान देते हुए खाद्य की सही उपलब्धता सरकार द्वारा कराया जाए। जिससे किसानों को दिक्कत दूर हो और सरकार सुनिश्चित करें कि हर साल ही दिक्कत होती है। यह दिक्कत किसानों को दुबारा नही हो पाए यही मांग भारतीय जन मोर्चा पार्टी की तरफ से है।
- *अखिल भारतीय रजक महासंघ सतना के द्वारा रैगांव विधायक एव मध्यप्रदेश राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जी का फूलमाला से भव्य स्वागत* रजक समाज ने किया भाग्य स्वागत लौहरौरा मोड़ कार्य क्रम में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सेमरवारा एवं रजक समाज के युवा कार्य कारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र रजक डियर लौहरौरा सरपंच केशलता फूलचंद रजक, सचिन रजक, युवा ब्लॉक अध्यक्ष उ चेहरा सतिश रजक सबिता रजक अनिल रजक , विमल रजक, रवि रजक, छोटू रजक, अशीष रजक , अरबिंद रजक, सोम रजक, विजय रजक, सैकड़ो लोग उपासथित रहे ।रजक समाज के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा ।3
- Struggle 📸🙏1
- Draft ❤️1
- Maine Sahi Kaha Na 😟😂🤣1
- बागेश्वर बाबा के बाद अब एमपी के इस महिला मंत्री ने निकाली यात्रा, 2 दिनों तक 50 किमी चलेंगी पैदल उन्होंने इस यात्रा की वजह भी बताई है। उनकी यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है। sach_tak_hamesha1
- बिना शादी के फूफा 😂🥸😎1
- शारदा माई दर्शन संकल्प पदयात्रा प्रेम नगर सतना मध्य प्रदेश1
- मा अनुसूइया आश्रम-चित्रकूट, सतना, मध्य प्रदेश.एक बार जरूर देखने आइए।1