*जिला इंटक परिषद कार्यालय बरगवां में इंटक अध्यक्ष बी एम तिवारी जी ने स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर झंडा फहराया इस शुभ अवसर पर इंटक परिषद के जिला महासचिव राजा जगवानी मंच संचालन इंटक नेता मुस्ताक भाई ने किया रेलवे यूनियन के निडर नेता अशोक पाठक आर्डिनेंस फैक्ट्री से रजनीश शर्मा मनोज निगम संरक्षक रामनरेश त्रिपाठी जी हरिशंकर शुक्ला जी पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पटेल अध्यक्ष रेलवे यूनियन के नेता अफसर भाई अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला पूर्व प्रियदर्शन गौर बसंत द्बिवेदी महिला अध्यक्ष रजनी वर्मा उपाध्यक्ष मीनाक्षी वल्लवी माया चौधरी मुमताज बानो रुपा तिवारी कल्पना पाठक नीरज पांडे अजय जसवानी अशोक बहरानी विनीत सिंह ललित त्रिपाठी मेवालाल गोविंद सचदेवा फिरोज भाई इस्तेहक़ाक़ भाई संजय कुमार रजक पंडित परसोत्तम गोतम मजदूरो के नेता देवीदीन गुप्ता श्याम पाहुजा प्रमोद कुमार शुभम प्रजापति ह़ोमनलाल साहु चादखान मंसूरी मुस्तकीम खान आर के दास चंद्र लाल मोरिया गोपीचंद बज रानी शेख मुश्ताक भाई तमाम यूनियन ओके लीडर इस मौके पर उपस्थित थे*
*जिला इंटक परिषद कार्यालय बरगवां में इंटक अध्यक्ष बी एम तिवारी जी ने स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर झंडा फहराया इस शुभ अवसर पर इंटक परिषद के जिला महासचिव राजा जगवानी मंच संचालन इंटक नेता मुस्ताक भाई ने किया रेलवे यूनियन के निडर नेता अशोक पाठक आर्डिनेंस फैक्ट्री से रजनीश शर्मा मनोज निगम संरक्षक रामनरेश त्रिपाठी जी हरिशंकर शुक्ला जी पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पटेल अध्यक्ष रेलवे यूनियन के नेता अफसर भाई अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला पूर्व प्रियदर्शन गौर बसंत द्बिवेदी महिला अध्यक्ष रजनी वर्मा उपाध्यक्ष मीनाक्षी वल्लवी माया चौधरी मुमताज बानो रुपा तिवारी कल्पना पाठक नीरज पांडे अजय जसवानी अशोक बहरानी विनीत सिंह ललित त्रिपाठी मेवालाल गोविंद सचदेवा फिरोज भाई इस्तेहक़ाक़ भाई संजय कुमार रजक पंडित परसोत्तम गोतम मजदूरो के नेता देवीदीन गुप्ता श्याम पाहुजा प्रमोद कुमार शुभम प्रजापति ह़ोमनलाल साहु चादखान मंसूरी मुस्तकीम खान आर के दास चंद्र लाल मोरिया गोपीचंद बज रानी शेख मुश्ताक भाई तमाम यूनियन ओके लीडर इस मौके पर उपस्थित थे*
- “जेल गया, खेत में रात गुजारी… अब जिला पंचायत की लड़ाई | देवकीनंदन पटेल का दर्द और दावा” 🔥1
- 20 से 30 हजार रूपए प्रति क्विंटल....?1
- 🔴 जबलपुर में मामूली विवाद बना मौत की वजह: ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या | Jabalpur ISBT Murder Case 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर में सड़क पर हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते खौफनाक हत्या में बदल गया। ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर के बाद हुई कहासुनी के दौरान एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना शहर के ISBT क्षेत्र, कॉफी हाउस के सामने की है, जहाँ रविवार शाम बीच सड़क पर वारदात को अंजाम दिया गया। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5:30 बजे ई-रिक्शा चालक पवन अहिरवार (40 वर्ष) अपने वाहन से जा रहा था। इसी दौरान उसकी ई-रिक्शा की टक्कर एक बाइक से हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक और उसके साथी से कहासुनी शुरू हो गई। 》 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ते ही बाइक सवार युवक ने अचानक चाकू निकाला और पवन अहिरवार के गले पर जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। --- 🚑 अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में पड़े पवन अहिरवार को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक माढ़ोताल थाना क्षेत्र के राजीव नगर का निवासी था और पेशे से ई-रिक्शा चालक था। --- 👮♂️ पुलिस जांच में जुटी, 5 टीमें गठित घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस और सीएसपी भगत सिंह गोठरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सीएसपी ने बताया कि — > “प्रथम दृष्टया मामला वाहन की टक्कर के बाद हुए विवाद का है। आरोपी की पहचान के लिए 5 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” --- 📸 बीच सड़क मची अफरा-तफरी हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बीच सड़क खून से लथपथ शव देख लोग सहम गए। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या मामूली सड़क विवाद अब जानलेवा बनते जा रहे हैं? क्या शहर में अपराधियों का डर खत्म हो चुका है? क्या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की सुरक्षा पर्याप्त है? --- 📌 पुलिस का कहना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX2
- नगर के शास्त्री वार्ड में युवक ने फांसी लगाकर दी जान परिजनों ने लगाएं झूठी शिकायत पर पुलिस द्वारा धमकी देने के आरोप1
- उत्तर प्रदेश विधानसभा समय-समय पर कार्रवाई, छापेमारी हुई है। नेता विरोधी दल से झूठ बुलवाया जा रहा। देश में दो नमूने एक दिल्ली में, एक यूपी में। कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। अन्य राज्यों में मौत के मामले सामने आए। समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा। कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं। विपक्ष पर बोले सीएम योगी- बुलडोजर एक्शन के वक्त चिल्लाना मत'' लखनऊ : विधानसभा में सीएम योगी का बयान.1
- “संघर्ष रोज़ है, लेकिन मुस्कान ज़रूरी है 😊”1
- यह 1 एकड़ जमीन में 3 लाख रुपए तक की होती हैं फसल।1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX4