अचानकपुर के खार में खून से लथपथ अधमरा मिला चकरभाठा बस्ती का शख्स जिसे डायल 112 एवं 108 की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल। आज सुबह-सुबह 6 बजे के करीब अचानकपुर नगर पालिका बोदरी चकरभाठा के खार में श्री राम कॉलोनी के पीछे खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा मिला जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई कि किसी व्यक्ति को कहीं और से मार के लकार फेंक दिया गया है इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी सभी यह सोच रहे थे की घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी है क्योंकि जमीन पर काफी सारे खून के थक्के गिरे हुए थे इस दौरान किसी ने डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी इसके बाद तत्काल 112 की टीम सुबह 7 बजे के करीब घटना स्थल पहुंची जहां जाने पर देखा गया की एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ बेहोशी के हालत में खार में पड़ा हुआ था जिसके सर कान नाक से खून बह कर सुख चुके थे शरीर में कई जगह किसी धार दार वस्तु से काटने के निशान थे कपड़े फटे हुए थे ऐसा लग रहा था कि कही और से उसे मार कर ला कर फेक दिया गया हो इस दौरान उसकी शिनाख्ति के लिए उसकी जेब चेक किया गया तो कोई भी कागज या पहचान पत्र नहीं मिले उसकी नब्ज चेक करने पर सासें चल रही थी और वह ठंडी से ठिठुर चुका था जिसे तुरंत कंबल ओढ़ा कर डायल 112 टीम द्वारा बिना देर किए तुरंत उसे डायल 112 वाहन से अस्पताल के लिए रवाना किया गया जिससे पूछताछ करने पर वह बड़ी मुस्कील से अपना नाम संतोष यादव पता चकरभाठा बस्ती का होना बताया जिसके बाद क्षेत्रीय पब्लिक न्यूज पत्रकार सारथी के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई और रास्ते में डायल 108 एम्बुलेंस आ जाने पर मरीज को 108 वाहन से सिम्स अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है घायल व्यक्ति की पत्नी ने बताया की उनके पति कल रात में 10:00 बजे गांव में रावत नाच कर घर आय उसके बाद राउत नाच वाला ड्रेस को खोल कर घर के ही पास बाहर में हूं ऐसा बोलकर निकले थे और रात भर घर नहीं आए थे अचानकपुर के खार में कैसे पहुंच गए और उन्हें किसने मार के फेंका है इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है क्योंकि उनके पति कुछ भी बता पाने की इस्थिति में नहीं है लेकिन परिजनों का आरोप है कि किसी न किसी ने उन्हें चकरभाठा बस्ती से ले जाकर मार कर वहां फेंक दिया था अब कौन मारा है इसकी जानकारी उनके होस में आने के बाद ही पता चल पाएगा
अचानकपुर के खार में खून से लथपथ अधमरा मिला चकरभाठा बस्ती का शख्स जिसे डायल 112 एवं 108 की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल। आज सुबह-सुबह 6 बजे के करीब अचानकपुर नगर पालिका बोदरी चकरभाठा के खार में श्री राम कॉलोनी के पीछे खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा मिला जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई कि किसी व्यक्ति को कहीं और से मार के लकार फेंक दिया गया है इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी सभी यह सोच रहे थे की घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी है क्योंकि जमीन पर काफी सारे खून के थक्के गिरे हुए थे इस दौरान किसी ने डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी इसके बाद तत्काल 112 की टीम सुबह 7 बजे के करीब घटना स्थल पहुंची जहां जाने पर देखा गया की एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ बेहोशी के हालत में खार में पड़ा हुआ था जिसके सर कान नाक से खून बह कर सुख चुके थे शरीर में कई जगह किसी धार दार वस्तु से काटने के निशान थे कपड़े फटे हुए थे ऐसा लग रहा था कि कही और से उसे मार कर ला कर फेक दिया गया हो इस दौरान उसकी शिनाख्ति के लिए उसकी जेब चेक किया गया तो कोई भी कागज या पहचान पत्र नहीं मिले उसकी नब्ज चेक करने पर सासें चल रही थी और वह ठंडी से ठिठुर चुका था जिसे तुरंत कंबल ओढ़ा कर डायल 112 टीम द्वारा बिना देर किए तुरंत उसे डायल 112 वाहन से अस्पताल के लिए रवाना किया गया जिससे पूछताछ करने पर वह बड़ी मुस्कील से अपना नाम संतोष यादव पता चकरभाठा बस्ती का होना बताया जिसके बाद क्षेत्रीय पब्लिक न्यूज पत्रकार सारथी के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई और रास्ते में डायल 108 एम्बुलेंस आ जाने पर मरीज को 108 वाहन से सिम्स अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है घायल व्यक्ति की पत्नी ने बताया की उनके पति कल रात में 10:00 बजे गांव में रावत नाच कर घर आय उसके बाद राउत नाच वाला ड्रेस को खोल कर घर के ही पास बाहर में हूं ऐसा बोलकर निकले थे और रात भर घर नहीं आए थे अचानकपुर के खार में कैसे पहुंच गए और उन्हें किसने मार के फेंका है इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है क्योंकि उनके पति कुछ भी बता पाने की इस्थिति में नहीं है लेकिन परिजनों का आरोप है कि किसी न किसी ने उन्हें चकरभाठा बस्ती से ले जाकर मार कर वहां फेंक दिया था अब कौन मारा है इसकी जानकारी उनके होस में आने के बाद ही पता चल पाएगा
- बिलासपुर विकास दीप महोत्सव1
- राउत नाचा महोत्सव 2024 मंगला बिलासपुर छत्तीसगढ़1
- समस्या समाधान और सलाह पर की गई चर्चा।बिलासपुर ।छत्तीसगढ़।1
- बिलासपुर विकासदीप महोत्सव 2024 दिनांक :23 नवंबर 2024 स्थान : नावा रिवर व्यू रोड (राम सेतु मार्ग)1
- # श्री राम सेतु पुल सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ #1
- BILASPUR SMART LAUNCH | Launch of Sports Complex & Stadium |Multi-level parking , Electric Bus |1
- # राम सेतु पुल सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ # प्लीज सब्सक्राइब चैनल #1
- विश्व मत्सयकि दिवस में छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के नेतृत्व में मछुआरा समाज के लोग ने आरक्षण की माँग की1
- अद्भुत और सुंदर प्रदर्शन 47 रावत नाच महोत्सव 2024 बिलासपुर छत्तीसगढ़1