दुपहिया वाहनों पर लगाए स्टीगर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन धौलपुर । राजस्थान सरकार द्वारा मनाई जा रहे, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग धौलपुर व यातायात पुलिस द्वारा 1 जनवरी से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत दुपहिया वाहनों पर स्टिकर लगाए गए। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि हमारा प्रयास जिले के सभी क्षेत्रों में यातायात को लेकर आयोजन कराए जायें, तथा अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सकें। इसके लिए हमारे द्वारा टीम वर्क के रूप में कार्य किया जा रहा है यातायात विभाग के साथ मिलकर नियमित समझाइए अभियान चलाया जा रहा है विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। गुरुवार को गुलाब बाग ट्राफिक पॉइंट पर दो पहिया वाहनों पर गुड्स सेमिरेटन जागरूकता स्टिगर लगवाए जा रहे हैं। इस योजना को जन-जन तक पहुंचने में आमजन की भागीदारी महत्वपूर्ण है इसलिए परिवहन विभाग सभी से अपील करता है कि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं जिससे सड़क दुर्घटना में घायल को तत्काल प्रभाव से उपचार मिल सके और अकाल मृत्यु से बचाव हो सके।
दुपहिया वाहनों पर लगाए स्टीगर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन धौलपुर । राजस्थान सरकार द्वारा मनाई जा रहे, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग धौलपुर व यातायात पुलिस द्वारा 1 जनवरी से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत दुपहिया वाहनों पर
स्टिकर लगाए गए। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि हमारा प्रयास जिले के सभी क्षेत्रों में यातायात को लेकर आयोजन कराए जायें, तथा अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सकें। इसके लिए हमारे द्वारा टीम वर्क के रूप में कार्य किया जा रहा
है यातायात विभाग के साथ मिलकर नियमित समझाइए अभियान चलाया जा रहा है विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। गुरुवार को गुलाब बाग ट्राफिक पॉइंट पर दो पहिया वाहनों पर गुड्स सेमिरेटन जागरूकता स्टिगर लगवाए जा रहे हैं। इस योजना
को जन-जन तक पहुंचने में आमजन की भागीदारी महत्वपूर्ण है इसलिए परिवहन विभाग सभी से अपील करता है कि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं जिससे सड़क दुर्घटना में घायल को तत्काल प्रभाव से उपचार मिल सके और अकाल मृत्यु से बचाव हो सके।
- कल ग्वालियर रोड पर एक घटना घटने से बच्ची एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़करपलट गया1
- आगरा में चन्द्रशेखर की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर1
- UP, संभल हिंसा मामले में CO अनुज चौधरी और कई पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश देने वाले जज का सुल्तानपुर ट्रांसफर हुआ। ट्रांसफर के खिलाफ चंदौसी कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन देखने को मिला। वकीलों ने नारे लगाए– "योगी जब–जब डरता है, पुलिस को आगे करता है"1
- आगरा के थाना शाहगंज के वेस्ट अर्जुन नगर क्षेत्र में कल शाम चार बजे बंदरों के कारण एक वृद्ध महिला की छत से गिरने से मृत्यु हो गई. बंटी शर्मा, वरिष्ठ संवाददाता व कैमरामेन की रिपोर्ट वेस्ट अर्जुन नगर, आगरा National Investigation Crime Alert News (NICA News )1
- Post by Journalist mamoon media1
- आगरा में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में कथा वाचक ठाकुर देवकी नंदन पहुंचे। उन्होंने सभी हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि कुछ लोग हमें बांटने व लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद मामले पर बोलते हुए ठाकुर देवकी नंदन ने कहा, "मेरे लिए दोनों पक्ष अपने हैं। मैं अदना सा शिष्य हूं, इस मामले में कुछ बोलने के अयोग्य। मेरी राय में दोनों पक्षों को संयम रखना चाहिए।" पुलिस प्रशासन को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, "भगवा धारी, तिलक लगाए संत के साथ मारपीट ठीक नहीं। इस विवाद को तूल न देकर आपसी तालमेल से सुलझाना चाहिए।"पुलिस के नोटिस देने के सवाल पर ठाकुर देवकी नंदन ने कहा, "मैं किसी राजनीतिक या अन्य पहलू पर जवाब नहीं दूंगा। मेरे लिए ये धर्म संकट जैसा है। आपसी मतभेद भूलकर सनातन को जोड़ने का काम करें, तोड़ने का नहीं।1
- यूपी | आगरा में 200 करोड़ रुपए से बनी SN मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग का हाल देखिए। दीवार में दरार आ गई है। दरार भी ऐसी कि लोहे की पत्ती आर–पार हो रही है। 2019 में PM मोदी ने इस कार्य का शिलान्यास किया और 2023 में हेल्थ मंत्री ने बिल्डिंग का उदघाटन किया था।1
- AIMIM की सबसे कम उम्र की कॉर्पोरेटर सहर शेख की एक स्पीच ने तब चर्चा छेड़ दी, जब "पूरे मुंब्रा को हरा रंग देने" वाली उनकी बात वायरल हो गई। इस कमेंट पर राजनीतिक विरोधियों ने प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद उन्होंने साफ किया कि इसका मतलब सिर्फ़ उनकी पार्टी के झंडे का रंग था और कुछ नहीं। Trand News India1
- आगरा में विराट हिन्दू सम्मेलन के दौरान कथा वाचक ठाकुर देवकी नंदन ने हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील की। शंकराचार्य विवाद पर संयम बरतने की बात कही और संतों के साथ मारपीट को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मतभेद भुलाकर सनातन को जोड़ने का काम होना चाहिए।1