*ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर जान लेवा हमला, वीडियो सीसीटीवी कैमरे में क़ैद, हो रही वायरल*दरअसल मामला आगरा देहात क्षेत्र फतेहपुर सिकरी कस्बे का है जहां धर्मेंद्र कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी मंडी मिर्जा खां थाने से 10 कदम दूरी पर एसबीआई बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलता है, पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया की करीब 3 बजे ग्राहक सेवा केंद्र पर पीलू पुत्र अर्जुन निवासी जौतना द्वारा तीन चार अज्ञात लड़कों के साथ संचालक व उसके साथी की जमकर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया, साथ ही तोड़फोड़ के कारण लाखों का नुकसान हो गया है,यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जो अब व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पीड़ित ने जांच पड़ताल कर पुलिस से तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
*ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर जान लेवा हमला, वीडियो सीसीटीवी कैमरे में क़ैद, हो रही वायरल*दरअसल मामला आगरा देहात क्षेत्र फतेहपुर सिकरी कस्बे का है जहां धर्मेंद्र कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी मंडी मिर्जा खां थाने से 10 कदम दूरी पर एसबीआई बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलता है, पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया की करीब 3 बजे ग्राहक सेवा केंद्र पर पीलू पुत्र अर्जुन निवासी जौतना द्वारा तीन चार अज्ञात लड़कों के साथ संचालक व उसके साथी की जमकर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया, साथ ही तोड़फोड़ के कारण लाखों का नुकसान हो गया है,यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जो अब व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पीड़ित ने जांच पड़ताल कर पुलिस से तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
- फतेहपुर का नजारा देखा गया1
- फतेहपुर का जानलेवा इश्क ! मुंबई में मजदूरी करता था महेंद्र, प्रेमिका समेत पांच पर मुकदमा1
- Fatehpur Bajar (Gaya) with me | Fatehpur Block Gaya | Tarwan Fatehpur Gaya1
- New trending video 🥀🫂✨1
- Post by Umashakar Singh1
- 10 ki साल की लड़की 16 साल के लडके के साथ भागी 🥹 मोबाइल ने बच्चों को किस कदर बिगाड़ दिया है इसका उदाहरण आप इस वीडियो से लगा सकते हैं। 10 साल की बच्ची ना उसे दिन की खबर ना ही दुनिया की। लेकिन वह भागने के लिए कैसे तैयार हो गई? क्या इसमें मां-बाप की गलती कहीं जाएगी? मां-बाप को अवश्य ही अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। आपकी क्या है राय कमेंट में जरूर बताएं... मोबाइल या मां-बाप कौन है जिम्मेदार?1
- तानाशीही सरकार के खिलाफ युवाओं के हक की लड़ाई लड़ रहे प्रशांत किशोर जी की तबीयत बिगड़ी। #trending #reels #viral1
- नवादा मे साबिर भाई के महसूर दुकान नवादा कलाली रोड न्या पुल के पास कृपया एक बार जरूर पधारे1