चेचट लोकसभा अध्यक्ष के जन्मदिन पर चेचट क्षेत्र में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्त एकत्रित हुआं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर चेचट सीएचसी पर भाजपा मंडल की ओर से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों की ओर से लगाए गए इस शिविर में युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। चिकित्सा विभाग झालावाड़ से आयें डाक्टर रर्ईस खान व चेचट डॉक्टर रामप्रसाद बनासिया की देखरेख में सुरक्षित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया आयोजनकर्ताओं ने भाजपा मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका बताया कि ओम बिरला के जन्मदिन पर सेवा भावना के रूप में हर वर्ष ऐसे शिविर आयोजित किए गए गुरुवार को चेचट में आयोजित शिविर में 201 यूनिट एकत्रित हुआ ब्लड झालावाड़ चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीज़ के काम आयेगा। शिविर में ओम बिरला के निजी सहायक जिवेन्द्र जैन उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, प्रधान ओम कलावती फ़ौजी, उपप्रधान स्वाति मीणा, नितिन शर्मा, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी,प्रहलाद मीणा,भगवत सिंह, सरपंच दुर्गेश चोपदार,भरत गोयल,राकेश गुप्ता,राज प्रतात सिंह, हेमलता मेहरा,गूडड शर्मा, राजकुमार कुमावत,निर्मल धाकड़, हेमराज बडानिया आदि के द्वारा ब्लड डोनेट करने वालों का हौसला अफजाई किया। मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका ने सभी रक्त दान करने वालों का आभार व्यक्त किया।
चेचट लोकसभा अध्यक्ष के जन्मदिन पर चेचट क्षेत्र में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्त एकत्रित हुआं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर चेचट सीएचसी पर भाजपा मंडल की ओर से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों की ओर से लगाए गए इस शिविर में युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। चिकित्सा विभाग झालावाड़ से आयें डाक्टर रर्ईस खान व चेचट डॉक्टर रामप्रसाद बनासिया की देखरेख में सुरक्षित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया आयोजनकर्ताओं ने भाजपा मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका
बताया कि ओम बिरला के जन्मदिन पर सेवा भावना के रूप में हर वर्ष ऐसे शिविर आयोजित किए गए गुरुवार को चेचट में आयोजित शिविर में 201 यूनिट एकत्रित हुआ ब्लड झालावाड़ चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीज़ के काम आयेगा। शिविर में ओम बिरला के निजी सहायक जिवेन्द्र जैन उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, प्रधान ओम कलावती फ़ौजी, उपप्रधान स्वाति मीणा, नितिन शर्मा, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी,प्रहलाद मीणा,भगवत सिंह, सरपंच दुर्गेश चोपदार,भरत गोयल,राकेश गुप्ता,राज प्रतात सिंह, हेमलता मेहरा,गूडड शर्मा, राजकुमार कुमावत,निर्मल धाकड़, हेमराज बडानिया आदि के द्वारा ब्लड डोनेट करने वालों का हौसला अफजाई किया। मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका ने सभी रक्त दान करने वालों का आभार व्यक्त किया।
- #autocracy नई सरकार के गठन के बाद से ही पूरे बिहार में गरीबों को उजाड़ने का काम युद्ध स्तर पर जारी है: दरभंगा में बुलडोजर कार्यवाही के बाद छलका लोगों का दर्द...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ पब्लिक एप का ताजा अपडेट। स्पीकर ओम बिरला के जन्मदिन पर रक्तदान के महाकुंभ में 312 शिविरों में 30,000 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रक्तदान शिविर रहे।और शायद यह रक्त दान शिविर ग्रीनीज बुक में भी दर्ज हो सकता है। स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता जी उनकी स्पीकर ओम बिरला जी की अर्धांगिनी डॉक्टर अनीता बिरला ने जन्मदिन पर सुबह से ही। रक्तदान करने वाले रक्त वीर योद्धाओं का हौसला अफजाई किया ।और हर रक्त दान शिविर में पहुंचकर जायजा लिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में जीके पवेलियन में 200 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता जी के नेतृत्व में भी रामपुर सब्जी मंडी शिविर लगाया कोटा बूंदी की हर विधानसभा क्षेत्र में शिविर लगाए गए। और उनका उन्होंने मोनोटिंग किया । रक्त योद्धाओ का हौसला अफजाई किया। सबसे अलग और सबसे अच्छा शिविर स्पीकर ओम बन्ना जी के जन्म पर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता आचार्य धनराज शर्मा ने रक्तदान पत्रकारों का सम्मान कवि सम्मेलन और एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन कर उनका जन्मदिन मनाया।1
- Post by Judge R🌪️1
- Post by कमल कर्म कमल कर्म3
- लाइट कटौती को लेकर किसानों का प्रदर्शन नैनवा1
- राजस्थान के पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर जी की बज से आज, हमारी ग्राम पंचायत सिरसौद कलां में स्वच्छ भारत मिशन तहत आज हमारी पंचायत सिरसौद कलां सफाई कर्मचारी द्वारा हमारे गांव सफाई अभियान चलाया जा रहा है1
- #protest #Autocracy छत्तीसगढ़: सरगुजा जिले की अमेरा ओपनकास्ट कोल माइंस के विस्तार का विरोध: ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव: पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले: हमले में एक एएसपी, एसएचओ सहित 25 पुलिस कर्मी और 12 ग्रामीण घायल...जगह-जगह यही नजारा, बसे बसाए लोगों को एक दो कॉर्पोरेट के फायदे के लिए उजाडना...1
- Post by कमल कर्म कमल कर्म3
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1