Shuru
Apke Nagar Ki App…
हम सबके अभिभावक एवं मार्गदर्शक, भारतीय जनता पार्टी के मा० राष्ट्रीय महासचिव परम आदरणीय श्री Sunil Bansal जी के अयोध्या आगमन पर अयोध्या एयरपोर्ट पर स्वागत अभिनंदन किया तथा उनके साथ हनुमानगढ़ी पहुँचकर महाबली बजरंगबली जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त किये लोकप्रिय जनप्रिय विधायक बड़े भैया परम आदरणीय श्री इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी जी। एवं महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर नमन किये। #IndraPratapTiwariKhabbu #ayodhya #Goshaiganj #KhabbuTiwariMLA #BJP4IND #BJP4UP #hanumangadhi #rammandirayodhya
Gajendra Pandey
हम सबके अभिभावक एवं मार्गदर्शक, भारतीय जनता पार्टी के मा० राष्ट्रीय महासचिव परम आदरणीय श्री Sunil Bansal जी के अयोध्या आगमन पर अयोध्या एयरपोर्ट पर स्वागत अभिनंदन किया तथा उनके साथ हनुमानगढ़ी पहुँचकर महाबली बजरंगबली जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त किये लोकप्रिय जनप्रिय विधायक बड़े भैया परम आदरणीय श्री इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी जी। एवं महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर नमन किये। #IndraPratapTiwariKhabbu #ayodhya #Goshaiganj #KhabbuTiwariMLA #BJP4IND #BJP4UP #hanumangadhi #rammandirayodhya
More news from Barabanki and nearby areas
- बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पार करते समय 52 वर्षीय महिला की मौत आपकों बता दें कि जनपद बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्बर बजहा में एक 52 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। गांव में हड़कंप उस समय मचा जब घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे हुई। महिला की पहचान रमेश चंद्र रावत की पत्नी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महिला सुबह शौच करने के बाद वापस घर के लिए आ रही थी कि रेलवे ट्रैक पार करते समय वह एक ट्रेन की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रेन गुजरने के बाद वह दूसरे ट्रैक पर आ गई और दूसरी ट्रेन को नहीं देख पाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए कोई निर्धारित रास्ता या फाटक नहीं है। इस कारण इस क्षेत्र में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं।3
- जब TT ने बुर्का पहने महिला के लिए ट्रेन टिकट मांगा, तो उसने कहा, "मैं तुम्हें टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी" जाओ और पीएम मोदी से मेरे बारे में पूछो? ट्रेनों में बुर्के पर प्रतिबंध लगाएं सरकार.1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- हर साल कि भांति इस साल भी भीषड़ ठंड को देखते हुए सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वृद्धा आश्रम पर की गई अलावा व भारी मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था4
- Post by Pritam Sharma1
- नगर पंचायत हैसर की लापरवाही: सालों से बंद है पानी की सप्लाई, आक्रोशित हैं व्यापारी और ग्रामीण। #dhanghta #संतकबीरनगर #जलनिगम #E O #ganeshchandrachauhan #D M1
- अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर बिहार की एनडीए सरकार कर रही इंसानियत पर चोट!! #reels #viral #trending #fbreels1
- Post by Pritam Sharma1
- श्याम महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, बाराबंकी जनपद हुआ श्याममय पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी बाराबंकी जनपद के जीआईसी ऑडिटोरियम में भव्य श्री श्याम महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ किया गया। महोत्सव के दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया, जहां इत्र वर्षा, फूलों की बरसात और छप्पन भोग ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूरी रात बाबा श्याम का गुणगान चलता रहा। वृंदावन धाम से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक नंद किशोर शर्मा ‘नंदू भैया’ के मनमोहक भजनों ने भक्तों को श्याममय कर दिया। वहीं जयपुर से आए अमित नामा, नानपारा से कुमार शानू और आयुष सोमानी के भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते और नाचते नजर आए। भव्य श्रृंगार को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं भक्तगण खाटू श्याम जी के दरबार में विराजमान हों। देर रात तक भंडारे का आयोजन चलता रहा और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस पावन अवसर पर श्री श्याम परिवार कल्याण समिति के सभी सदस्य, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। महोत्सव ने पूरे बाराबंकी जनपद को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।4