अमेठी में एक दिवसीय रोजगार मेले का सफल आयोजन, 349 अभ्यर्थियों का चयन। अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, अमेठी द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर 2025 को श्री निषादराज अखंडानंद पी.जी. कॉलेज किटियांवा शाहगढ़ में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले में कॉलेज के प्रबंधक शिव प्रसाद कश्यप द्वारा भी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मेले में कुल 11 प्रतिष्ठित कंपनियों के मानव संसाधन प्रतिनिधियों (एचआर) द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 547 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 349 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई जगदीशपुर के प्रधानाचार्य अजय सिंह, अनुदेशक भारत भूषण मिश्रा, कौशल विकास मिशन से मृत्युंजय तिवारी सहित जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। बृजेश मिश्रा अमेठी
अमेठी में एक दिवसीय रोजगार मेले का सफल आयोजन, 349 अभ्यर्थियों का चयन। अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, अमेठी द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर 2025 को श्री निषादराज अखंडानंद पी.जी. कॉलेज किटियांवा शाहगढ़ में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले में कॉलेज के प्रबंधक शिव प्रसाद कश्यप द्वारा भी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मेले में कुल 11 प्रतिष्ठित कंपनियों के मानव संसाधन प्रतिनिधियों (एचआर) द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 547 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 349 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई जगदीशपुर के प्रधानाचार्य अजय सिंह, अनुदेशक भारत भूषण मिश्रा, कौशल विकास मिशन से मृत्युंजय तिवारी सहित जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। बृजेश मिश्रा अमेठी
- अमेठी मे रील बनाने और ख़तरनाक स्टंट का विडिओ Viral1
- छांव हो या धूप,बारिश हो या कड़कड़ाती ठंड 18 घंटे की अथक मेहनत से पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने हरचंदपुर विधानसभा के गांव-गांव पहुंचकर करा रहे विकास कीचड़ मुक्त अभियान से जनता को मिल रही चमचमाती सड़को की सौगातराकेशप्रतापसिंह #हरचंदपुरविकास #कीचड़मुक्तअभियान #गांवसेशहर #18घंटेकीमेहनत #जनसेवाकाजज्बा #जनता_के_बीच #विकासकीनईतस्वीर #बारिशधूपठंडसबबेअसर #जमीनसेजुड़ानेतृत्व #हरचंदपुर_मॉडल #ग्रामीणविकास #नेतृत्वजोदिखे #जनता_का_नेता1
- थाना रानीगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में चोरी के अभियोग से संबधित 01 अभियुक्त को दाहिने पैर में लगी गोली(घायल) व मौके से 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार। अवैध तमन्चा, खोखा व जिन्दा कारतूस तथा चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त बैगनार कार बरामद।* बाइइस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी की बाइट2
- welcome1
- पल्लवी उर्फ़ चीकू का कारनामा अवैध हथियारों के साथ वीडियो होने के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई गैंगस्टर महिला पर नहीं की जाती है इस गैंगस्टर महिला के द्वारा फर्जी रेप के मुकदमे प्रयागराज के विभिन्न स्थानों में दर्ज कराए गए लोगों के साथ फर्जी शादी करके पैसा जमीन अपने नाम लिखवाना वह अपने गैंग मेंबरों के नाम से भी पैसे में जमीन लेती हैं वर्तमान में थाना फाफामऊ में रहती हैं इसकी सहेली पुलिस की वर्दी में लोगों को अपने को पुलिस बताने के लिए वीडियो भी डाली जाती है4
- अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर बोले तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य1
- ये कोई जीत नहीं, सिर्फ़ सांस लेने का मौका पीड़िता के परिवार को मिला है। उन्नाव रेप केस के वकील महमूद प्राचा का सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बयान। सुप्रीम कोर्ट ने 2017 के उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद सज़ा निलंबित करने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। इस पर वकील महमूद प्राचा ने कहा कि यह फैसला “छोटी सी राहत” है, इसे जीत नहीं कहा जा सकता, बस पीड़िता और उसके परिवार को थोड़ी सांस लेने की मोहलत मिली है। #news #unnaorapecase #advocate1
- BIG STATEMENT by RSS Chief Mohan Bhagwat1
- पुलिस अभिरक्षा से इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार, दुष्कर्म की घटना कारित करने वाला 25,000/- रुपये का पुरष्कार घोषित अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर व स्पेशल टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को पुनः गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध मे-* क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी की बाइट2