बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे युवा सपा नेता,बाटी राहत सामग्री,साथ लंच भी दिया उन्नाव जनपद के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के कटरी इलाके में इन दिनों भयंकर रूप से बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है। इलाकों में आज सपा नेता इमरान सिद्दीकी ने अपने पदाधिकारी के साथ दौरा कर वहां की हकीकत को जाना देखा और समझा है। पार्टी पदाधिकारी से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील भी की गई है। सपा युवा नेता इमरान सिद्दीकी ने राहत सामग्री के साथ-साथ हर घर में पानी के बीच पहुंचकर लंच पैकेट भी वितरण किए हैं. एक युवा घरों के बाहर भरे पानी के बीच जान जोखिम में डालकर लोगो तक खाना पहुंचा रहा है। इमरान सिद्दीकी ने कटरी गदनपुर आहार,हरिगंज,धन्नापुरवा, मल्हन पुरवा समेत एक दर्जनों गावो के बीच पहुंचकर राहत सामग्री के साथ साथ 3000 लंच पैकेट बाटे. और लोगो को अपना मोबाइल नंबर देकर कोई समस्या पड़ने पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इमरान सिद्दीकी द्वारा गांव में खाद्य सामग्री लंच पैकेट एवं अन्य राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तेजप्रकाश,ओमनारायण,सोनू, रामकुमार,भैयालाल आदि लोगों ने बताया कि सरकार सिर्फ मदद के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है। इमरान सिद्दीकी द्वारा दरिया दिली जो दिखाई गई है व आवाम में चर्चा का विषय बना हुआ है। और सभी ग्रामवासी इमरान सिद्दीकी की प्रशंसा कर रहे हैं। इमरान सिद्दीकी ने बताया कि शासन के किसी भी नेता द्वारा अभी तक इन लोगों के हालात को नहीं देखा गया है। चारों ओर पानी के बीच रहने गांव वालों का सहारा देना ही बहुत होता है। उम्मीद पर दुनिया टिकी है.
बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे युवा सपा नेता,बाटी राहत सामग्री,साथ लंच भी दिया उन्नाव जनपद के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के कटरी इलाके में इन दिनों भयंकर रूप से बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है। इलाकों में आज सपा नेता इमरान सिद्दीकी ने अपने पदाधिकारी के साथ दौरा कर वहां की हकीकत को जाना देखा और समझा है। पार्टी पदाधिकारी से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील भी की गई है। सपा युवा नेता इमरान सिद्दीकी ने राहत सामग्री के साथ-साथ हर घर में पानी के बीच पहुंचकर लंच पैकेट भी वितरण किए हैं. एक युवा घरों के बाहर भरे पानी के बीच जान जोखिम में डालकर लोगो तक खाना पहुंचा रहा है। इमरान सिद्दीकी ने कटरी गदनपुर आहार,हरिगंज,धन्नापुरवा, मल्हन पुरवा समेत एक दर्जनों गावो के बीच पहुंचकर राहत सामग्री के साथ साथ 3000 लंच पैकेट बाटे. और लोगो को अपना मोबाइल नंबर देकर कोई समस्या पड़ने पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इमरान सिद्दीकी द्वारा गांव में खाद्य सामग्री लंच पैकेट एवं अन्य राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तेजप्रकाश,ओमनारायण,सोनू, रामकुमार,भैयालाल आदि लोगों ने बताया कि सरकार सिर्फ मदद के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है। इमरान सिद्दीकी द्वारा दरिया दिली जो दिखाई गई है व आवाम में चर्चा का विषय बना हुआ है। और सभी ग्रामवासी इमरान सिद्दीकी की प्रशंसा कर रहे हैं। इमरान सिद्दीकी ने बताया कि शासन के किसी भी नेता द्वारा अभी तक इन लोगों के हालात को नहीं देखा गया है। चारों ओर पानी के बीच रहने गांव वालों का सहारा देना ही बहुत होता है। उम्मीद पर दुनिया टिकी है.
- *किरंदुल वार्ड नंबर 18 नरियापारा में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में सकारात्मक पहल हिंद सेना राष्ट्रीय प्रतिनिधि रवि सरकार का* रिपोर्ट/ रवि सरकार *हिंद सेना राष्ट्रीय प्रतिनिधि हिंद सेना बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर संयोजक रवि सरकार की एवं उस स्थान के जनता की मांग को आर्सेलर मित्तल निप्पन एंड स्टील कंपनी के सहयोग से प्रकाश की समस्या का समाधान की जल्द उम्मीद* किरंदुल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 के नरियापारा, गांधी नगर मुक्तिधाम के समीप स्थित मार्ग पर लंबे समय से स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, यह मार्ग नरियापारा क्षेत्र को सीसी रोड से जोड़ता है और बड़ी संख्या में नागरिकों के दैनिक आवागमन का प्रमुख माध्यम है, क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति एवं यातायात के दबाव को देखते हुए यहां पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है, हाल ही में पाताल नगर क्षेत्र में स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नरियापारा मार्ग का महत्व और भी बढ़ गया है, वर्तमान में यह रास्ता आम जनता के लिए मुख्य संपर्क मार्ग के रूप में उपयोग किया जा रहा है, मजदूर वर्ग, कर्मचारी,व्यापारी, महिलाएं,बुजुर्ग एवं विद्यार्थी प्रतिदिन इसी मार्ग से होकर अपने कार्यस्थल, स्कूल और बाजार तक पहुंचते हैं, ऐसे में रात्रि के समय बेहतर प्रकाश व्यवस्था नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए आवश्यक मानी जा रही है, क्षेत्रवासियों ने इस आवश्यकता को हिंद सेना राष्ट्रीय प्रतिनिधि, हिंद सेना बस्तर संयोजक, युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर संयोजक श्री रवि सरकार के संज्ञान में लाया, नागरिकों की मांग को गंभीरता से लेते हुए रवि सरकार ने स्वयं स्थल का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति का आकलन किया निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होने से आवागमन और अधिक सुरक्षित तथा सुगम हो सकता है, इसके पश्चात रवि सरकार ने सामाजिक दायित्व के तहत आर्सेलर मित्तल निप्पन एंड स्टील कंपनी, किरंदुल के प्रतिनिधि श्री रामचंद्रा जी से इस विषय पर विस्तार से चर्चा की, उन्होंने क्षेत्र की वास्तविक स्थिति, जनता की आवश्यकता और मार्ग के महत्व से अवगत कराया, कंपनी प्रतिनिधि ने इस मांग को सकारात्मक रूप से लेते हुए आश्वासन दिया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए संबंधित मार्ग पर आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी उनका कहना था, इस पूरी प्रक्रिया में स्थानीय जनता एवं हिंद सेना राष्ट्रीय प्रतिनिधि हिंद सेना बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड रवि सरकार की भूमिका भी सराहनीय रही,वार्ड के पार्षद को भी इस विषय में जानकारी दी गई, जिन्होंने जनता की मांग को उचित बताते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही,पार्षद ने आश्वस्त किया कि वे लिखित पत्र के माध्यम से कंपनी तक यह मांग शीघ्र पहुंचाएंगे, ताकि कार्य को समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाया जा सके, क्षेत्र के नागरिकों ने हिंद सेना, जनप्रतिनिधियों और आर्सेलर मित्तल निप्पन एंड स्टील कंपनी द्वारा दिखाई गई इस सकारात्मक सोच और सहयोगात्मक प्रयास की सराहना की है, लोगों का मानना है कि इस पहल से न केवल प्रकाश व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र में आवागमन और सुरक्षा की स्थिति भी और बेहतर होगी, स्थानीय जनता को पूर्ण विश्वास है कि आपसी सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किया गया यह प्रयास जल्द ही धरातल पर दिखाई देगा और नरियापारा क्षेत्र के नागरिकों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा4
- 24/12/2025 झारखंड में धान कटाई के बाद बच्चा चोरी और मानव तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. प्रमुख विवरण मामले में चेतावनी: विशेष शाखा ने इस मामले में राज्य के आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को सचेत किया है. प्रभावित जिले: ये जिले खूंटी, दुमका, सिमडेगा, गुमला, रांची, चाईबासा, लोहरदगा और पलामू हैं झारखंड में धनकटनी के बाद मानव तस्करी और बच्चा चोरी के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है. मुख्य समाचार झारखंड के विभिन्न जिलों में धान की कटाई का मौसम समाप्त होने के बाद मानव तस्करी और बच्चा चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है [1.1]. सुरक्षा अलर्ट और प्रभावित क्षेत्र इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, राज्य की विशेष शाखा (Special Branch) ने तत्काल कार्रवाई की है. उन्होंने राज्य के आठ संवेदनशील जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SPs) को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं [1.1]. जिन जिलों को विशेष रूप से सचेत किया गया है, वे निम्नलिखित हैं: खूंटी दुमका सिमडेगा गुमला रांची चाईबासा लोहरदगा पलामू अधिकारियों को इन जिलों में कड़ी निगरानी रखने और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है [1.1].1
- कोंडागांव - 28 दिसंबर को चिपावंड में आयोजित विशाल हिन्दू सम्मेलन हेतु मुलमुला में बैठक संपन्न।1
- *भाजपा झारखंड की मेहनत रंग लाई!!* *कैबिनेट बैठक में PESA नियमावली को आधिकारिक मंजूरी दे दी गई जिसके तहत अब अनुसूचित क्षेत्रों में कोई भी बड़ा निर्णय ग्राम सभा की सहमति के बिना नहीं लिया जा सकेगा।।* *भाजपा झारखंड द्वारा लगातार लंबे संघर्ष और दवाब का परिणाम अब जमीन पर आ चुका है और अब प्रदेश में पेसा नियमावली को मंजूरी मिल चुकी है।।* अगर व्यापक रूप से देखा जाए तो झारखंड में PESA कानून के लागू होने के पीछे असली नायक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे श्री रघुवर दास जी रहे हैं।। झारखंड में यदि कोई नेता PESA कानून को ज़मीन पर उतारने के लिए स्पष्ट दृष्टि, साहस और संकल्प के साथ खड़ा रहा, तो वह नाम है माननीय श्री "रघुवर दास" जी का।। जब झारखंड के अधिकांश नेता PESA को लेकर असमंजस में थे, तब रघुवर दास जी ने राज्य के कोने-कोने में चौपाल लगाकर आदिवासी समाज के बीच जाकर PESA कानून लागू करने की खुलकर वकालत की थी, इस मुद्दे पर अत्यधिक मुखर भी रहे।। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने 2019 में ही PESA लागू करने की दिशा में ठोस पहल की थी। उनके निर्देश पर PESA का प्रारूप तैयार किया गया था, लेकिन कुछ आदिवासी संगठनों द्वारा मामला उच्च न्यायालय में ले जाने के कारण प्रक्रिया बाधित हुई। इसके बाद सरकार बदली और दुर्भाग्यवश, खुद को झारखंड का हितैषी बताने वाले हेमंत सोरेन जी ने इस महत्वपूर्ण विषय को ठंडे बस्ते में डाल दिया।। जब हेमंत सरकार को PESA लागू में हो रही देरी पर हाई कोर्ट की फटकार लगी तब जाकर राज्य सरकार की नींद टूटी।। यही वह क्षण था, जब यह साफ हो गया था कि झारखंड प्रदेश में PESA कानून लागू होकर रहेगा, क्योंकि रघुवर दास जी जिस विषय को ठान लेते हैं, उसे अंतिम अंजाम तक पहुँचाकर ही दम लेते हैं।। चाहे, झारखंड से नक्सलवाद का सफाया हो, आदिवासी समाज को धर्मांतरण से बचाने के लिए धर्म स्वतंत्रता विधेयक लाना हो, या फिर PESA कानून का संघर्ष…हर जगह उनकी ज़िद, प्रतिबद्धता और कार्य के प्रति समर्पण दिखाई देता है।। आज झारखंड में PESA लागू हुआ है, तो इसके लिए माननीय रघुवर दास जी का योगदान ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है।। हम उन्हें हृदय से धन्यवाद देते हैं और आभार प्रकट करते हैं। संकलक:: कुमार विश्वजीत जमशेदपुर झारखंड4
- चाईबासा के आचू गांव के पास अवैध लकड़ी से लदे ट्रैक्टर से बाईक टकराई, दो की मौत1
- शुरू एफ न्यूज़ चैनल के माध्यम से मैं कुछ दिखाने जा रहा हूं सरायकेला राजनगर मुख्य सड़क मार्ग जो की काफ़ी जंजर हो चुकी है। प्रतिदिन यह मुख्य सड़क पर बड़े छोटे वहां सवारी वाहन एवं माल वाहन कागमन आना-जाना होता है हजारों की संख्या में सड़क खराब होने के कारण बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है खास करके तितिरबिला पुलिया काफी खराब हो चुका है आप देख सकते हैं। पूल के बीचों-बीच काफी गड्ढे वीडियो के माध्यम से मैंने आपको दिखाया है । सरकार एवं जिला प्रसाशन इसे सन्यास मिले4
- संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य ने किया देह दान मिला सम्मान समाज के लिए संदेश1
- **कोड़ेनार पंचायत की लापरवाही पर हिंद सेना राष्ट्रीय प्रतिनिधि हिंद सेना बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर संयोजक रवि सरकार की सरपंच को दी खुली चेतावनी** रिपोर्ट/रवि सरकार *समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा सड़क जाम व धरना-प्रदर्शन* कोड़ेनार पंचायत 4 नंबर के एंट्री प्वाइंट पर वर्षों से चली आ रही गंदगी की गंभीर समस्या अब जनआक्रोश का रूप लेती जा रही है, पंचायत द्वारा स्थापित कचरा पेटी का कोई समुचित उपयोग नहीं हो रहा है, स्थिति यह है कि कचरा पेटी के भीतर कचरा डालने के बजाय सड़क पर चारों ओर कचरा फैला रहता है, जिससे क्षेत्र में गंदगी, दुर्गंध और अस्वच्छ वातावरण बना हुआ है, इस समस्या के कारण आम नागरिकों, राहगीरों, महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को प्रतिदिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सड़क पर बिखरा कचरा आने-जाने में बाधा बन रहा है, वहीं बदबू और गंदगी के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं, इसके बावजूद पंचायत प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस और स्थायी समाधान नहीं किया गया है, इस विषय में कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों को मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया गया, किंतु उनकी ओर से लगातार उदासीनता देखने को मिली, उल्लेखनीय है कि पत्रकार रवि सरकार द्वारा इस गंभीर जनसमस्या को लेकर पूर्व में 2 से 3 बार समाचार प्रकाशित किए जा चुके हैं, इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से भी सरपंच से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, सबसे चिंताजनक बात यह है कि कोड़ेनार पंचायत की सरपंच 5 बार निर्वाचित हो चुकी हैं, इतने लंबे कार्यकाल के बावजूद पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार पर व्याप्त इस बुनियादी समस्या का समाधान न होना, उनकी कार्यप्रणाली और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करता है, पंचायत के प्रवेश मार्ग पर गंदगी का अंबार होना पूरे पंचायत की छवि को भी धूमिल कर रहा है, इससे पूर्व हिंद सेना राष्ट्रीय प्रतिनिधि, हिंद सेना बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर संयोजक रवि सरकार द्वारा स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो सड़क जाम एवं धरना-प्रदर्शन किया जाएगा इसके बावजूद पंचायत प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन होगी आगे, *अब एक बार फिर हिंद सेना राष्ट्रीय प्रतिनिधि, हिंद सेना बस्तर संयोजक युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बस्तर संयोजक रवि सरकार ने खुली और अंतिम चेतावनी देते हुए कहां* कि यदि जल्द ही कचरा पेटी को वहां से हटाकर उचित स्थान पर स्थानांतरित नहीं किया गया और सड़क पर कचरा फेंकने की समस्या पर रोक नहीं लगी, तो वे जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, रवि सरकार ने कहा कि जनमानस की लगातार अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि अब भी पंचायत प्रशासन नहीं जागा, तो वे संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क जाम, धरना-प्रदर्शन और जनआंदोलन करेंगे, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं,बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य,स्वच्छता और अधिकारों के लिए है, अंत में रवि सरकार ने कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते समाधान नहीं किया, तो आने वाले दिनों में इसकी पूरी जिम्मेदारी पंचायत प्रशासन की होगी और जनता के हित में यह संघर्ष निर्णायक रूप से आगे बढ़ाया जायेगा इस लड़ाई को2