मनरेगा से अधिक प्रभावी ‘विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम’ - अरुण साव एंकर :- कांकेर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 ग्रामीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। भाजपा जिला कार्यालय कमल सदन कांकेर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह अधिनियम मनरेगा से अधिक प्रभावी, पारदर्शी और मजदूर-किसान हितैषी है। उन्होंने बताया कि जहां मनरेगा में 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं अब ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। मजदूरी का भुगतान सात दिनों के भीतर किया जाएगा और विलंब होने पर अतिरिक्त राशि दी जाएगी। अरुण साव ने कहा कि खेती-किसानी को ध्यान में रखते हुए बुवाई और कटाई के समय 60 दिनों तक कार्य रोकने का प्रावधान किया गया है। इससे किसानों को राहत मिलेगी और ग्रामीण पलायन रुकेगा। अधिनियम से फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी तथा जल सुरक्षा, ग्रामीण अधोसंरचना, आपदा सुरक्षा और आजीविका संवर्धन को मजबूती मिलेगी।
मनरेगा से अधिक प्रभावी ‘विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम’ - अरुण साव एंकर :- कांकेर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 ग्रामीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। भाजपा जिला कार्यालय कमल सदन कांकेर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह अधिनियम मनरेगा से अधिक प्रभावी, पारदर्शी और मजदूर-किसान हितैषी है। उन्होंने बताया कि जहां मनरेगा में 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं अब ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। मजदूरी का भुगतान सात दिनों के भीतर किया जाएगा और विलंब होने पर अतिरिक्त राशि दी जाएगी। अरुण साव ने कहा कि खेती-किसानी को ध्यान में रखते हुए बुवाई और कटाई के समय 60 दिनों तक कार्य रोकने का प्रावधान किया गया है। इससे किसानों को राहत मिलेगी और ग्रामीण पलायन रुकेगा। अधिनियम से फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी तथा जल सुरक्षा, ग्रामीण अधोसंरचना, आपदा सुरक्षा और आजीविका संवर्धन को मजबूती मिलेगी।
- Punit markamभानुप्रतापपुर, कांकेर, छत्तीसगढ़जी सर1 day ago
- User6230Bastar, Chhattisgarh🤝1 day ago
- *कोयलाभट्ठा–आंधेवाड़ा सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी, जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई हो – विधायक सावित्री मंडावी* *रात के अंधेरे में हुआ डामरीकरण, तय मापदंडों की अनदेखी का आरोप* संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर दुर्गूकोंदल, 10 जनवरी 2026। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने शनिवार को अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान कोयलाभट्ठा से आंधेवाड़ा तक निर्मित प्रधानमंत्री सड़क मार्ग की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए। विधायक पुड़ोमिचगांव पहुंचीं थीं, इसी दौरान उनकी नजर हाल ही में बने सड़क मार्ग पर पड़ी। उन्होंने तत्काल अपना काफिला रुकवाया और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान विधायक मंडावी ने पाया कि कोयलाभट्ठा से आंधेवाड़ा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क का कार्य तय मापदंडों के अनुरूप नहीं किया गया है। उन्होंने इसे ठेकेदार की घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से गंभीर समझौता किया गया है। सड़क की सतह, डामरीकरण की मोटाई और मजबूती में स्पष्ट खामियां नजर आईं। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि सड़क में डामर बिछाने का कार्य रात के अंधेरे में किया गया, ताकि निर्माण में की गई गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को छिपाया जा सके। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि मानकों की अनदेखी कर जल्दबाजी में कार्य पूरा किया गया है, जिससे सड़क की उम्र कम होगी और बरसात में इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने कहा कि वे इस पूरे मामले में सड़क निर्माण की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग करेंगी और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में चारों ओर यही स्थिति देखने को मिल रही है कि विकास कार्य या तो हो नहीं रहे हैं, और जहां कहीं निर्माण हो भी रहा है, वहां भ्रष्टाचार उसकी गुणवत्ता को निगल रहा है। इसका सीधा नुकसान आम जनता और ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गूकोंदल के अध्यक्ष शोपसिंह आंचला, जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के अध्यक्ष गोपी बढ़ाई, सियाराम दर्रो, सुखचंद प्रजापति, रिलिंगसाय तुलावी, गन्नू सिन्हा, छेरकू तुलावी, मंगतेश उसेंडी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने सड़क निर्माण में हुई कथित अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की मांग की। विधायक के इस निरीक्षण के बाद क्षेत्र में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी और उन्हें टिकाऊ एवं गुणवत्तापूर्ण सड़क सुविधा मिल सकेगी।3
- Post by Santosh soni1
- 7 करोड़ का धान चुहे खा गए, सिस्टम सोता रह गया गोदाम में धान, पहरे में चुहे कागजों में सुरक्षा, हकीकत में नुकसान किसान लुटा, जिम्मेदार कौन? #7करोड़धान #चूहेखागए #लापरवाही #सरकारीगोदाम #भ्रष्टाचार #किसाननुकसान #जिम्मेदारकौन #छत्तीसगढ़1
- bahut driver ke liye ek like kar do1
- टैक्स ले रहे पूरा सुविधा नहीं दे पा रहे हैं हो रहा है अधूरा2
- देश के प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला का विस्फोटक इंटरव्यू इन्होंने हर मामले में खुलकर बातचीत की1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- 7 crore ki chori1