*ब्रेकिंग न्यूज :--* इटावा समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री धमर्मवीर प्रजापति की मौजूदगी में 228 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया । ____________________________________ ⏩एक साथ दाम्पत्य जीवन में बंधे 228 नवविवाहीत जोड़े ⏩प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति,BJP जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता,सदर विधायिका सरिता भदौरिया,पूर्व जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री समूहिक विवाह कार्यक्रम ⏩मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नव विवाहित जोड़ों को योगी सरकार की तरफ से 1 लाख की आर्थिक मदद जिसमे लड़की के पिता को 60 हजार रुपये DBTL के माध्यम से सीधे खाते में व शेष 40 हजार में शादी का सामान व खर्चा राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है ⏩इस मौके पर प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,सुनिए------
*ब्रेकिंग न्यूज :--* इटावा समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री धमर्मवीर प्रजापति की मौजूदगी में 228 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया । ____________________________________ ⏩एक साथ दाम्पत्य जीवन में बंधे 228 नवविवाहीत जोड़े ⏩प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति,BJP जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता,सदर विधायिका सरिता भदौरिया,पूर्व जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री समूहिक विवाह कार्यक्रम ⏩मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नव विवाहित जोड़ों को योगी सरकार की तरफ से 1 लाख की आर्थिक मदद जिसमे लड़की के पिता को 60 हजार रुपये DBTL के माध्यम से सीधे खाते में व शेष 40 हजार में शादी का सामान व खर्चा राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है ⏩इस मौके पर प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,सुनिए------
- औरैया। पी बी आर पी अकादमी में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य हिंदी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी काव्य प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बालिकाओं के सशक्तिकरण, नारी सम्मान, शिक्षा का महत्व, उत्तर प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति, इतिहास एवं उपलब्धियों जैसे विषयों पर भावपूर्ण कविताएँ प्रस्तुत कीं। विद्यार्थियों की ओजस्वी व संवेदनशील प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने बालिकाओं के अधिकारों, समान अवसर और उनके उज्ज्वल भविष्य पर अपने विचार साझा किए तथा विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों के भाव, उच्चारण, विषयवस्तु और प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. ललित पाण्डेय और प्रबंधक इंजी. दिनेश पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में रचनात्मकता, आत्म-अभिव्यक्ति और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र और प्रदेश के प्रति गर्व एवं सम्मान की भावना के साथ हुआ। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सौरव कश्यप, प्रशांत पुरवार, छाया बाजपेई, निशा सिंह, सरिता आदि शिक्षक -शिक्षिकाएं मैजूद रहे!!5
- 🙏 JAI HIND 🇮🇳 🙏JAI BHARAT 🇮🇳 🙏JAI SAMVIDHAN 🇮🇳 APP SABHI KO HAMARE TARAF SE 🇮🇳26 JANUARY 2026🇮🇳 KI TAHE DIL SE MUBARAKBAD 🙏🙏🙏🙏🙏1
- एस. एस. फिल्म प्रोडेक्शन हाउस के द्वारा "फिल्म पंचनद के नायक" की सूटिंग जालौन इटावा, औरैया की सीमाओं के मध्य धार्मिक एवं क्रन्तिकारी पूर्वजों पर आधारित बनाई जा रही है, कोई भी व्यक्ति किसी के झांसे में आकर ठगी का शिकार ना हों आपको फिल्म में काम करने के लिये एग्रीमेंट के साथ रजिस्टेशन कराना अनिवार्य है -: 9758244561, व्हाट्सप्प नं. 92593032191
- औरैया जिले के थाना बेला क्षेत्र में बीते दिवस हुई हत्या में पुलिस को मिली सफलता, हत्यारोपी गिरफ्तार1
- पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया सुभाष चन्द्र राणा NEWS NATION 81 औरैया। शहर के पुराना फफूंद रोड स्थित एक वाटिका में शुक्रवार को बसंत पंचमी एवं सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के 71वें जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव व पूर्व ब्लॉक प्रमुख/पूर्व उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विश्वनाथ सिंह सेंगर एडवोकेट द्वारा केक काटकर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शिवपाल सिंह यादव को धैर्यवान, अनुभवी व जनप्रिय नेता बताते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम में अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भाग्यनगर प्रतिनिधि धीरेन्द्र दोहरे, अनिल राजपूत उर्फ बाबा, नागेन्द्र सिंह राजपूत, श्री कृष्ण कठेरिया सहित बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।4
- *थाना अछल्दा क्षेत्रांतर्गत नेवलगंज में दो पक्षो के बीच हुए लड़ाई झगड़े के संबंध में क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा दी गयी बाइट।*👇🏻1
- 25 जनवरी 2026 रविवार को समय 03:00 बजे औरैया पहुंचेंगे ठाकुर श्री भानुप्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन "भानु" औरैया नगर के ग्राम बिरिया में रविंद्र तोमर के यहाँ श्रीमद भागवत में सामिल होंगे ठाकुर भानुप्रताप सिंह जी1
- औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के नेबिलगंज कस्बे के मामला, सीओ बिधूना पी.पुनीत मिश्रा की बड़ी जानकारी1
- औरैया: 29/12/2025 किशन गुप्ता हत्याकांड के गवाह मिथिलेश वाल्मीकि ने 16/01/2026 को दबाव प्रेशर मेंपरेशान होकर चूहा मार दवा खाई आत्महत्या करने का किया प्रयास बेहोश होकर नगर पालिका परिषद औरैया में अपने विभाग के संबंधित अधिकारियों को समस्या बताते हुए वहीं पर बेहोश होकर गिर गया जिसके बाद पहुंचे पारिवारिक जनों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय 50 सैया में भर्ती कराया एवं उसके बाद 100 सैया में रेफर हुआ जिसमें नगर पालिका परिषद औरैया का कोई भी अधिकारी कर्मचारी साथ में नहीं गया 29 दिसंबर रात्रि को भाजपा नेता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप गुप्ता की रिवाल्वर से उनके ड्राइवर ओम जी गुप्ता ने पंप ऑपरेटर किशन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद सिर्फ एक अभियुक्त कि अभी तक गिरफ्तारी हुई एवं एक रिवाल्वर कुछ कारतूस जप्त हूए जिसका शव कुछ लोग जिला संयुक्त चिकित्सालय 50 सैया में फेंक कर भाग गए थे दर्ज रिपोर्ट के अनुसार इस घटनाक्रम में एक रिवाल्वर जप्त की गई है एवं रिवाल्वर मलिक पर हत्या का मुकदमा नहीं लगाया गया है एवं मामूली सी धाराएं लगाकर छोड़ दिया गया पुलिस के द्वारा घटना का सही खुलासा नहीं किया गया है जिसमें गलत आचरण सामने आया है जांच पड़ताल करने पर इसके पुख्ता साक्ष्य एवं सबूत है पहले तो घटना का सही खुलासा नहीं किया एवं जिसकी रिवाल्वर थी उस पर हत्या का मुकदमा भी नहीं लगाया सत्ता के रसुख के आगे बच गए उसके बाद अब घटनास्थल के गवाह पर दबाव बनाया जा रहा है बार-बार परेशान किया जा रहा है जिससे आहत होकर नगर पालिका परिषद संविदा सफाई कर्मचारी मिथिलेश वाल्मीकि ने चूहा मार दवा खाली आत्महत्या करने के प्रयास से पीड़ित अपनी पत्नी को लगातार इस समस्या के बारे में बताता रहता था और जब ज्यादा दबाव बनाया गया फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी गई तो पीड़ित ने खाली चूहा मार दवा पैसे का भी लालच दिया गया हर तरीके का दबाव प्रेशर बनाया गया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ओरैया अनूप गुप्ता जोकि समाजवादी पार्टी से 2023 में नगर पालिका परिषद औरैया के अध्यक्ष बने थे जो 2024 में भाजपा में शामिल हो गए योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं एवं शासन प्रशासन पर कई तरीके के सवाल उठ रहे हैं इस घटनाक्रम में क्या योगी सरकार ऐसे लोगों को खुलकर संरक्षण दे रही है जो सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं जिनको भरपूर बचाया गया एवं बचाया जा रहा है खुलेआम कोई पारदर्शिता एवं घटना दुर्घटना पर गंभीर कार्रवाई भी नजर नहीं आती क्या यही न्याय व्यवस्था है उत्तर प्रदेश की इस मामले की अभी भी अगर सीबीसीआईडी जांच हो तो बहुत से अधिकारी जेल जा सकते हैं2