समाज सेवक ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर बढ़ाया मनोबल घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के नवेडी गांव में ऊंची कूद व लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के युवा वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना अपना प्रदर्शन किया जिसमें विजयी होने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जीतू यादव समाज सेवक ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर की यह कार्यक्रम रक्षाबंधन के उपलब्ध में चौबेपुर जिला पंचायत क्षेत्र में किया गया पहुंचे समाज सेवक जीतू यादव ने फीता काटकर विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार दिया। प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पुरस्कार वितरित किए। जिसमे प्रथम विजेता सनी यादव (अयोध्यापुर) दूसरा विजेता आलोक चौबेपुर तीसरा विजेता मिल्खा सिंह (न्योहरा पारा) रहे इस मौके पर उनकी पूरी टीम भी उपस्थित रही जिसके मुख्य रूप से नाना बल्लाहन.द्रवीन पाल. पंकज पाल. शुभम पाल. नीशू पाल. हर्षित अवस्थी अनुपम सचान. नवल यादव.आर्यन यादव. संदीप अभिषेक. अमोल. रेहान. साथ ही क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
समाज सेवक ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर बढ़ाया मनोबल घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के नवेडी गांव में ऊंची कूद व लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के युवा वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना अपना प्रदर्शन किया जिसमें विजयी होने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जीतू यादव समाज सेवक ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर की यह कार्यक्रम रक्षाबंधन के उपलब्ध में चौबेपुर जिला पंचायत क्षेत्र में
किया गया पहुंचे समाज सेवक जीतू यादव ने फीता काटकर विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार दिया। प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पुरस्कार वितरित किए। जिसमे प्रथम विजेता सनी यादव (अयोध्यापुर) दूसरा विजेता आलोक चौबेपुर तीसरा विजेता मिल्खा सिंह (न्योहरा पारा) रहे इस मौके पर उनकी पूरी टीम भी उपस्थित रही जिसके मुख्य रूप से नाना बल्लाहन.द्रवीन पाल. पंकज पाल. शुभम पाल. नीशू पाल. हर्षित अवस्थी अनुपम सचान. नवल यादव.आर्यन यादव. संदीप अभिषेक. अमोल. रेहान. साथ ही क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
- डिजिटल व वित्तीय साक्षरता पर जागरूकता सत्र आयोजित संवाददाता घाटमपुर अहिरवां राजा मार्केट, कानपुर में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, एफएमसी (FMC) एवं एचडीबी (HDB) के संयुक्त सहयोग से संचालित आर्थिक आरोग्यम केंद्र द्वारा व्यापारियों के लिए डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता पर एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य बिंदु - *डिजिटल भुगतान प्रणाली*: व्यापारियों को सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। - *वित्तीय योजना*: व्यापारियों को अपने व्यवसाय के लिए वित्तीय योजना बनाने के महत्व के बारे में बताया गया। - *क्रेडिट स्कोर*: व्यापारियों को अपने क्रेडिट स्कोर को बनाए रखने और सुधारने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। - *ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव*: व्यापारियों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया गया। उपस्थिति - उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री महेश वर्मा - महामंत्री श्री रजत पांडे - एफएमसी (FMC) के राज्य समन्वयक श्री ब्रजेश पाल - डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर श्री मिश्रीलाल - स्थानीय व्यापारीगण निर्णय - महिला उद्यमियों को संगठन में पदाधिकारी बनने का पूर्ण अवसर देने का निर्णय लिया गया। - संगठन के अंतर्गत महिला विंग का गठन किया जा रहा है।1
- एक ही वाइरल वीडियो मैं कितनी बार करवाई हो सहती है मामला थाना कोतवाली मैं आता है 2024 के वीडियो के आधार पर खुद के ऊपर हमला देखा कर थाना ग्वालटोली मैं फर्जी fir करवा दी1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- दिनांक 24/12/2025 को रात्रि में थाना बिठूर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि टिकरा निवासी पप्पू सविता एवं उनकी पत्नी के मध्य आपसी विवाद हो गया है जिसमें विवाद के दौरान पप्पू सविता घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें हैलट अस्पातल के लिए रेफर किया गया जहाँ उपचार के दौरान आज प्रातः उनकी मृत्यु हो गई। मृतक पप्पू सविता के भाई की तहरीर के आधार पर थाना बिठूर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जांच के उपरांत प्राप्त तथ्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। बाइट- सहायक पुलिस आयुक्त, कल्यानपुर श्री आशुतोष कुमार1
- ब्रेकिंग फ़तेहपुर *घर के अंदर संदिग्ध अवस्था मे युवती का फांसी के फंदे में लटका मिला शव *पड़ोसी युवक पर छेड़खानी और हत्या करने का आरोप *घर के अंदर खूंटी में फांसी के फंदे में लटका मिला युवती का शव *परिजनो ने पड़ोसी अजय ठाकुर पर लगाया हत्या का आरोप *पुलिस ऑनर किलिंग और आत्महत्या के मामले को लेकर कर रही जाँच *मलवा के अमौरा गांव का मामला1
- Masina hai machine1
- मलखानपुर अंबेडकर पार्क में बौद्ध कथा को लेकर विवाद,हिंदू परिषद बजरंग दल का प्रदर्शन, दो आरोपी हिरासत मे, कानूनी कार्यवाही शुरू1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर, 9235546395, 87074333291