Shuru
Apke Nagar Ki App…
काम वही रंग लाता है, जो निरंतरता और विश्वास से किया जाए 💪✨" #WorkMotivation #StayFocused #DailyRoutine #NoExcuses #GoalSetting #HardWorkPaysOff #LakshyaPrapti #KhudParVishwas #WorkHard #Protsahan #DisciplineLife #Foc
Shiva Gautam
काम वही रंग लाता है, जो निरंतरता और विश्वास से किया जाए 💪✨" #WorkMotivation #StayFocused #DailyRoutine #NoExcuses #GoalSetting #HardWorkPaysOff #LakshyaPrapti #KhudParVishwas #WorkHard #Protsahan #DisciplineLife #Foc
- Achcha Kiya 😡😡😡😡Hardoi, Uttar Pradesh🙏on 18 September
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 5 लाख की ठगी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार1
- आरटीआई के पदाधिकारी ने धूमधाम से मनाया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 67 व जन्मदिन1
- ✨🌺 "दीप्तमानं जीवनयात्रामणिम् अनुभवामः यदा मार्गः सौभाग्यदीपैः प्रज्वलितः भवति। 🚗✨ #viralreelschallenge वायवः सुगन्धिनः, दिशः शुभ्रदीप्ताः, स्वप्नानां चेतनानां च प्रवाहः सुशोभते। 🌸💫 यत्र रथः गच्छति, तत्रैव भाग्यस्य पद्मानि विकसितानि भवन्ति। 🚗🌟 #foryouシpage सर्वदा सुखफलैः पूर्यतां पन्थाः, जयतु शुभयात्रा। ✨💫 #fightcoronavirus #वायरल 🌺✨1
- कलान क्षेत्र के कीलापुर घाट पर रामगंगा (बहगुल) नदी पर बनने वाले पैंटून पुल का शिलान्यास अब तय हो गया है। 26 दिसंबर, शुक्रवार को इस पैंटून पुल के निर्माण का शिलान्यास1
- भारतीय कृषक दल के चौथे दिन सत्याग्रह में बुद्धि शुद्धि हुआ 15 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय कृषक दल सत्याग्रह जारी शाहजहांपुर ( संजय मिश्रा) तिलहर में किसानों व जन मानस से जुड़ी 15 सूत्रीय मांगों लेकर भारतीय कृषक दल का सत्याग्रह आज चौथे दिन भी जारी रहा। जिसमें भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.पुष्पराज सिंह यादव ने सत्याग्रह का समर्थन करते हुए सभी मांगों को जनहितैषी बताते हुए प्रशासन से शीघ्र निराकरण की अपील की। सत्याग्रह स्थल शहीद कूटी निकट आचार्य विजय पाल सिंह आर्य ने बुद्धि शुद्धि हवन किया और हवन , के बाद सत्याग्रह स्थल पर भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार यादव सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जब अधिकारी गूंगे बहरे हो जाये है तब जनता को संघर्ष करना ही पड़ेगा।रामायण में कविवर तुलसीदास के दर्शन को बताते हुए आवाहन किया *"भय बिन प्रीति नही हो सकती है।संघर्ष घोष के बिना हमारी जीत नहीं हो सकती है"* आज सत्याग्रह एंव बुद्धि शुद्धि हवन के दौरान संजय कुमार शर्मा,दामोदर दास गंगवार,भानु प्रताप गंगवार,चंद्रपाल यादव,नन्हेलाल,दिनेश राठौर,हरजीत सिंह,जगतपाल,संजय शर्मा,प्रदीप सिंह,देवेंद्र सिंह,रजनीश यादव,नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।2
- लखीमपुर खीरी से नकहा ब्लॉक की अव्यवस्थाओं को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। लगभग तीन ग्राम पंचायतों की 52 महिलाएं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। ग्राम पंचायत अटकोहना की समूह सखी रामदेवी, राजपुर की समूह सखी मनीषा और दाउदापुर की समूह सखी शिल्पी ने बताया कि बसें समय पर नहीं आईं, जिससे महिलाएं पीछे रह गईं। कई महिलाएं मजबूरी में अकेले ही निकल पड़ीं, जिससे उनमें भारी आक्रोश देखने को मिला। वहीं कुछ लोगों ने लंच बॉक्स के खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि खाना न तो अच्छा था और स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। महिलाओं में इस लापरवाही को लेकर गुस्सा साफ नजर आ रहा है।1
- आज से विराट कुश्ती दंगल का आयोजन।1
- बंगलादेश मे ंं दीपू चंद्र दास की हत्या के राष्ट्रीय गौ संध व विहिप ने तिलहर में पुतला फूके तिलहर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने तिलहर कोतवाली क्षेत्र में पद यात्रा निकाल कर के नगर में थाने के समीप बनी शहीद कुटी पर बंगला देश के प्रति बिरोध जताते हुए तथा विश्व हिन्दू परिषद कार्य कर्ताओं ने तिलहर नगर तिराहे पर बिरोध प्रर्दशन कर बंगला देश का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन के किया! गुरुवार को राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के ।प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बांग्लादेश के मोहम्द यनस का पुतले के साथ नगर की शहीद कुटी तक जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोशित गौ रक्षकों ने बांग्लादेश के पुतले को पीटते हुए जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली और फिर पुतले को आग के हवाले कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बांग्लादेशी सरकार कट्टरपंथियों को संरक्षण देने से बाज आए। संगठन की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता सिंह ने भारत सरकार से बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के द्वारा किए जा रहे हिंदू समुदाय पर हमले तत्काल रुकवाने की मांग की उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विश्व पटल पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को उठाएं। इस दौरान अभिजीत सिंह अमर सिंह यादव मालती राठौर सूर्या शर्मा मुन्ना द्विवेदी प्रीति खत्री कृष्ण गंगवार प्रमोद गंगवार शैलेंद्र मोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे। तथा तिलहर तिराहे पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और निर्दोष दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या को लेकर विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के मोहम्मद युनूस का पुतला फूंकते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दीपू चंद्र दास की न केवल बेरहमी से हत्या की गई, बल्कि उसके शव का भी अपमान किया गया, जो मानवता पर सीधा हमला है। इस घटना ने पूरे हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। पुतला दहन के दौरान बांग्लादेश बिरोधी , हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। प्रदर्शनकारियों ने बेहद तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ जो अत्याचार हो रहा है, वह शर्मनाक ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है।लेकिन आज हिंदुओं का खून बहाया जा रहा है और दुनिया तमाशबीन बनी हुई। केंद्र सरकार से दो टूक मांग की कि वह इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़े और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेश सरकार पर सख्त दबाव बनाए। उन्होंने यह भी मांग उठाई कि भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को तत्काल वापस भेजा जाए, ताकि इस जघन्य घटना के खिलाफ कड़ा संदेश जाए। प्रदर्शन के दौरान पप्पू शर्मा,कन्हैया लाल,अजीत कुमार,प्रमोद कुमार गुप्ता,विमलेश्वर सिंह,अवनीश कुमार सिंह,विशाल सिंह,शंभशरण,अखिलेश बाबाजी, योगेश कुमार,रविन्द्र राठौर,दयाराम यादव, अरविन्द मिश्रा,राकेश गुप्ता,सुनील दत्त मिश्रा,राकेश कश्यप, विष्णु राठौर,अंकित सक्सेना,रिंकू प्रधान, वीरेंद्र कुमार,ओंकार राठौर, आत्माराम सक्सेना, अमरदीप सक्सेना, रूबी अनुज मिश्रा राकेश राजीव महिलाओं में चंद्रकांता त्रिवेदी कमल सक्सेना राखी सक्सेना, काजल गुप्ता मीरा आर्य आदि2
- लखनऊ राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल: 65 फीट प्रतिमाएँ, अटल–दीनदयाल–श्यामा प्रसाद, 230 करोड़ की ऐतिहासिक परियोजना आज दिनांक 25 दिसंबर 2025, माननीय भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर राजधानी लखनऊ स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी पूरा प्रदेश बना। इस विशेष अवसर पर लखीमपुर खीरी सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से लाखों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता अपने-अपने जनपदों से सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई रोडवेज बसों के माध्यम से लखनऊ पहुँची। अगर बात करें लखीमपुर खीरी जिले की, तो यहाँ से 450 से अधिक रोडवेज बसें कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लेकर राजधानी लखनऊ पहुँचीं। यात्रा के दौरान बसों में खान-पान, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बाइट की ओर ले जाते हुए इस भव्य आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष सुनील जी सहित अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन की व्यवस्थाओं और उद्देश्य को लेकर क्या कहा, आइए सुनते हैं उनका बयान। वहीं दूसरी ओर, राजधानी लखनऊ स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल आज देशभक्ति और श्रद्धा का केंद्र बना रहा। यह स्थल देश के तीन महान राष्ट्रनायकों को समर्पित है, जहाँ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की लगभग 65-65 फ़ीट ऊँची भव्य कांस्य प्रतिमाएँ स्थापित हैं। करीब 65 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित यह राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक संग्रहालय, गैलरियाँ, एम्फीथिएटर और योग केंद्र जैसी सुविधाएँ भी शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और सरकारी कर्मचारी पूरे आयोजन के दौरान मुस्तैदी के साथ तैनात रहे और जनता की सुरक्षा व व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। प्रधानमंत्री आगमन कार्यक्रम के दौरान जैसे ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पहुँचे, पूरे परिसर में जोश, उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। प्रधानमंत्री के आगमन से उपस्थित जनसमूह में ऊर्जा और उत्साह और भी बढ़ गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए क्या कहा, और साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या संदेश दिया—आइए सुनते हैं उनके बयान। कुल मिलाकर, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी पर आयोजित यह भव्य कार्यक्रम संगठन की मजबूती, जनसमर्थन, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया। कैमरामैन रामकिशन श्रीवास्तव के साथ, मैं नीरज जायसवाल, एनजे भारत न्यूज़, लखनऊ से।1