ग्राम धमनी में धूमधाम से बनाया गया स्वतंत्रता दिवस गांव के सरपंच मनीष शर्मा ने ध्वजारोहणकर तिरंगे झंडे को दी सलाम 15 अगस्त शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस ग्राम पंचायत धमनी में हरसो उल्लास के साथ बनाया गया इस अवसर पर गांव के सरपंच मनीष शर्मा ने पंचायत भवन एवं स्कूल परिसर में ध्वजारो होकर तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए देश के वीर सपूतों को नमन किया मां भारती भारत माता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तेलीय चित्र में दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर समस्त ग्राम वासियों ने राष्ट्र गान और राज्य गीत गाए इस अवसर पर क्षेत्र वासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मानिस शर्मा ने कहा कि इस दौरान नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और देशभक्ति गीतों में सुंदर डांस और भाषण की प्रस्तुति दी जिसे देखने गांव के लोगों की उपस्थित रही इस अवसर पर गांव के सचिव उप सरपंच समस्त पंच गड़ गांव के सम्मानित नागरिक ग्रामीण स्कूली बच्चे और शिक्षक गड़ आदि उपस्थित रहे आपको बता दें कि गांव के सरपंच मनीष शर्मा के नेतृत्व में गांव निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है शायद इसी लिए इस पंचवर्षीय चुनाओ में भी गांव के लोगो ने मानिस शर्मा जी के कार्यों की सराहना करते हुवे इस दूसरे पंचवर्षीय चुनाओ में उन्हे भारी मतों से विजई बनाया है मानिस शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में गांव में लगातार कई विकास कार्य किए जा रहे हैं गांव में नई सड़क नाली पानी आदि की व्यवस्था से गांव के लोगो में उत्साह का माहोल है गांव का जितना विकास मानिस शर्मा जी के नेतृत में पिछले 6 सालो मे हुबा है उतना विकास आज से पहले किसी के नितृत में नहीं हुवा
ग्राम धमनी में धूमधाम से बनाया गया स्वतंत्रता दिवस गांव के सरपंच मनीष शर्मा ने ध्वजारोहणकर तिरंगे झंडे को दी सलाम 15 अगस्त शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस ग्राम पंचायत धमनी में हरसो उल्लास के साथ बनाया गया इस अवसर पर गांव के सरपंच मनीष शर्मा ने पंचायत भवन एवं स्कूल परिसर में ध्वजारो होकर तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए देश के वीर सपूतों को नमन किया मां भारती भारत माता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तेलीय चित्र में दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर समस्त ग्राम वासियों ने राष्ट्र गान और राज्य गीत गाए इस अवसर पर क्षेत्र वासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मानिस शर्मा ने कहा कि इस दौरान नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और देशभक्ति गीतों में सुंदर डांस और भाषण की प्रस्तुति दी जिसे देखने गांव के लोगों की उपस्थित रही इस अवसर पर गांव के सचिव उप सरपंच समस्त पंच गड़ गांव के सम्मानित नागरिक ग्रामीण स्कूली बच्चे और शिक्षक गड़ आदि उपस्थित रहे आपको बता दें कि गांव के सरपंच मनीष शर्मा के नेतृत्व में गांव निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है शायद इसी लिए इस पंचवर्षीय चुनाओ में भी गांव के लोगो ने मानिस शर्मा जी के कार्यों की सराहना करते हुवे इस दूसरे पंचवर्षीय चुनाओ में उन्हे भारी मतों से विजई बनाया है मानिस शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में गांव में लगातार कई विकास कार्य किए जा रहे हैं गांव में नई सड़क नाली पानी आदि की व्यवस्था से गांव के लोगो में उत्साह का माहोल है गांव का जितना विकास मानिस शर्मा जी के नेतृत में पिछले 6 सालो मे हुबा है उतना विकास आज से पहले किसी के नितृत में नहीं हुवा
- Pintu yadavBodri, Bilaspur🙏on 17 August
- Post by Pramod Yadav1
- Post by S k s1
- मोबाइल कैमरे आज पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब भी DSLR और मिररलेस कैमरे पर भरोसा करते हैं। वजह है बड़ा सेंसर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, असली ज़ूम और मैनुअल कंट्रोल। मोबाइल सहूलियत देता है, लेकिन डिटेल, डेप्थ और परफेक्ट शॉट के लिए प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आज भी बनी हुई है। #Photography #ProfessionalCamera #DSLR #Mirrorless #MobileCamera #PhotoLovers #TechExplained #CameraVsMobile #ContentCreators1
- पार्टी मामले में रायपुर पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार, कई अब भी फरार रायपुर। हुक्का पीने का वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की है। विधानसभा थाना पुलिस ने निजी फार्म हाउस में आयोजित हुक्का पार्टी से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में फार्म हाउस के बाउंसर अलकाब हुसैन उर्फ गोल्डी और फरहान कुरैशी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वायरल वीडियो वर्ष 2023 का है। #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews #policedostnews #cgnews #रायपुरन्यूज #raipurtodaynews #raipurpolice1
- 75% off jaldi stock limit hai https://affiliate.meesho.com/collection/MTM2ODA3NTo6Ojo6Om5vcm1hbA== 🏪🎥👍1
- MustListenSatsang वर्तमान में पूर्ण संत संत रामपाल जी महाराज हैं जो की सभी धर्म शास्त्रों को अध्ययन करके शास्त्रों के अनुसार सत्य भक्ति मार्ग बता रहे हैं जिससे लोगों के रोग दूर हो रहे हैं भयंकर से भयंकर बीमारी खत्म हो रहा है और लोगों को लाभ मिल रहा है इसका प्रमाण Sa true story युटुब चैनल पर देख सकते हैं अधिक जानकारी के लिए प्ले स्टोर से संत रामपाल जी महाराज ऐप डाउनलोड कर सकते हैं1
- बिल्हा छेत्र के ग्राम खैरा (ड) मे प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा, रोजगार सहायक मनोज सोनी बर्खास्त आज मंगलवार की साम 5.30 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत खैरा (ड) में योजना के क्रियान्वयन में फर्जीवाड़ा सामने आने पर रोजगार सहायक मनोज सोनी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से पृथक (बर्खास्त) कर दिया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि जांच में उनके द्वारा गलत जियो-टैग फोटो अपलोड कर 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि का गबन किया जाना प्रमाणित पाया गया। शिकायत प्राप्त होने पर जनपद पंचायत बिल्हा द्वारा जांच टीम गठित कर प्रकरण की जांच की गई। जांच के दौरान संबंधित आवास के जियो-टैग फोटो एवं भौतिक स्थिति में भिन्नता पाई गई। यह स्पष्ट हुआ कि रोजगार सहायक द्वारा वास्तविक हितग्राही के आवास का फोटो न लेकर किसी अन्य हितग्राही के आवास का फोटो अपलोड किया गया, जिसके आधार पर योजना की किश्त का आहरण कराया गया। जांच प्रतिवेदन में यह भी सामने आया कि श्री मनोज सोनी द्वारा उक्त राशि का दुरुपयोग करते हुए संपूर्ण राशि का गबन किया गया है। प्रकरण में गंभीर लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं फर्जीवाड़ा प्रमाणित पाए जाने पर जांच समिति ने उन्हें दोषी ठहराया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर महोदय के अनुमोदन उपरांत रोजगार सहायक मनोज सोनी, ग्राम पंचायत खैरा (ड) को पद से तत्काल प्रभाव से पृथक किया गया है। मामले में नियमानुसार आगे की विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है।1
- संत रामपाल जी महाराज जी का चर्चा1
- #किसान_रत्न_सम्मान Sant Rampal Ji Maharaj1