Shuru
Apke Nagar Ki App…
Dinesh Kumar
More news from Hamirpur and nearby areas
- Post by Dinesh Kumar2
- ऊना एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आर टी ओ ऊना अशोक कलसी ने लाइफ मित्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।1
- Jai bajrangbali ❤️❤️❤️3
- हिमाचल के शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर से मंगलवार को सुबह सवेरे देखें आरती1
- मंडी।जोगिंदरनगर उपमंडल में सोमवार शाम 6 बजे एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के अनुसार, शहर के अप्रोच रोड पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कार के नाले में गिरते ही आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। फिलहाल स्थानीय लोग कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। हादसे के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जोगिन्दरनगर पुलिस के मौके पर पहुंचने और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।1
- Sofa Design1
- 13 जनवरी, रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। सैंज के धाउगी बूंगा जंगल में भड़की आग पर प्रशासन व ग्रामीणों ने पाया काबू। सैंज वन परिक्षेत्र के तहत धाउगी बूंगा 3 बीट के जंगल में सोमवार सायंकाल भड़की आग पर काबू कर लिया गया है। जिसके बाद जंगल के साथ लगते खतरे में पड़ा तांदी गांव सुरक्षित हो गया है। गांव के साथ लगते सेब के बगीचों को भी आग लगने से बचाया गया। जंगल में जिस स्थान पर सबसे पहले आग की चिंगारी भड़की वहां साथ में सेब का बहुत बड़ा बगीचा है।बागबान संजू बिष्ट द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन तथा पुलिस विभाग को दी गई। सूचना मिलने ही लारजी से दमकल विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ घटना स्थल की तरफ़ रवाना हो गई। करीब एक घंटे में अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच गया। इससे पहले वन, पुलिस विभाग तथा स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन 4 माह से पड़े सूखे के कारण आग तेज़ी से फैल रही थी। बेकाबू हो चुकी आग को बुझाना जोखिमपूर्ण ही चुका था। दमकल विभाग की टीम द्वारा वन और पुलिस विभागों के कर्मचारियों तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने के लिए अभियान चलाया। मध्यरात्रि तक यह अभियान चलता रहा। दमकल विभाग की तत्परता के चलते,अन्य विभागों व स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास के बाद तादी गांव के तरफ़ भड़कने बाली आग पर काबू पाया गया। रात 12 बजे तक करीब 4 घंटे चले अभियान के बाद गांव व बगीचों को सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन जंगल के दूसरी तरफ अभी भी आग पूरी तरह से नहीं बुझी है क्योंकि उस तरफ़ अग्निशमन वाहन जाने के लिए सड़क की सुविधा नहीं हैं। वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दो अलग अलग कुल रकबा 2.5 हेक्टेयर में दाडू, रीठा व बान सहित विभिन्न किस्मों के 2950 छोटे पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं। रेंज ऑफिसर सैंज लेनिन शर्मा ने बताया कि पौधे के नुकसान की अनुमानित लागत 107750 रपए है।1
- हर संक्रांति पर माता चिंतपूर्णी दरबार को फूलों से सजाते हैं लुधियाना के श्रदालु 12जनवरी माता श्री चिंतपूर्णी के प्रति गहरी आस्था और श्रद्धा का परिचय देते हुए लुधियाना के श्रदालु पिछले कई वर्षों से हर संक्रांति के अवसर पर माता के दरबार को फूलों से भव्य रूप से सजा रहे हैं। यह सेवा कार्य वे पूरे श्रद्धा-भाव और समर्पण के साथ निरंतर करते आ रहे हैं। लुधियाना से जुड़े माता चिंतपूर्णी क्लब के सदस्य हर संक्रांति के दिन माता चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचकर फूलों की सेवा कर जीवन को धन्य बना रहे हैं। क्लब से जुड़े कारोबारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि दरिंदर कपूर, डॉ. विशाल, अतुल गर्ग, मंगी आलमगीर, पंकज कुमार, कमल, उत्सव एवं श्रद्धाभाव से जुड़े अन्य दस सदस्य पिछले चार वर्ष से लगातार माता जी के भवन में हर संक्रांति पर फूलों की सेवा और सजावट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संक्रांति से एक दिन पूर्व सभी सदस्य संध्या समय मंदिर परिसर में पहुंच जाते हैं और देर रात तक आपसी सहयोग से मंदिर भवन को फूलों से सजाते हैं। इस सेवा कार्य में सभी सदस्यों के परिवारों का भी पूर्ण सहयोग रहता है, जो इसे और भी अनुकरणीय बनाता है। कारोबारियों ने कहा कि इस प्रकार की सेवा करने से उन्हें अत्यंत सुखद और आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त होती है, साथ ही माता रानी के चरणों में समय बिताने का सौभाग्य भी मिलता है। सभी सदस्य बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ माता के चरणों में अपनी सेवाएं समर्पित कर रहे हैं। माता चिंतपूर्णी के प्रति लुधियाना के इन कारोबारियों की यह निरंतर सेवा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।3