Shuru
Apke Nagar Ki App…
Cellphone ki light jalao taaki @BJP4India walo'n ki dimaag ki batti jale #AIMIM #AsaduddinOwaisi #WaqfAmendmentBill #Darussalam #Owaisi #Hyderabad
MAKKI TV NEWS
Cellphone ki light jalao taaki @BJP4India walo'n ki dimaag ki batti jale #AIMIM #AsaduddinOwaisi #WaqfAmendmentBill #Darussalam #Owaisi #Hyderabad
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मुजफ्फरनगर के नगर पालिका क्षेत्र में मस्जिद के पास लगा कूड़े का ढेर जिससे सभी मोहल्ले वासियों को वह मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले व्यक्तियों को हो रही है इससे काफी दिक्कत जमशेद भाई अन्य व्यक्तियों का कहना है कि आए दिन इसमें कोई भी व्यक्ति जलता हुआ कूड़ा डाल देता है और सभी व्यक्तियों को दुर्गंध में सांस लेना दुश्वार हो जाता है जमशेद का कहना है कि हमने इस बात को लेकर अपने वार्ड मेंबर से भी कहा कई बार उनको दिखाई भी गया पर आज तक कोई भी इसका समाधान नहीं कराया गया इसके बारे में हमने उनसे कहा नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप से आपने इसकी शिकायत की नहीं हम उन तक नहीं पहुंच पाए हमारे जो वार्ड मेंबर हैं हमने उनसे ही कई बार इस कूड़े के ढेर को लेकर कहा गया है और उन्होंने कोई भी अभी तक इसके बारे में कठोर कार्य में नहीं कराई और ना ही उठाया गया इससे मोहल्ले वासियों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही है क्योंकि गंदगी और दुआ जो उनका परेशानी का कारण बनता जा रहा है उनका कहना है कि हमारे बच्चे और बड़े बुजुर्ग सर्दियों के दिनों में जब यह कूड़ा जलता है तो इसमें बहुत ही गंदी और दुर्गंध से हमारे बुजुर्ग बड़े और बच्चे बीमार हो रहे हैं1
- गाँव घसीपुरा में नेशनल हाइवे-58 पर कूड़े का अवैध ढेर, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक के सामने डिवाइडर पर लगा कचरा, अधिकारी बेख़बर, आवागमन में बाधा कौशल चौधरी मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गाँव घसीपुरा में नेशनल हाइवे-58 पर यूनियन बैंक के सामने डिवाइडर के बीचों-बीच कूड़े का विशाल ढेर लगा हुआ है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह कचरा काफी समय से पड़ा है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इस कूड़े के ढेर के कारण हाइवे पर यातायात प्रभावित हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। गाड़ी चालकों व पैदल यात्रियों को रास्ता पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, कचरे से उठती दुर्गंध और मक्खी-मच्छरों के प्रकोप से आसपास के लोगों का जीवन दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत कई बार प्रशासन से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एनएच-58 के रखरखाव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल कचरा हटाने और व्यवस्था सुधारने की मांग की है। इस मामले में जिला प्रशासन और नगर निगम की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सड़क सुरक्षा और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कदम उठाने की जरूरत है।1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- बिग न्यूज मध्य प्रदेश | इंदौर में दूषित पानी पीने से 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जबकि 40 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं। सरकार ने फिलहाल 3 मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है। घटना पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने 2 अधिकारियों को निलंबित किया और एक की सेवा समाप्त कर दी। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है। मृतकों के परिजनों को 2–2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।1
- जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर कस्बे में एक निवासी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत पर नगर पंचायत द्वारा 'फर्जी आख्या' लगाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि नगर पंचायत ने बिना फीडबैक लिए ही रिपोर्ट लगा दी है। मीरापुर के मोहल्ला कासमपुरा निवासी अहमद अंसारी ने बताया कि उन्होंने वार्ड नंबर 15 में बदहाल साफ-सफाई व्यवस्था और कूड़े के ढेर को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने मीरापुर नगर पंचायत में तैनात सफाई नायक नरेश कुमार को भी इस संबंध में अवगत कराया था और सफाई व्यवस्था सुधारने का अनुरोध किया था। अहमद अंसारी का आरोप है कि सफाई नायक नरेश कुमार ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और दुर्व्यवहार किया। इसी मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, अंसारी के अनुसार, नगर पंचायत ने शिकायतकर्ता से कोई फीडबैक लिए बिना ही शिकायत पर झूठी आख्या (रिपोर्ट) लगा दी। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर झूठी आख्या लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी (डीएम) से मिलकर इस मामले में कार्रवाई कराने की बात कही है। इस संबंध में जानसठ के एसडीएम राजकुमार भारती ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसकी जांच कराई जाएगी और यदि झूठी आख्या लगाए जाने का मामला सही पाया जाता है, तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी2
- ब्लॉक बुढ़ाना के नववर्ष के पहले दिन विभिन्न मंदिरों में सुबह से लगी श्रद्धालुओं की भीड़ नव वर्ष के पहले दिन सुबह से मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार, बाबा के दर्शन करने होंगे भक्त, खाटू श्याम मंदिर, बाला जी धाम मंदिर में भारी भीड़,1
- मुज़फ्फरनगर! नव वर्ष के शुभ अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौहार्द और समन्वय का संदेश देखने को मिला। ADM प्रशासन संजय कुमार एवं ADM फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस कप्तान को पुष्प भेंट कर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय, कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने तथा जनहित में प्रभावी कार्यप्रणाली को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। अधिकारियों ने नव वर्ष में जनपद की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प भी दोहराया। नव वर्ष पर प्रशासन और पुलिस के बीच यह सौहार्दपूर्ण मुलाकात जनपदवासियों के लिए एक सकारात्मक संदेश मानी जा रही1
- मुजफ्फरनगर नव वर्ष 2026 की पावन बेला पर नई मण्डी स्थित खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार बाबा का कर रहे हैं दीदार1
- बिग न्यूज मुजफ्फरनगर खतौली पौष पुत्रदा एकादशी व श्री श्याम प्रकट उत्सव के पावन पर श्री कृष्ण संकीर्तन मंडल गीता भवन( रजि.)गली घंटाघर मंदिर में श्याम बाबा की स्वर्ण चोले का विग्रह स्थापित किया गया। जिसमें मुख्य यजमान वैभव जैन (जय हनुमान ग्रुप आफ कंपनी) व संदीप अग्रवाल (पीली कोठी वालों) ने परिवार सहित विधिवत पंडित जी मत्रों द्वारा पूजन कराया। उसके उपरांत बाबा की ज्योत प्रज्वलित वैभव जैन ने की जोत प्रज्वलित होने के उपरांत निशांत यदुवंशी ग्रुप (धनोरा) ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए मेरठ से वैष्णवी,नामदेव निशांत यदुवंशी,रियाअग्रवाल के भजनों पर पूरा पंडाल झूम उठा मोर छड़ी का झाडा भी सभी भक्तों पर लगाया गया उसके उपरांत *बाबा का केक समारोह बड़ी धूमधाम* से मनाया गया ।अंत में *बाबा की महाआरती* की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के प्रधान मनोज अग्रवाल,मंत्री मुकेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पंकज भटनागर,मुख्य सलाहकार कुलदीप शर्मा ,उपप्रधान भावेश गुप्ता,मुकेश तायल,सतीश अग्रवाल,उपमंत्री संजीव मिश्रा,मनोज जैन,उपकोष अध्यक्ष विकास अग्रवाल, उत्सव मंत्री ललित अग्रवाल, प्रचार मंत्री प्रभात गुप्ता,उप प्रचार मंत्री बिट्टू शर्मा,ऑडिटर दीपक गर्ग (सी.ए.)के साथ साथ नगर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एन.के.त्यागी,डॉक्टर दिनेश चंद्रा,दीनदयाल शर्मा,प्रभात( मावे वाले),अनिल मेहता,संजय गोस्वामी,सुनील अग्रवाल,आशीष भारद्वाज,जगदीश भाटिया,पंकज शर्मा,योगेश वर्मा,अनिल वर्मा,अरुण वर्मा,हर्ष छाबड़ा आदि सैकड़ो की संख्या मे बाबा के भक्त जन उपस्थित रहे2