Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bisanda news
Himanshu Namdev
Bisanda news
More news from Hamirpur and nearby areas
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दीवान शत्रुघ्न सिंह की जयंती मनाई हमीरपुर बुंदेलखंड के अमर सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सामाजिक समरसता के अग्रदूत दीवान शत्रुघ्न सिंह के 125 में जन्म दिवस पर गुरुवार को विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया चरखारी क्षेत्र में हरिजन के लिए पृथक ग्राम की स्थापना उनके ऐतिहासिक कार्यों में शामिल रही इस अवसर पर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया1
- Post by Vinod Shrivastava1
- 😱(*ब्रेकिंग न्यूज़ खखरेरु*) अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री को मार डालने का लगाया आरोप पुलिस से न्याय की लगाई गुहार खखरेरू फतेहपुर (*संवाददाता राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट*)👈। TS news ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पिता ने पुत्री को मारने का आरोप लगाते हुए में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर चिरईगांव निवासी सजीवन पुत्र पहारु ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरी पुत्री लक्ष्मी का विवाह 18 अप्रैल 2025 को नगर पंचायत खखरेरू के वार्ड नंबर 4 जोधासिंह नगर सलवन के मनीष पुत्र कैलाश के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था दहेज में अपनी हैसियत के अनुसार सारा सामान कूलर, वाशिंग मशीन, अलमारी, फ्रिज, डबल बेड , अपाचे मोटर साइकिल एवं दो सोने की अंगूठियां दिया था किन्तु शादी के कुछ दिन बाद ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज सोने की चैन, झुमका व आटा चक्की की मांग की जाने लगी मांग न पूरी होने पर मनीष पुत्र कैलाश सास भगिया ससुर कैलाश देवर राजेश द्वारा मेरी पुत्री को गाली गलौज करते हुए मार पीट कर मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा मेरी पुत्री हर समय आप बीती हम लोगों से बताती रही किंतु हम लोग उसका घर गृहस्थी बचाने के उद्देश्य से समझा बुझा देते थे 21 दिसंबर की रात्रि मेरी पुत्री फोन करके बताई कि मेरे ससुराली जन मेरे साथ गाली गलौज व मार पीट कर जान से मारने की धमकीं दे रहे हैं उसके बाद मेरी पुत्री का बात करते हुए देख फोन छीन लिए और उसी रात घर वाले सारे लोग मिलकर उसको दबाकर पट्टे से गला घोट दिया और वही बेड पर लिटा दिया मौके पर वहां किसी प्रकार का फंदा नहीं था न किसी के सामने खोला गया था।1
- यूपी – जिला फतेहपुर में बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने हथौड़े–ईंटों से मजार तोड़ी। पुलिस ने बजरंगदल के प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू को कस्टडी में लिया।1
- अजयगढ़ के प्रतापपुर के पास सड़क हादसा अजयगढ़ (पन्ना जिला): अजयगढ़ के प्रतापपुर गांव के पास बीती रात एक सड़क दुर्घटना हुई। खराब सड़क और गड्ढों के कारण ट्रैक्टर और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। सौभाग्यवश, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत एक निजी कार से अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां घायलों का इलाज जारी है। यह मामला बीती रात साढ़े 8 बजे का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सड़क की खराब स्थिति और गड्ढों के कारण ऐसे हादसे आम हो रहे हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।1
- बसावनपुर गांव में विकास के प्रति हमने एक वीडियो बनाया और उसमें आज तक कोई विधायक सांसद ग्राम प्रधान पंचायत सदस्य और जो कभी कहा गया कि विकास के प्रतीक तो 78 साल हो गया देश को आजादी मिले हमेशा जनगणना होता है बच्चों के प्रतीक जनसंख्या के प्रतीक मगर विकास के प्रतीक जनगणना नहीं हुआ है1
- ससुरालयों ने घर आकर दामाद को पिटा दामाद गंभीर घायल मौदहा ससुरालयों द्वारा घर आकर दामाद के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है कोतवाली क्षेत्र के सिलौली निवासी आलोक राकेश 28 वर्ष के अनुसार उसके ससुर राम बहरी निवासी ग्राम मछली जिला बांदा चार-पांच लोगों के साथ घर आए और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की आरोपियों ने नगदी व जेवरात भी ले लिए तथा उसकी पत्नी को भी जबरन अपने साथ ले गए1
- Post by Vinod Shrivastava1
- अजयगढ़ के प्रतापपुर के पास हुआ सडक हादसा खराब सडक ओर गद्दढ़ो का शिकार टेक्टर ओर कार में भीड़न्त कोई जनहानी नही ,घायलो को प्राइवेट कार से पहुंचाया अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र1