Shuru
Apke Nagar Ki App…
* नाबालिग बालिका के संरक्षण को लेकर चल रहे विवाद में अचानक दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच शुरू हो गई मारपीट* अम्बेडकर नगर:-सत्ता संकेत न्यूज़ अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी नेहा सिद्धार्थ रही हक्का बक्का, मारपीट रुकवाने में दिखीं बेबस। वायरल वीडियो चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के केंद्र अकबरपुर का बताया जा रहा है। कार्यालय में ही महिला दरोगा के सामने महिलाओं ने एक दूसरे पर बरसाई थप्पड़ों की बरसात। वीडियो में दिखाई पड़ रही महिला सब इंस्पेक्टर नेहा सिद्धार्थ से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया मामला उच्च अधिकारी के संज्ञान में है। उचित कार्यवाही की जा रही है। ज्यादा जानकारी देने से उन्होंने किनारा बनाया।
दिनेश पाण्डेय
* नाबालिग बालिका के संरक्षण को लेकर चल रहे विवाद में अचानक दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच शुरू हो गई मारपीट* अम्बेडकर नगर:-सत्ता संकेत न्यूज़ अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी नेहा सिद्धार्थ रही हक्का बक्का, मारपीट रुकवाने में दिखीं बेबस। वायरल वीडियो चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के केंद्र अकबरपुर का बताया जा रहा है। कार्यालय में ही महिला दरोगा के सामने महिलाओं ने एक दूसरे पर बरसाई थप्पड़ों की बरसात। वीडियो में दिखाई पड़ रही महिला सब इंस्पेक्टर नेहा सिद्धार्थ से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया मामला उच्च अधिकारी के संज्ञान में है। उचित कार्यवाही की जा रही है। ज्यादा जानकारी देने से उन्होंने किनारा बनाया।
More news from Sant Kabeer Nagar and nearby areas
- आकाशवाणी 21. 12 .2025 ई 0 !! शादी को टूटने से बचाए!! यदि आपको ऐसा लगता है कि अब एक छत के नीचे रहना मुश्किल हो गया है। पति-पत्नी में झगड़े बढ़ रहे हैं, घर में झगड़ा ज्यादा हो रहा है ,गृह क्लेस बढ़ रहा है । गृह क्लेश के कारण सुखचैन छिन गया है तो कुछ दिन, कुछ महीनो के लिए दूर हो जाइए और विचार कीजिए :- 1:- क्या आपने एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए शादी की थी । 2:- अगर आप दोनों का तलाक हो गया तो इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा की सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। लोग ताने मार मार कर आपका जीना मुश्किल कर देंगे । 3:- इस समय आप दोनों जीवनसाथी को एक दूसरे में कमियां दिखाई पड़ रही है। तलाक के बाद इससे 100 गुना ( सौ गुना) ज्यादा कमी वाला मिलेगा । 4:- लड़कों को तो दूसरी शादी होना ही मुश्किल है। तलाक वाली लड़कियों की दूसरी शादी में से दो शादियां भी सफल नहीं हुई है । 5:- आप दोनों के जितने रिश्तेदार ,आपको भड़का रहे हैं, तलाक के बाद कोई नहीं दिखाई देगा । सभी आप लोगों से दूरी बना लेंगे । 6:- जब कुछ दिन तक आप दोनों पति-पत्नी अलग रहेंगे तो एक दूसरे की अच्छाइयां याद आएंगे ," बस बोल चाल बंद मत करना ", वरना लोग दीवार खड़ी कर देंगे ! शांत चित होकर सोचे । शादी खेल नहीं है । बहुत कुछ एडजस्ट करना पड़ता है ,और एडजस्ट कीजिए।, समन्वय बनाइए। अहंकार और ईगो को दूर रखिए।1
- बीजेपी विधायक की चमत्कारी व्हील चेयर! UP#सुल्तानपुर में बीजेपी विधायक सीताराम ने दिव्यांग को फोल्डिंग व्हील चेयर प्रदान की. व्हील चेयर पर बैठते ही लाभार्थी ठीक होकर चमत्कारिक रूप से दोनों पैरों पर खड़ा हो गया1
- bahut dukh hua Hai yogi Ji aapki sakar me1
- Post by Rattilal rajbhar1
- ब्रेकिंग *निर्मला अस्पताल पर लगे आरोपों को बताया निराधार, प्रबंधन ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस* अयोध्या निर्मला हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर प्रबंधन ने अस्पताल पर लगाए गए गंभीर आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अस्पताल की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से झूठे आरोप लगाए गए हैं अस्पताल में डायलिसिस और आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके चलते गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज दिया जाता है। हाल ही में एक महिला मरीज की मृत्यु को लेकर अस्पताल पर ओवरडोज इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया गया, जिसे प्रबंधन ने सिरे से खारिज किया है अस्पताल प्रशासन के अनुसार महिला मरीज को सुबह आठ बजे इंजेक्शन लगाया गया था और शाम चार बजे तक उसकी स्थिति सामान्य रही, इसके बाद उसे लखनऊ के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हुई। प्रबंधन का कहना है कि यदि इंजेक्शन का ओवरडोज होता तो उसका रिएक्शन तत्काल सामने आ जाता डॉक्टर बाणोधा ने कहा कि कि 16 दिसंबर की रात करीब तीन बजे मृत महिला के परिजनों और कुछ अन्य लोगों ने अस्पताल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की, स्टाफ के साथ मारपीट की और अस्पताल निदेशक को जान से मारने की धमकी दी। इस पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हंगामे की सूचना तत्काल 112 नंबर और स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी कराई गई। प्रबंधन का आरोप है कि दबाव बनाकर स्टाफ से झूठे आरोप लिखवाने का प्रयास भी किया गया अंत में अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस तरह के बेबुनियाद आरोपों से न केवल डॉक्टरों और निजी अस्पतालों की छवि खराब होती है, बल्कि गंभीर मरीजों के इलाज पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। प्रबंधन ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।3
- मया प्रथम की सम्मानित जनता जनार्दन को प्रणाम।1
- 5 किलो राशन से भी पेट नहीं भर रहा है...!! सूरत के श्रीनाथजी ज्वेलर्स में हुई लूट व ह"त्या के मामले में आरोपी पिंटू पासवान को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे बीच बाजार पैदल चलाते हुए घटना स्थल पर ले गई, जहां पिंटू का परेड कराया गया।1
- Baba Bangali ka beta aadat se mood mein1
- मेरा देश कोई रैन बसेरा नहीं जो कोई अपना घर बना कर रहने आ जाए मेरा भारत वर्ष कोई धर्मशाला नहीं जो कोई भी घुसपैठी,बगलादेशीयो रोहिंग्या देश में मौज मस्ती से रहे इन सभी को देश से बाहर निकलो जो बाहरी नागरिक हैं उत्तर प्रदेश सरकार शक्ति कार्यवाही करने जा रही है हमारे देश बाहरी नागरिक को कोई स्थान नहीं और कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिलना चाहिए और तो और अपनी निवास स्थान भी यही बना रहे हैं वोटर कार्ड, आधार कार्ड बनवा लेते हैं और सरकारी लाभ भी उठा रहे हैं।।।। ।। आज सुबह टाइम्स।। ।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni।। ।। नई दिल्ली।।1