'कसबा में मनायी गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 129 वीं जयंती 'कसबा में मनायी गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 129 वीं जयंती। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 ईस्वी में हुआ था।आज दिन के करीब 1 बजे नेताजी' सुभाष चंद्र बोस की जयंती 'पराक्रम दिवस' के अवसर पर आज नगर परिषद कसबा के सुभाष चौक में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे कर मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक 'नेताजी' ने आजादी के आंदोलन के दौरान भारत के युवाओं को विदेशी हुकूमत के खिलाफ एकजुट कर लड़ने की एक नई प्रेरणा दी थी। उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाई कई लड़ाइयां भी लड़ी. वह स्वतंत्रता संग्राम के सबसे साहसी और क्रांतिकारी नेताओं में से एक थे. उनका सबसे प्रसिद्ध नारा "तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा" आज भी देश के बच्चे-बच्चे को याद है.
'कसबा में मनायी गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 129 वीं जयंती 'कसबा में मनायी गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 129 वीं जयंती। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 ईस्वी में हुआ था।आज दिन के करीब 1 बजे नेताजी' सुभाष चंद्र बोस की जयंती 'पराक्रम दिवस' के अवसर पर आज नगर परिषद कसबा के सुभाष चौक में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे कर मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक 'नेताजी' ने आजादी के आंदोलन के दौरान भारत के युवाओं को विदेशी हुकूमत के खिलाफ एकजुट कर लड़ने की एक नई प्रेरणा दी थी। उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाई कई लड़ाइयां भी लड़ी. वह स्वतंत्रता संग्राम के सबसे साहसी और क्रांतिकारी नेताओं में से एक थे. उनका सबसे प्रसिद्ध नारा "तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा" आज भी देश के बच्चे-बच्चे को याद है.
- जय मां सरस्वती 👏👏👏👏2
- Post by Dilshad Khan1
- Apna Kirana General Store kursakanta araria good morning online offline call me 81027745921
- pic achcha Lage to comment bolo share Karen Radhe Radhe1
- कोढ़ा प्रशासन के द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।1
- जब ट्रेन-ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर.. देवघर में बड़ा रेल हादसा टला.. नावाडीह फाटक पर ट्रेन–ट्रक की टक्कर.1
- जलालगढ़ में मनायी गई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती। आज दिन के करीब 2 बजे जलालगढ़ नेताजी जी चौक पर भारत के वीर सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बॉस कि जयंती धूमधाम से मनाई गई.इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.इस अवसर पर स्थानीय डॉ.प्रमोद दुबे और भाजपा नेता कुन्दन कुणाल ने सुभाष चंद्र बॉस की जीवनी,भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में उनके सक्रिय योगदान की चर्चा करते हुए उनको भारत माता का असली सपूत बताया.इस अवसर पर डॉ.प्रमोद दुबे,भाजपा नेता कुन्दन कुणाल,पूर्व प्रमुख संतोष खेमका,सतीश मंडीवाल,कामेश्वर जमादार,पंकज कुमार,रिंकू कुमार,गोविंद शर्मा,लीला कांत यादव आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे.1
- Post by Kundan Kumar1
- Post by Dilshad Khan1