प्रेस विज्ञप्ति *पौधारोपण कर अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा का स्थापना दिवस मनाया गया* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल राष्ट्रीय महासभा का स्थापना दिवस आज दिनांक 1 सितंबर- 2025 को धूमधाम से मनाया गया, जिसके अंतर्गत प्रातः 7 बजे जालौन रोड-यमुना तट मार्ग व सार्वजनिक स्थानों पर औरैया-इकाई के जिलाध्यक्ष समाजसेवी श्री शिव कुमार पुरवार व जिला महामंत्री कपिल गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के लंबी आयु के सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले विभिन्न प्रकार के फल-फूल व छायादार पौधों का पौधारोपण कर मनाया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत श्री पोरवाल महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता ने आयोजन में मौजूद लोगों को महासभा के इतिहास की संक्षिप्त प्राचीन जानकारी से अवगत कराया, परिचय सम्मेलन व समूह विवाह के राष्ट्रीय संयोजक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के साथ शुद्ध प्राणवायु तथा निरोगी व प्रसन्नचित्त जीवन के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक हैं। पौधारोपण के उपरांत स्थापना दिवस महापर्व की खुशियां बांटते हुए मौजूद लोगों ने "पुरवार पोरवाल समाज जिंदाबाद" व "पुरवार पोरवाल समाज की जय" का सामूहिक उद्घोष करते हुए मिष्ठान का वितरण किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार, जिला महामंत्री कपिल गुप्ता, श्री पोरवाल महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री विनय पुरवार, प्रांतीय उपाध्यक्ष आनन्द गुप्ता (डाबर) जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी दिनेश पुरवार, श्री राम पुरवार, विपिन पोरवाल (बंटू), अनिल पुरवार, समाजसेवी देवमुनि पोरवाल, गिरीश पुरवार, विचित्र पहल संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), अचिन पुरवार, संजू पुरवार, विपिन पुरवार, नितिन पुरवार, विशाल पुरवार, रजत पुरवार, अमित पुरवार, सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि समाज के जागरूक बंधु मौजूद रहे।
प्रेस विज्ञप्ति *पौधारोपण कर अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा का स्थापना दिवस मनाया गया* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल राष्ट्रीय महासभा का स्थापना दिवस आज दिनांक 1 सितंबर- 2025 को धूमधाम से मनाया गया, जिसके अंतर्गत प्रातः 7 बजे जालौन रोड-यमुना तट मार्ग व सार्वजनिक स्थानों पर औरैया-इकाई के जिलाध्यक्ष समाजसेवी श्री शिव कुमार पुरवार व जिला महामंत्री कपिल गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के लंबी
आयु के सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले विभिन्न प्रकार के फल-फूल व छायादार पौधों का पौधारोपण कर मनाया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत श्री पोरवाल महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता ने आयोजन में मौजूद लोगों को महासभा के इतिहास की संक्षिप्त प्राचीन जानकारी से अवगत कराया, परिचय सम्मेलन व समूह विवाह के राष्ट्रीय संयोजक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के साथ शुद्ध प्राणवायु तथा निरोगी व प्रसन्नचित्त जीवन के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक हैं। पौधारोपण के उपरांत स्थापना दिवस महापर्व की खुशियां बांटते हुए मौजूद लोगों ने "पुरवार पोरवाल समाज जिंदाबाद" व "पुरवार
पोरवाल समाज की जय" का सामूहिक उद्घोष करते हुए मिष्ठान का वितरण किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार, जिला महामंत्री कपिल गुप्ता, श्री पोरवाल महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री विनय पुरवार, प्रांतीय उपाध्यक्ष आनन्द गुप्ता (डाबर) जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी दिनेश पुरवार, श्री राम पुरवार, विपिन पोरवाल (बंटू), अनिल पुरवार, समाजसेवी देवमुनि पोरवाल, गिरीश पुरवार, विचित्र पहल संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), अचिन पुरवार, संजू पुरवार, विपिन पुरवार, नितिन पुरवार, विशाल पुरवार, रजत पुरवार, अमित पुरवार, सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि समाज के जागरूक बंधु मौजूद रहे।
- हरिओम तिवारी1
- नगर वार्ड नंबर 12 सत्तेश्वर पश्चिम सुपरवाइजर सफाई नायक राहुल जी ने श्री सत्तेश्वर मन्दिर औरैया परिसर में नियमित साफ सफाई किया वादा मोहल्ले वासी भी सहयोग करें धन्यवाद #SwachhSurvekshan2025 #myभारत #DMauraiya #NarendraModi अरविंद तिवारी Mera Yuva Bharat - MY Bharat Aravind Kumar myभारत #मेराऔरैया1
- Post by Sarswati Anand/ Y.S.3
- राधे राधे1
- सरफ़राज़ खान ने 15 बॉल में 50 रन बना डाले, सरफ़राज़ एक बेहतरीन प्लेयर है, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 में भी उनका परफॉरमेंस सोच से ऊपर का है। 22 गेंदों पर 73 रनों कि ये पारी उसका सबूत है।1
- नगर पालिका झींझक में गंदगी का प्रमाण काशीराम कॉलोनी झींझक एक व्यक्ति सफाई करता है तो 10 गंदगी फ्लेट हैं कर्मचारी की लापरवाही1
- जालौन अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घर में बने गैराज में 25 वर्षीय अमरेन्द्र तिवारी का शव लटका मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुंठौंदा खुर्द गांव का है मामला1
- लाखों करोड़ों रुपए के सिर्फ शौचालय बनाए जाते हैं एवं अभी तक बनाए गए हैं औरैया नगर में जिनमें हमेशा ताला लगा रहता है क्या शौचालय ताला लगाने के लिए बनाए जाते हैं सुलभ शौचालयों का क्या उपयोग है क्या सरकार के दिशा निर्देश नियम होते हैं किस आधार पर योजनाएं आती है उन पर जमीन पर उस आधार पर कार्य क्यों नहीं होता है चड्ढा टॉकीज के सामने बदनपुर दक्षिणी वार्ड 23 तालाब में बने टैक्सी स्टैंड में साथ शौचालय हमेशा बंद ही रहते हैं एवं ज्यादातर शौचालय बंद हीरहते हैं जो सरकार के द्वारा या नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा बनवाए जाते हैं सभी शौचालय की जांच की जा सकती है की शौचायलयों का कितना प्रयोग हुआ है क्या हाल है क्या स्थिति है जितने भी अभी तक औरैया नगर में बनवाए गए हैं जहां-जहां भी सरकारी बजट खर्च योजनाओं के माध्यम से निर्माण हुआ है जब से निर्माण कराया गया है कभी शुरू ही नहीं किए गए क्या शौचालय निर्माण कार्य सिर्फ कमीशन खोरी बजट बर्बाद करने के लिए बनाए जाते हैं और जिनको संचालित करने वाले लोग अपनी जिम्मेदारी को बिल्कुल भूल जाते हैं ना ही साफ सफाई से मतलब है ना ही ओरैया में फुटपाथों में रह रहे लोग कहां खुले में शौच के लिए जा रहे हैं यह भी मतलब नहीं यही आदर्श नगर पालिका है यही स्मार्ट सिटी है यही एजेंडा और प्रोपागेंडा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है औरैया नगर में इतनी लापरवाही क्यों है नगर पालिका परिषद औरैया की इसका कौन जवाब देगा कौन कार्रवाई करेगा #nppauraiya #myभारत #SwachhSurvekshan2025 #NarendraModi #geetashakya #MYogiAdityanath #DMauraiya #KeshavPrasadMaurya #मेराऔरैया #bjp4in1