मुजफ्फरनगर के शाहपुर में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना काकड़ा पुलिया के पास हुई। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर से बुढ़ाना की ओर जा रही एक सवारी गाड़ी को बुढ़ाना की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक (संख्या UK07CB8248) ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है। हादसे में सवारी गाड़ी में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तत्काल सीएचसी शाहपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 40 वर्षीय गुलशाना पत्नी इमरान, निवासी भोपा बेड़ा, थाना भोपा, और 10 वर्षीय आशिफ़ा पुत्री इरफान, निवासी ग्राम सौरम, थाना शाहपुर को मृत घोषित कर दिया। अन्य छह घायलों का उपचार सीएचसी शाहपुर में जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक को मौके पर ही कब्जे में ले लिया गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर के शाहपुर में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना काकड़ा पुलिया के पास हुई। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर से बुढ़ाना की ओर जा रही एक सवारी गाड़ी को बुढ़ाना की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक (संख्या UK07CB8248) ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है। हादसे में सवारी गाड़ी में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तत्काल सीएचसी शाहपुर ले
जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 40 वर्षीय गुलशाना पत्नी इमरान, निवासी भोपा बेड़ा, थाना भोपा, और 10 वर्षीय आशिफ़ा पुत्री इरफान, निवासी ग्राम सौरम, थाना शाहपुर को मृत घोषित कर दिया। अन्य छह घायलों का उपचार सीएचसी शाहपुर में जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक को मौके पर ही कब्जे में ले लिया गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- *मुजफ्फरनगर की कोतवाली बुढ़ाना में इंस्पेक्टर सुभाष अत्री थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुनते हुए।*1
- बेटी की सम्मान से कोई खिलवाड़ करेगा तो दूसरे चौराहे पर मिलेंगे यमराज अब मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या अब 52 घंटे से यमराज गहरी नींद में है1
- gym come to❤️😎♥️1
- थानाभवन पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने बलेनो कार से लाखों की कीमत का अवैध गांजा बरामद कर तस्कर कों भेजा जेल - लाखों की कीमत का 60 किलो से अधिक का गांजा बरामद - सहारनपुर से सोनीपत डिलीवरी को ले जाया जा रहा था गांजा बाइट - जितेन्द्र सिंह (सीओ थानाभवन )1
- मुजफ्फरनगर में हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी 2026 में किया जा रहा है एजुकेशन मेले काआयोजन छात्रों के लिए बड़ा अवसर1
- मुज़फ्फरनगर में चंद्रा टॉकीज के बराबर में कंबल वाली गली में डॉक्टर प्रमोद वाली गली के सभी मोहल्ले वासियों की टंकी में आ रहा है पानी खराब। जिसे पीने को मजबूर है मोहलेवासी क्योंकि पूरे मोहल्ले में टैंक में जो पानी आ रहा है वह गंदा पानी आ रहा है जिससे पूरे मोहल्लेवासी परेशान है वीडियो हुआ वायरल1
- जनपद मेरठ के ग्राम कपसाड में अपने पीड़ित परिवार से मिलने जाते हुए।#khulashanews #वीडियो #भाजपा #मुजफ्फरनगर #यूपी @may_ziddi_life_ @geeta_singh382 @bhimarmychief1
- 16 लाख रुपए का गांजा शामली पुलिस ने पकड़ा तस्कर भी गिरफ्तार1