हरियावां के जतुली गांव में घुसा बाढ़ का पानी — ग्रामीण बेहाल, प्रशासन सक्रिय हरदोई। हरियावां विकास खंड का जतुली गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में है। बस्ती में बाढ़ का पानी घुस आने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई घरों में पानी भर चुका है, जिससे लोगों का आना-जाना बाधित हो गया है और पशुओं के चारे का संकट भी गहराने लगा है। गांव में हालात का जायज़ा लेने पहुंचे लेखपाल सचिन कुमार गुप्ता ने प्रभावित ग्रामीणों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने गांव की स्थिति की जानकारी उच्चाधिकारियों तक भेजी, जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया। तहसील प्रशासन की टीम — बीडीओ, तहसीलदार सचिंद्र कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार लालचंद लाल और कानूनगो सतेंद्र नाथ मौके पर पहुंचे और गांव का निरीक्षण किया। लेखपाल ने जिन घरों में पानी घुसा है, वहां के प्रभावित लोगों की सूची बनाकर तत्काल राहत की व्यवस्था कराई। बाढ़ का पानी बस्ती में घुस आने से ग्रामीणों में भय का माहौल है, लेकिन प्रशासन द्वारा भोजन, ठहराव और अन्य जरूरी इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
हरियावां के जतुली गांव में घुसा बाढ़ का पानी — ग्रामीण बेहाल, प्रशासन सक्रिय हरदोई। हरियावां विकास खंड का जतुली गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में है। बस्ती में बाढ़ का पानी घुस आने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई घरों में पानी भर चुका है, जिससे लोगों का आना-जाना बाधित हो गया है और पशुओं के चारे का संकट भी गहराने लगा है। गांव में हालात का जायज़ा लेने पहुंचे लेखपाल सचिन कुमार गुप्ता ने प्रभावित ग्रामीणों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने गांव की स्थिति की जानकारी उच्चाधिकारियों तक भेजी, जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया। तहसील प्रशासन की टीम — बीडीओ, तहसीलदार सचिंद्र कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार लालचंद लाल और कानूनगो सतेंद्र नाथ मौके पर पहुंचे और गांव का निरीक्षण किया। लेखपाल ने जिन घरों में पानी घुसा है, वहां के प्रभावित लोगों की सूची बनाकर तत्काल राहत की व्यवस्था कराई। बाढ़ का पानी बस्ती में घुस आने से ग्रामीणों में भय का माहौल है, लेकिन प्रशासन द्वारा भोजन, ठहराव और अन्य जरूरी इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
- Anuj KumarKannauj, Kannauj👏on 14 August
- Anuj KumarKannauj, Kannauj👏on 14 August
- पंकज राजपूत पत्रकारHardoi, Uttar Pradesh👏on 9 August
- Dinesh दिनेश KumarSandila, Hardoi😢on 8 August
- Post by Mitlesh Kumar1
- राजेन्द्र सिंह धुऑंधार कन्नौज। बीती रात अपने घर से लेंटर डलवाने की बात कहकर निकले युवक का खून से रक्तरंजित शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। युवक की ईंट से कूचकर हत्या की गई है। मौके पर खून से सनी ईंट भी मिली है। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस बल के अलावा पुलिस अधिकारी , डॉग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, सौंरिख थाना के नादेमऊ चौकी क्षेत्र के गांव कांकरकुई निवासी 26 वर्षीय श्यामसुंदर पुत्र शिवपाल के पांच बच्चे जिनमें चार बेटियां और एक बेटा है। इसके अलावा श्यामसुंदर अपने परिवार में चार बहनों में अकेला भाई था। युवक के अभी किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए श्यामसुंदर निकट के गांव मधपुरी में रहने वाले उदयवीर की कंक्रीट मशीन चलता था। बीती रात 9 बजे के करीब अपने परिजनों से श्यामसुंदर यह कहकर घर से निकला था कि वह लेंटर डलवाने जा रहा है। इसके बाद वह शुक्रवार की सुबह तक घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह मधपुरी गांव में एक स्थान पर जब ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। युवक का सर कुचला हुआ नजर आ रहा था, जबकि पास में खून पड़ा होने के अलावा एक ईंट भी खून से सनी हुई पड़ी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो स्थानीय चौकी पुलिस के अलावा सौंरिख और इंदरगढ़ थाना पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीएम तिर्वा राजेश कुमार और एसपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पर श्यामसुंदर के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतक की पहचान श्यामसुंदर के रूप में परिजनों ने की। परिजनों ने मिक्सर मशीन मालिक उदयवीर पर हत्या का आरोप लगाते हुए सौंरिख थाना पुलिस को तहरीर दी है। इससे पहले पुलिस द्वारा मृतक युवक की पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान परिजनों ने कुछ देर हंगामा भी किया, उनका कहना था कि, पुलिस पहले हत्या की रिपोर्ट दर्ज करे, इसके बाद शव उठने दिया जायेगा। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शांत हो सके थे। फिलहाल पुलिस ने डॉग स्क्वायट और फोरेंसिक टीम आदि की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। घटनास्थल पर जहां ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई थी, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान डॉग स्क्वायट टीम जब खोजबीन कर रही थी, इस दौरान डॉग मशीन मालिक के घर की ओर भी पहुंचा था। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल जारी थी। घटना को लेकर जहां ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल नजर आ रहा था, वहीं मृतक के शव पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। पुलिस कप्तान विनोद कुमार का कहना था कि, पुलिस प्रत्येक एंगल पर घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।2
- आज का दिव्य दर्शन ✍️#सुधीर #अवस्थी '#परदेशी'💐 ..................................... #हरदोई जिले के #बघौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत #सुन्नी #गांव की #पावन #धरती पर #महिषासुर #मर्दिनी #मन्दिर में प्रातःकालीन बेला में श्री #शिव #रुद्राष्टकम, #शिव #तांडव #स्तोत्र के साथ नित्य #अर्चन #वन्दन #श्रृंगार #आरती और #पूजन होता है। यहाँ का वातावरण शांत #दिव्य और #आत्मा को #आलोकित करने वाला है। यह #प्राचीन #मन्दिर भक्तों की #आस्था का केन्द्र है। #ऋषि #मुनि #भक्तगण #परिवार पर #प्रभु जी #कृपा करें। जो भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ फोन पर भी दर्शन करते हैं उनका प्रभु जी कल्याण करें। प्रभु जी से यही प्रार्थना है। 🙏 #Baghauli #HardoiLive #धर्म #Sanatan #SanatanDharma #Bhakti #Prabhat #Mahadev #Rudrashtakam #ShivTandavStotram #OmNamahShivay #HarHarMahadev #FacebookViral #DailyWorship #TempleVibes @highlight #Fallow #follower https://www.facebook.com/share/v/1HqpWUCLsS/2
- कटपटकअं थाना अरौल क्षेत्रान्तर्गत अजय कटियार द्वारा अपने आवास में अपने दो नाबालिग पुत्रों पर हमला कर स्वयं विषाक्त पदार्थ का सेवन किए जाने की दुखद घटना प्रकाश में आई है।सूचना पर दरवाजा खुलवाने पर छोटे पुत्र की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि उपचार के दौरान अजय कटियार की भी मृत्यु हो गई है और बड़े पुत्र का इलाज जारी है।घटनास्थल से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, प्रकरण के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा दी गई बाइट।1
- Post by Anoopshukla1
- *कस्बा राजपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने जमकर की मारपीट ब तोड़फोड़ पीड़ित ने अमृतपुर थाने में दी तहरीर* अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर कुडरा निवासी गौरव पुत्र नरवीर ने अमृतपुर थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराया। मैं दिनांक 19 12 2025 को समय करीब दोपहर 12:00 आदित्य पुत्र ना मालूम निवासी पिथनापुर थाना अमृतपुर से अपनी मजदूरी के ₹3000 मांगे तो इसी बात को लेकर आदित्य व शेखर पुत्रगढ़ ना मालूम व दर्शन पुत्र पंकज व सूरज पुत्र कल्लू निवासीगण पिथनापुर थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी वह लात घुसो से मारा पीटा। मारपीट की वजह से दौड़कर मैं मंगेश पुत्र लालाराम निवासी कोटियापुर थाना अमृतपुर की मोबाइल की दुकान की तरफ गया। जब मंगेश ने मुझे उपरोक्त लोगों से बचने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने मंगेश को भी गाली गलौज दी वह दुकान पर लगे काउंटर को तोड़ दिया व मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके उपरांत उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए पीड़ित ने बताया की मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने बुरी तरह मेरे साथ मारपीट की। वही वीडियो को इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।2
- ग्राम कांकरकुई (कन्नौज) मे कश्यप समाज का इकलौता लडके कि निर्मम हत्या कर दी गयी, पुलिस प्रशासन से निवेदन है, कि परिजनों को न्याय दिलाये अगर नहीं कार्यवाही हुई तो आसपास जिले के लोग पहुंचकर धरना देंगे, चक्का जाम होगा1
- https://www.facebook.com/share/p/1D2haZXqxz/1