Shuru
Apke Nagar Ki App…
आबू रोड राजस्थान से गुजरात जा रही शराब की खेप को मावल चौकी पर पुलिस ने पकड़ा, एक तस्कर को भी किया गिरफ्तार। आबूरोड रीको थाना क्षेत्र की मावल चौकी पर पुलिस टीम की कार्यवाही, वाहन चेकिंग दौरान ट्रक से मिली शराब की खेप, राजस्थान से गुजरात की ओर जा रहे ट्रक की चेकिंग की गई तो ट्रक के अंदर अवैध अंग्रेजी शराब छुपा कर गुजरात लेजाई जा रही थी, पुलिस ने ट्रक रुकवा कर ट्रक के अंदर से कुल 160 कार्टून अंग्रेजी शराब के जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, वही रीको पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है, रीको पुलिस ने पकड़ी गई शराब की खेत ट्रक समेत कुल 40 लाख का मुद्दामल जप्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया है।
Ritik Sargara
आबू रोड राजस्थान से गुजरात जा रही शराब की खेप को मावल चौकी पर पुलिस ने पकड़ा, एक तस्कर को भी किया गिरफ्तार। आबूरोड रीको थाना क्षेत्र की मावल चौकी पर पुलिस टीम की कार्यवाही, वाहन चेकिंग दौरान ट्रक से मिली शराब की खेप, राजस्थान से गुजरात की ओर जा रहे ट्रक की चेकिंग की गई तो ट्रक के अंदर अवैध अंग्रेजी शराब छुपा कर गुजरात लेजाई जा रही थी, पुलिस ने ट्रक रुकवा कर ट्रक के अंदर से कुल 160 कार्टून अंग्रेजी शराब के जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, वही रीको पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है, रीको पुलिस ने पकड़ी गई शराब की खेत ट्रक समेत कुल 40 लाख का मुद्दामल जप्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया है।
More news from राजस्थान and nearby areas
- गोल से उड़ जाने वाले रस्ते पर पुलिया निर्माण कार्य चालू लंबे समय से लोगों की थी मांग इस रोड पर आगे स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र,ओर ग्राम पंचायत भवन ओर आबाद क्षेत्र होने से बारिश के समय में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था #गोल #गोलगांव #न्यूज #गोलपंचायत #repotersahabrj241
- रानीवाड़ा। महाराणा प्रताप चौक स्थित जी-वन हॉस्पिटल रानीवाड़ा में कल नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों और दांतों से संबंधित रोगों की सशुल्क (Paid) जांच व परामर्श दिया जाएगा। शिविर की जानकारी: स्थान: जी-वन हॉस्पिटल, महाराणा प्रताप चौक, रानीवाड़ा। सुविधाएं: नेत्र एवं दंत रोगों की विशेष जांच। नोट: यह शिविर सह-शुल्क (Paid) है, अतः निर्धारित शुल्क के साथ पंजीकरण कराकर परामर्श लिया जा सकता है।2
- कोल्यारी बाईपास स्थित देवडावास के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।1
- https://www.facebook.com/100009846873019/posts/pfbid02ZAnbA7CeVcyb9y6ZCHf97NiVuB7iqHz4yGQi6vh8j7FCp4b7HckfFkVrEdCJTjFyl/?mibextid=CDWPTG3
- जालौर शनिवार को राजीव गांधी भवन में कांग्रेस की प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमें कांग्रेस नेता व पूर्व जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर कांग्रेस जिला संगठन प्रभारी श्रीमती सुमन यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमीला मेघवाल कांग्रेस की नेत्री श्रीमती सरोज चौधरी लक्ष्मण सांखला बसंत सुथार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे1
- राजस्थान में भरतपुर जिले के अंतर्गत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है1
- पिंडवाड़ा में जन संघर्ष समिति ओर भाजपा पदाधीकारियो के बीच बहस का विडियो सोसियल मीडिया पर वायरल ।1
- रानीवाड़ा। क्षेत्रीय विधायक रतन देवासी गुन्दाऊ गाँव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्री श्री 1008 प्रेमदासजी महाराज की समाधि पर पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और पुष्पचक्र चढ़ाकर नमन किया। विधायक देवासी ने महाराज के आध्यात्मिक योगदान को याद करते हुए क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनसे विधायक ने जनसंपर्क कर क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा भी की।1
- karaj2