Shuru
Apke Nagar Ki App…
हाटगम्हरिया एनएच पर परिवहन विभाग द्वारा आयरन ओर लदे 19 वाहन जब्त कर थाना को सौंपा
कोल्हान ब्रेकिंग न्यूज
हाटगम्हरिया एनएच पर परिवहन विभाग द्वारा आयरन ओर लदे 19 वाहन जब्त कर थाना को सौंपा
More news from Gumla and nearby areas
- सिसई : *सिसई प्रखण्ड के पोटरो गांव में योग शिविर के पांचवे और अंतिम दिन; ध्यान व योग साधना के साथ हुआ समापन, साधकों के बीच कई प्रकार के औषधीय पौधों का किया गया वितरण* सिसई (गुमला)। भदौली पंचायत अंतर्गत पोटरो भंडार टोली में पांच दिनी योग शिविर के अंतिम दिन विभिन्न आसनों द्वारा कराया गया योगाभ्यास। पतंजलि योग समिति के प्रखण्ड योग प्रचारक सह योग गुरु गजराज महतो के सानिध्य में सभी ग्रामीणों ने योग किया। वहीं ग्रामीणों ने प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व उठकर सपरिवार योग के विभिन्न आसन व प्राणायाम का अभ्यास करने की बातें कही। शिविर के अंतिम सत्र में प्रतिदिन की तरह ध्यान मुद्रा में बैठने की विधि बताई गई और कहा गया कि सुबह दैनिक क्रिया से निवृत्त होकर इस मुद्रा में बैठने से मन संयमित व एकाग्रचित होता है ध्यान शक्ति का विकास होता है। नकारात्मक विचार दूर होते हैं और स्मरण शक्ति का विकास होता है। योग गुरु जी ने पुनः सभी जीवनदायिनी प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए सभी योग साधकों से कहा कि आपके अंदर के प्राण शक्ति को विकसित करने का उत्तम व सरल माध्यम है, ये प्राणायाम इनके निरंतर अभ्यास से तन मन की शुद्धि होती है तन के सभी नस- नाड़ियां सक्रिय रहती हैं जिससे कभी भी ब्रेन स्ट्रोक, पैरालाइसिस (लकवा) जैसे असाध्य रोग नहीं होते हैं साथ ही शरीर से वात, पित्त, कफ का नाश होता है जिसके कारण हमें कोई भी रोग जल्दी नहीं होते हैं हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है आगे बैठकर करने वाले आसनों में मुख्यतः वज्रासन, मंडुकासन,शशकासन, वक्रासन, अर्द्धमक्षिंद्रासन का अभ्यास कराया गया जिससे सुगर, बीपी जैसी असाध्य बीमारी से निजात मिलता है। मन की शुद्धि एवं प्रभु शरणागति के लिए योग भजन कराया गया और फिर पीठ के बल लेटकर श्वासन का अभ्यास कराया गया और बताया गया कि इस आसान को हमें सप्ताह या फिर 15 दिनों के अंतराल में अवश्य करना चाहिए ताकि इस अभ्यास से शरीर के सभी अंगों में सक्रियता बनी रहे। संयमित मन के साथ गहरी नींद भी आती है और अपने आप से साक्षात्कार हो जाती है। शिविर के समापन पर सभी योग साधकों के बीच औषधीय गुणों से युक्त पौधों का वितरण किया गया। साथ ही इनके सेवन विधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इनमें गिलोय, जिसे गुडुची व अमृता के नाम से भी जाना जाता है,पुनर्नवा जिसे स्थानीय भाषा में (खपड़ा साग) कहा जाता है, तुलसी एवं पत्थर चटा पौधा शामिल हैं तुलसी पौधा का वितरण करते हुए पूजनीय एवं इसके औषधीय गुणों को बताया और सभी साधकों से कहा कि तुलसी के पवित्र पौधे को अपने अपने आंगन में जरूर लगाएं। योग शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों ने योग को अपनाकर निरोगी व आनंदमय जीवन जीने का संकल्प को दोहराया। शिविर में कृष्णा कुमार साहु, ओमप्रकाश साहु, शिवपूजन साहु, संदीप साहु, सत्यम साहु कमलेश साहु, अर्जुन उरांव, रीता देवी, दीपा अनुराधा कुमारी, मालती कुमारी, छोटी कुमारी, लालधर साहु, महावीर साहु, रामेश्वर साहु, राजू साहु सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।4
- *राहुल गांधी के मांगों पर अमित शाह ने संसद में नहीं दिया जवाब----- सुखदेव भगत* लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद के श्री सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रामलीला मैदान दिल्ली में वोट चोर गद्दी छोड़ो रैली कर रही है। आदरणीय राहुल गांधी ने चुनाव में कैसे सुधार होगा उसके संदर्भ में अनेक सुझाव दिए थे जैसे चुनाव में कम से कम एक महीने पहले मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट सार्वजनिक हो, सीसीटीवी फुटेज मिटाने वाला कानून तुरंत वापस लिया जाए, विपक्ष को ईवीएम तक पहुंच मिले और उसका आर्किटेक्चर सार्वजनिक किया जाए, चुनाव आयुक्त को सजा से बचाने वाला कानून बदल जाए ताकि उनकी मनमानी पर लगाम लगाई जाए लेकिन संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया। यह दुख की बात है कि भारत का चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है,चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रही है।कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करती है।1
- Post by Seema Kumari1
- LD बस मछियारा मे अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चली गई, एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची।1
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- कार्मेल विद्यालय में 65वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हजारीबाग। कार्मेल विद्यालय परिसर में शनिवार को 65वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कार्मेल बैंड की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि तन्वी (विशेष न्यायाधीश, हजारीबाग), विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार रंजन (प्राथमिक शिक्षा निदेशक, झारखंड) तथा आकाश कुमार (जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग) का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तन्वी द्वारा ध्वजारोहन एवं मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर अनुशासन और एकता का संदेश दिया। विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्राइमरी एवं हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं खेल प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सि. सविथा मेरी ए.सी. ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खेलकूद को शारीरिक एवं मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर सि. एम. वल्सा ए.सी., उप प्रधानाचार्या सि. सोफिया मेरी ए.सी., सि. अल्बेला, सि. रेणु, सि. हर्षित सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र में झारखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार रंजन एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार ने उपस्थित होकर समारोह का विधिवत समापन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन, प्रतिभा तथा कार्मेल विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। 👇👇 https://youtu.be/1TQdKcib8cI?si=yPOo3-hpJHkCE9JV1
- रांची-डालटेनगंज NH-39 पर जानलेवा हुआ पकरियों पुल: बदहाल सड़क से आए दिन हो रहे हादसे।1
- आदिवासी बच्चे रो रो के परेशान1
- Post by Seema Kumari1