Shuru
Apke Nagar Ki App…
User5651
More news from Ghaziabad and nearby areas
- 26 में नारा यही लगाना है मुखिया बेईमान नहीं बनाना है बहुत तेजी से वायरल हो रहा है सिंगर राजू पंडित का यह प्रधानी जीत पूरे भी यूपी बिहार में मचा दिया है तहलका1
- यूपी के नए अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा: SIR में उत्तर प्रदेश थोड़ा पीछे है। उसमें लगना होगा। पंकज चौधरी ने संदेश दे दिया अपनी इस बात से1
- बौल्या काका कब आ रहा है...!?2
- जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला स्थित श्रीराम फार्म हाउस में शुक्रवार को विशाल शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। शौर्य शक्ति फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र की 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि शौर्य शक्ति फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और अब तक 5000 से अधिक प्रतिभाओं को शिक्षा सम्मेलन मंच के माध्यम से सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय “गढ़ गंगा विश्वविद्यालय” रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद और विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव रहे। मोहम्मद फहद ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में 22 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए गए थे ताकि शिक्षा को नई दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षा के क्षेत्र में फिर से नई पहलें की जाएंगी।प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शौर्य शक्ति फाउंडेशन हापुड़ जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इस संगठन को और मज़बूती देने की बात कही।आशुतोष शर्मा ने यह भी बताया कि गढ़ गंगा विश्वविद्यालय की स्थापना के समर्थन में आगामी 23 जनवरी को “गढ़ गंगा विश्वविद्यालय संकल्प यात्रा” आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र के विद्यार्थी और शिक्षाविद भी शामिल होंगे।शिक्षा सम्मेलन में 500 छात्र-छात्राओं, 200 महिलाओं और 200 सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े तकरीबन 1000 से अधिक लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम की कप्तान सोनिया नागर सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। आयोजन समिति में नरेंद्र सिंह, अंकित भड़ाना, विक्रम गुर्जर, आकांक्षा शर्मा, बिंदर कश्यप, अंकित कौशिक, सरवन शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।2
- #Shorts : CM नीतीश की बढ़ाई गई सुरक्षा LIVE | Nitish Kumar Security Increased | CM Nitish Threat1
- #नीबूं_वाला_बाबा बड़ी खबर बुलन्दशहर जनपद के गुलावठी से... गुलावठी थाना क्षेत्र निवासी गाड़ी चोर गैंगस्टर बना नींबू वाला बाबा, फीस रखी 1100 रूपये प्रति व्यक्ति। ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गैंग का सदस्य है नींबू वाला बाबा युसूफ। अंधविश्वास में पड़े भोले-भाले लोगों को नींबू काटकर झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र से बहका देता है बाबा। एंट्री फीस ₹1100 लेकर लोगों को वशीभूत करके फिर इलाज के नाम पर वसूलता है मोटी रकम। परिवार की आय से कई गुना अधिक संपत्ति बटोर गैंगस्टर युसूफ ने खड़ा किया साम्राज्य। दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में बना रखीं हैं आलिशान कोठियां, उन्हीं में करता है इलाज। बाबा बने युसूफ पर नोएडा सेक्टर 24 थाने में चोरी समेत गैंगस्टर आदि के दर्ज हैं कई मामले। सप्ताह के अलग-अलग दिन, अलग-अलग शहरों में दरबार लगा लोगों को ठगता है युसूफ। गुलावठी के गांव सैंठा का निवासी है गैंगस्टर बाबा युसूफ, बुद्धवार को गुलावठी में भी लगाता है दरबार। पुलिस द्वारा गैंगस्टर होने पर यूसुफ ने धंधे का बदल दिया तरीका, बाबा बनने की पकड़ी राह। संवाददाता :- मनोज गिरी की रिपोर्ट #LatestNews #gulaothi #Bulandshahr #nimbuwalebaba #latestnewstoday #BTN1
- समाचार नेशन गाजियाबाद1
- क्रेडिट कार्ड पेमेंट सुविधा योजना2