Shuru
Apke Nagar Ki App…
खबर प्रतापगढ़ ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के एडवोकेट ने की CBI जांच की मांग ,हो निष्पक्ष जांच!! ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के एडवोकेट प्रदीप कुमार सिंह उपाध्यक्ष जूनियर बार एसोशिएशन प्रतापगढ़ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पट्टी पुलिस द्वारा लगाया गया एम डी का केश सरा सर गलत है। पुलिस ने उनके मुवक्किल के साथ ग़लत तरीके से एम डी जैसे गंभीर आरोप लगाए है। जहां से एम डी उन्होंने हासिल किया उस जगह पर मीडिया को क्यों नहीं ले गए साथ। पुलिस पर परिजनों ने भी प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा उनको टॉर्चर भी किया गया। शेष बातें आइए जानते हैं एडवोकेट प्रदीप कुमार सिंह की जुबानी
Media Suraj Soni
खबर प्रतापगढ़ ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के एडवोकेट ने की CBI जांच की मांग ,हो निष्पक्ष जांच!! ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के एडवोकेट प्रदीप कुमार सिंह उपाध्यक्ष जूनियर बार एसोशिएशन प्रतापगढ़ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पट्टी पुलिस द्वारा लगाया गया एम डी का केश सरा सर गलत है। पुलिस ने उनके मुवक्किल के साथ ग़लत तरीके से एम डी जैसे गंभीर आरोप लगाए है। जहां से एम डी उन्होंने हासिल किया उस जगह पर मीडिया को क्यों नहीं ले गए साथ। पुलिस पर परिजनों ने भी प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा उनको टॉर्चर भी किया गया। शेष बातें आइए जानते हैं एडवोकेट प्रदीप कुमार सिंह की जुबानी
- Shiv Kumar NagarPratapgarh, Uttar Pradeshbhaiya koi yah toh bataiye ki itani badi samptti ka kila kahan se khada huwaon 26 August
More news from Prayagraj and nearby areas
- शहर पश्चिमी से अधिवक्ता बी के सिंह राजू जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी घोषित*1
- ईशपुत्र महायोगी की कठोर तपस्या ने सभी को हैरान कर दिया। मौन, संयम और ध्यान में लीन रहकर उन्होंने अद्भुत साधना का उदाहरण पेश किया। कहा जा रहा है कि उनकी तपस्या समाज में शांति और सद्भाव का संदेश दे रही है। दूर-दूर से लोग उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यह तपस्या आज हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई है। #ईशपुत्र_महायोगी #महायोगी #तपस्या #सनातन #आध्यात्म #वायरल1
- मनरेगा बिल वापस लो वापस लो महात्मा गाँधी का ये अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान कमाल अली,सचिव शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज1
- Post by Raju Yadav1
- #प्रयागराज संगम क्षेत्र में मंगलवार को अशोक सिंघल विचार मंच के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी हुई और कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मंच अध्यक्ष आचार्य कुशमुनि जी महाराज ने बांग्लादेश से किसी भी प्रकार की वार्ता को खारिज करते हुए कड़े कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने कांग्रेस और कट्टरवाद के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। #प्रयागराज #विरोधप्रदर्शन #राजनीतिक_हलचल #अशोकसिंघलविचारमंच1
- हिंदू स्वाभिमान परिषद ने अमित भारद्वाज के नेतृत्व में किया प्रदर्शन युनुस सरकार को चेताया1
- अमेठी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे एक सिपाही को देखा तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। मानवता का परिचय देते हुए सांसद ने बिना देर किए घायल सिपाही को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। समय पर इलाज मिलने से सिपाही की हालत में सुधार बताया जा रहा है। सांसद की इस संवेदनशील पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।1
- प्रयागराज घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूंदावा गांव में दिनांक 06-12-2025 को धीरज पटेल ने लाठी से अपनि मां रीता देवी को मारा जब वह गिर गई तो उनके सीने में लात से मारा जिससे उनके मुंह से खून गिरने लगा और वह बेहोश हो गई लोगों की मदद से उन्हें तत्काल रस्तोगी हास्पिटल हॉस्पिटल जसरा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मारपीट का मामला जानने पर एडमिट करने से इंकार कर दिया गया जहाँ उसी दिन बेहोशी हालत में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गए। वहाँ पर सीरियस होने के कारण वापस मेवालाल बागिया के पास पटेल डॉक्टर के यहाँ पर ले गए जहां इलाज चला किंतु उनके हालत में कोई सुधार नहीं हुआ फिर वहां से उन्हें पुनः स्वरुप रानी नेहरू चिकित्सालय भर्ती कराया जहां बेहोशी व कोमा के हालत में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु दिनांक -11-12-2025 को हो गयी जिसके बाद धीरज पटेल ने परिजनों को धमकी दिया कि कोई भी पुलिस से शिकायत किया तो जान से मार देंगे परिजनों ने उसके धमकी व सनकीपन की वजह से शिकायत की हिम्मत नहीं जुटा पाए उक्त घटना की सच्चाई को रस्तोगी हास्पिटल कर्मी अपने विडियो में तथा गांव वालों के बयान वायरल है प्रार्थी व परिजन उक्त व्यक्ति से डरें हुए हैं कभी भी किसी की हत्या कर सकता है।1
- कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती मेरठ में पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए सवालों पर सीधा जवाब न देकर के सीधे-सीधे भाजपा पर हमलावर हो गई देखें वीडियो....1