आगरा में मौत बनकर दौड़ी कार: पांच की मौत, दो की हालत गंभीर — पेड़ ने बचाई कई जानें   jantaNow October 25, 2025 Last Updated on 10:15 pm क्राइम रिपोर्टर - सचिन सिंह आगरा। केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर शुक्रवार देर शाम एक बेकाबू कार मौत बनकर दौड़ी। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे और चलते सात लोगों को रौंद दिया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। कार अनियंत्रित होकर पे सेड़ से टकराकर रुकी — प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर पेड़ न होता, तो कार कई और लोगों की जान ले सकती थी। रफ्तार बनी मौत का कारण नगला बूढ़ी की रहने वाली बबली की 12 वर्षीय बेटी गुनगुन ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ बाजार जा रही थी, तभी हादसा हुआ। चश्मदीदों ने बताया कि चालक लगभग 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ा रहा था। कार डिवाइडर से टकराई, कई बार पलटी और प्रेमचंद के घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी। वहां पेड़ से टकराने के बाद ही कार रुकी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक स्कूटर भी नाले में जा गिरा। शराब ठेके से निकला था चालक स्थानीय महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में स्थित शराब ठेकों पर सुबह से ही भीड़ लग जाती है। लोग ठेकों के बाहर शराब पीते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। कई बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होती। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। चालक ठेके से निकलने के बाद पुलिस के डर से कार तेज रफ्तार में भगाने लगा, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस कार्रवाई और क्षेत्र में तनाव हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। नगला बूढ़ी में महिलाओं और पुरुषों ने ठेकों को बंद करने की मांग करते हुए केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य सिंह और एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नारेबाजी बढ़ गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। घटनास्थल और पोस्टमार्टम गृह पर भारी पुलिस बल तैनात घटना के बाद पुलिस ने नगला बूढ़ी और पोस्टमार्टम गृह दोनों जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। पुलिस ने माइक से एनाउंस कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। चालक हिरासत में थाना प्रभारी न्यू आगरा ने बताया कि कार चालक अंशुल गुप्ता, निवासी 11 राजदीप एन्क्लेव, दयालबाग को हिरासत में ले लिया गया है। वह अभी पूरी तरह होश में नहीं है। पुलिस उसके होश में आने के बाद विस्तृत पूछताछ करेगी।
आगरा में मौत बनकर दौड़ी कार: पांच की मौत, दो की हालत गंभीर — पेड़ ने बचाई कई जानें   jantaNow October 25, 2025 Last Updated on 10:15 pm क्राइम रिपोर्टर - सचिन सिंह आगरा। केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर शुक्रवार देर शाम एक बेकाबू कार मौत बनकर दौड़ी। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे और चलते सात लोगों को रौंद दिया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। कार अनियंत्रित होकर पे सेड़ से टकराकर रुकी — प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर पेड़ न होता, तो कार कई और लोगों की जान ले सकती थी। रफ्तार बनी मौत का कारण नगला बूढ़ी की रहने वाली बबली की 12 वर्षीय बेटी गुनगुन ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ बाजार जा रही थी, तभी हादसा हुआ। चश्मदीदों ने बताया कि चालक लगभग 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ा रहा था। कार डिवाइडर से टकराई, कई बार पलटी और प्रेमचंद के घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी। वहां पेड़ से टकराने के बाद ही कार रुकी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक स्कूटर भी नाले में जा गिरा। शराब ठेके से निकला था चालक स्थानीय महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में स्थित शराब ठेकों पर सुबह से ही भीड़ लग जाती है। लोग ठेकों के बाहर शराब पीते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। कई बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होती। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। चालक ठेके से निकलने के बाद पुलिस के डर से कार तेज रफ्तार में भगाने लगा, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस कार्रवाई और क्षेत्र में तनाव हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। नगला बूढ़ी में महिलाओं और पुरुषों ने ठेकों को बंद करने की मांग करते हुए केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य सिंह और एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नारेबाजी बढ़ गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। घटनास्थल और पोस्टमार्टम गृह पर भारी पुलिस बल तैनात घटना के बाद पुलिस ने नगला बूढ़ी और पोस्टमार्टम गृह दोनों जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। पुलिस ने माइक से एनाउंस कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। चालक हिरासत में थाना प्रभारी न्यू आगरा ने बताया कि कार चालक अंशुल गुप्ता, निवासी 11 राजदीप एन्क्लेव, दयालबाग को हिरासत में ले लिया गया है। वह अभी पूरी तरह होश में नहीं है। पुलिस उसके होश में आने के बाद विस्तृत पूछताछ करेगी।
- Post by Kattar Nishad raj1
- मुस्लिम महिला अपना नियुक्ति पत्र लेने पहुँची थी, मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने महिला का हिजाब हाथों से हटा दिया। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष डॉक्टरों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी) को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पहुंचे थे. तभी अन्य लोगों को नियु्क्ति पत्र दिया गया। जब मुस्लिम महिला डॉक्टर अपना नियुक्ति पत्र लेने पहुँची तो उनके चेहरे पर हिजाब था। मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से हिजाब हटा दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।2
- majduri karna bahut kathin hai1
- Post by Vipin Sahu1
- योगेन्द्र प्रताप सिंह, दैनिक परिवर्तन उदय, जलेसर/एटा। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर के विकास खण्ड अवागढ़ क्षेत्र के एटा-टूंडला मार्ग पर इसौली चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के पास नजदीक आज सुबह लगभग 10 बजे एक निराश्रित गौ वंश को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण गौ वंश गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी को सड़क दुर्घटना में एक गौवंश के घायल होने की फोन पर सूचना दी। वेटरिनरी ऑफीसर अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी ने गौ वंश की दुर्घटना को गम्भीरता से लेते हुए राजकीय पशु चिकित्सक चुरथरा डॉo रवि शेखर सिंह को तत्काल मौके पर उपचार के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने घायल गांव वंश को सड़क के किनारे सुरक्षित कर दिया। राजकीय पशु चिकित्सक डॉo रवि शेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल गौवंश का बड़ी गम्भीरता के साथ किया उपचार। स्थानीय लोगों ने घायल गौवंश के उपचार के दौरान डॉo रवि शेखर सिंह का काफी सहयोग भी किया। घायल गौवंश सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण दर्द से बुरी तरह से तड़प रहा था लेकिन उपचार के आधे घण्टे बाद घायल गौवंश को काफी राहत मिली है। जैसा कि हमारे प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज निराश्रित गौवंश को लेकर काफी संवेदनशील और सजग हैं। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निराश्रित गौ वंश की देखरेख करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं आज वेटरिनरी ऑफीसर अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर घायल गौवंश के उपचार हेतु डॉo रवि शेखर सिंह को भेजकर निराश्रित गौवंश के प्रति संवेदन शीलता का उदाहरण पेश किया है, और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आदेशों का बड़ी तत्परता से अनुपालन किया है। अगर प्रदेश में सभी जिलों में इसी तरह से सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी, राजकीय पशु चिकित्सक निराश्रित गौवंश को लेकर गम्भीर और सजग हो जाएं तो प्रदेश में किसी भी निराश्रित गौवंश को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सकती है। मौके पर राहुल प्रताप सिंह, रमेश पाल सिंह जादौन, सौरभ गुप्ता, प्रमोद कुमार, हाकिम सिंह, जीतेन्द्र कुमार, कादिर खान, राम प्रताप सिंह वकील साहब, लोकन सिंह आदि ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।1
- इस औरत का नाम राधा और यशोदा है थाना शेरगढ़ के पास गांव शायरा की रहने वाली है इसकी अब तक 5-6 शादी हो चुकी हैं इसकी पहली शादी गांव भद्रवण भगौड़े थाना मार्ट थाना तहसील जिला मथुरा में हुई थी इसकी पहली शादी दूसरी शादी इसकी मांट की जिला मथुरा में हुई थीथी तीसरी शादी इसकी मांट के पास गांव नंद नगरिया में हुई थी और इसकी चौथी शादी गांव भगवानगढ़ी थाना नौझील तहसील मार्ट जिला मथुरा में हुई थी और अब इसकी शादी मथुरा के पास थाना फरह छोटी कोसी भैंसे के गांव माल में हुई है संतोष ठाकुर के साथ पिता हुकम सिंह माता हरदोई देवी गांव माल थाना फरह छोटी कोसी भैंसे के पास मथुरा यह औरत हर महीने हर साल शादी करती है और वहां से गहने रुपया चोरी करके भाग जाती है इसके पहले पति से तीन बच्चे भी हैं दो लड़की और एक लड़का जो उसने गांव भद्रवण भगौड़े मार्ट में शादी की थी यह अपनी 3 साल की बेटी को छोड़कर और 6 महीने की बेटी को छोड़कर भाग गई थी यह समझ में गंदगी फैला रही है इसने अब तक छह-सात लड़कों की जिंदगी खराब कर दी है और उनके परिवार वालों को भी यह लड़की लड़कों की जिंदगी खराब करती हुई घूम रही है और शादी कर रही है लगातार यह अब फिलहाल थाना फरह छोटी कोसी भैंसे के गांव माल में है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सभी मथुरा और मथुरा के पास छोटी कोसी भैंसे गांव माल मथुरा शौक जितने भी गांव हैं इस वीडियो को उस गांव में शेयर कर दो,♥️🙏🙏 ताकि ये औरत पकड़ी जाए किसी बेटे की जिंदगी बच सके 🙏🙏 इस वीडियो को पूरे मथुरा जिले में शेयर करें हर भाई बहन 🙏🙏 खासकर माल गांव छोटी कोसी भैंसे के आस पास के गांव में वीडियो शेयर करें 🙏🙏🙏🙏🙏2
- Morena me नया कलेक्टर आने से हुआ बदला आज की ताजा खबर1
- Post by Kattar Nishad raj1