Shuru
Apke Nagar Ki App…
RAVI sharma- reporter
More news from Satna and nearby areas
- सतना–रीवा: अब पीछे नहीं, आगे चलेंगे यह इलाका अब सीखने वाला नहीं, अब बनाने वाला है। देखते रहिए 🔥 #Satna #Rewa #YouthPower #SocialMedia #CreatorIndia1
- मथुरा हादसे की चश्मदीद ने बदला बयान, पहले प्रशासन की बताई थी नाकामी..अब सुनिए क्या कह रही है ? #Mathuranews #Mathuranews #shalinimishra1
- आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा दमोह जिले से आई तस्वीर1
- कभी आपने महसूस किया है कि बिना कुछ बोले ही किसी कमरे में घुसते ही मन बेचैन हो जाता है? विशेषज्ञों के अनुसार यह कोई भ्रम नहीं, बल्कि शरीर की प्राकृतिक प्रतिक्रिया है। सामने वाले की नकारात्मक या सकारात्मक ऊर्जा सीधे हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है। यही वजह है कि कुछ लोगों से मिलकर हम थक जाते हैं, जबकि कुछ के पास रहकर खुद को हल्का और प्रेरित महसूस करते हैं। #EnergyVibes #MindScience #MentalHealth #PositivePeople #EnergyDrain #LifeFacts #SelfGrowth #GoodVibesOnly1
- पन्ना जिले की ग्राम पंचायत बराछ के 200 से ढाई सौ लोग कलेक्टर पहुंचे जान अपनी बात रखी कहा कि हम लोग करीब 40 से 50 वर्षों से जग में निवास कर रहे हैं लेकिन हम लोगों के पास पत्ता नहीं है जमीन के उसे वजह से फॉरेस्ट विभाग के लोग और सरकारी जमीन राजस्व विभाग की भी है जिस वजह से हम लोगों का स्थाई घर नहीं है हम लोग कलेक्टर महोदय से खाने आए हैं कि उसे जगह के हम लोगों के नाम पत्ता दिए जाएं इसके बाद हम लोगों को एक अपना खुद का अच्छा पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास मिल जाए जगह सरकारी है और वनराज भूमि की है उसे वजह से हम लोगों का एक स्थान नहीं बन पा रहा जिस वजह से हम लोगों प्रधानमंत्री आवास का घर अभी तक 40 वर्षों से नहीं मिल पा रहा शासन से ही निवेदन है कि हम लोगों को पत्ता घर के दिए जाएं जिसे अपना हम परिवार एक जगह रह सके साथ में ग्राम पंचायत सरपंच भी आदिवासी ग्रामीणों के लिए पहुंचे4
- पन्ना गौरा बराछ खरीदी केंद्र में अव्यवस्था चरम पर, प्रबंधक की मनमानी जारी पन्ना जिले के पन्ना तहसील अंतर्गत सहकारी समिति गौरा बराछ खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्र में खरीदी व्यापारियों द्वारा स्वयं कराई जा रही है, जबकि समिति की ओर से मजदूर उपलब्ध ही नहीं कराए गए हैं। इससे संपूर्ण प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। किसानों के अनुसार जहाँ नियम अनुसार एक बोरी का वजन 40 किलो 7 600 ग्राम होना चाहिए, वहीं केंद्र में 41 .100 किलो तक का वजन लिया जा रहा है। यह अतिरिक्त वजन किसानों की उपज का सीधा नुकसान करा रहा है। हर किसानों से₹100 प्रति कुंटल के हिसाब से लिया जा रहा है अब देखना यह है किसने की सुनवाई होती है या केंद्र प्रबंधन की मनमानी चलती है2
- 🔴 जबलपुर में सराफा कारोबारी से बड़ी लूट दुकान बंद कर बेटे के साथ घर जाते वक्त हमला, जेवरात से भरे 3 बैग लूटे 📍 जबलपुर | पनागर थाना क्षेत्र जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ सराफा कारोबारी और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर जेवरात से भरे तीन बैग लूट लिए गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? पनागर मेन रोड स्थित भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील सोनी मंगलवार रात करीब 8 से 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से बेटे संभव सोनी के साथ घर जयप्रकाश नगर जा रहे थे। जैसे ही दोनों सड़क किनारे एक गली में मुड़े, तभी तीन बिना नंबर की बाइकों पर सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। --- 🔫 कट्टा अड़ाकर किया हमला बदमाशों ने पहले कट्टा तानकर पिता-पुत्र को रोका। व्यापारी द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने कट्टे की बट से सुनील सोनी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद चाकू से पिता और बेटे दोनों पर हमला किया गया। लहूलुहान हालत में दोनों को सड़क पर छोड़कर बदमाश सोने-चांदी के जेवरात से भरे तीन बैग लेकर फरार हो गए। --- 🚑 हालत गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। --- 👀 प्रत्यक्षदर्शी का बयान एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना से पहले 4 से 5 लोग तीन बाइकों के साथ करीब आधे घंटे तक सड़क पर खड़े थे। उन्हें अंदेशा नहीं हुआ कि वे किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। अचानक व्यापारी की “बचाओ-बचाओ” की आवाज सुनाई दी, और बदमाश कट्टे की बट से हमला करते नजर आए। --- 👮♂️ पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह और टीआई विपिन ताम्रकार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि पिता-पुत्र फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए लूटे गए जेवरात की कीमत का आकलन अभी नहीं हो सका है। --- ❓ उठते सवाल क्या सराफा कारोबारियों की सुरक्षा पर्याप्त है? बदमाशों को पहले से व्यापारी की जानकारी कैसे मिली? बिना नंबर की बाइक से आए आरोपी कब तक पकड़ में आएंगे? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- पिता को इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हुई बेटी, वीडियो वायरल || #Shorts सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपने पिता को अपने इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हो जाती है। बातचीत के दौरान बेटी की आंखों में डर और आंसू साफ नजर आते हैं, क्योंकि उसे पिता की प्रतिक्रिया का डर सताता है। वीडियो में आगे जो देखने को मिलता है, वह लोगों के दिल को छू लेता है। पिता गुस्सा करने की बजाय शांति से बेटी की बात सुनते हैं और उसे समझाते हुए भरोसा दिलाते हैं। यह वीडियो पिता-बेटी के मजबूत रिश्ते के साथ-साथ समाज में इंटरकास्ट रिश्तों को लेकर मौजूद दबाव और सोच को भी उजागर करता है। #InterCasteLove #FatherDaughterBond #ViralEmotionalVideo #LoveBeyondCaste #FamilySupport #BreakingSocialBarriers #EmotionalMoment #PositiveParenting #SocialChange #InspiringStory #Newsindia1st1
- *प्रेस विज्ञप्ति* *पन्ना पुलिस की सतर्कता से टली सुपारी किलिंग की घटना, शूटर सहित 03 आरोपी गिरफ्तार* *आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त 02 वाहन जप्त* *पन्ना , 16 दिसम्बर 2025 (मंगलवार)* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा थाना गुनौर क्षेत्र में हत्या की साजिश रच रहे 03 आरोपियों की योजना को समय रहते विफल करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 कार एवं नगद 3450 रूपये जप्त किये गये हैं । दिनांक 15.12.2025 को थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा गुनौर स्थित विद्युत कार्यालय के पास कुछ संदेही व्यक्ति एक बुलेरो वाहन में बैठे हैं, जो कस्बा के एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे हैं तथा उनके पास अवैध हथियार भी मौजूद हैं । थाना प्रभारी गुनौर द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, मुखबिर सूचना को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया । साथ ही पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को सक्रिय कर संदेहियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर विद्युत कार्यालय गुनौर के पास दबिश देकर एक बिना नम्बर की बुलेरो कार में 03 संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ एवं तलाशी ली गई, जिसमें उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल (माउजर जैसी), 03 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद किये गये । पूँछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि पुरानी बुराई को लेकर हम लोग कस्बा निवासी भूरा चंदेल की हत्या करने की योजना से एकत्रित हुए थे। आरोपियों के बताये अनुसार यह तथ्य सामने आया कि हत्या के लिये मामले में महिपाल सिंह चन्देल द्वारा 50 हजार रूपये की सुपारी तय की गई थी, जो मुकेश सिंह चंदेल के माध्यम से इद्दी उर्फ इदरीश को 5 हजार रूपये एडवांस दिये जा चुके थे । आरोपियों द्वारा विद्युत कार्यालय के पीछे बैठकर पूरी प्लानिंग की गई थी । पुलिस की त्वरित एवं सतर्क कार्यवाही से यह जघन्य अपराध घटित होने से पूर्व ही विफल हो गया । मामले में पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं एक अन्य आरोपी फरार है । पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना गुनौर में अप.क्र. 388/25 धारा 49 बी एन एस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है । *गिरफ्तार आरोपी* – 1. इद्दी उर्फ इदरीश उम्र 40 वर्ष, निवासी कटरा मोहल्ला, पन्ना 2. मुकेश सिंह चंदेल पिता सियाराम सिंह चंदेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी पटनाकला, थाना गुनौर 3. छोटू उर्फ इतेन्द्र सिंह चंदेल पिता महिपाल सिंह चंदेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी पटनाकला, थाना गुनौर *फरार आरोपी* - महिपाल सिंह चन्देल निवासी पटनाकला, थाना गुनौर *जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल (माउजर जैसी) तथा तीन जिंदा कारतूस कीमती करीब 5 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 02 वाहन (01 बुलेरो कार एवं 01 आई 10 कार) कीमती करीब 13 लाख रूपये एवं आरोपी के कब्जे से हत्या हेतु मिली एडवांस राशि में से 3450 रूपये नगद कुल मशरूका कीमती करीब 13 लाख 08 हजार 450 रूपये जप्त किये गये हैं । *सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, प्र.आर. मनीष कश्यप, यादवेन्द्र सिंह, आर. अमन, शिवेन्द्र, नीलेश, मुकेश , आर. चालक बृजेश एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।4